Nuksan Mein Kaun | नुक्सान में कौन?
Nuksan Mein Kaun | नुक्सान में कौन? : एक घुड़सवार के पास एक पालतू घोड़ा व एक बैल था। एक दिन जब उन्हें पता चला कि लड़ाई छिड़ गई है और सैनिक को जाना होगा, तो घोड़ा चिंता में पड़ गया। उसे अपने प्राणों की चिंता सताने लगी कि न जाने लड़ाई के मैदान में क्या होगा। उधर बैल अपने मालिक के जाने की खबर सुनकर बेहद खुश था। उसे आराम करने का मौका जो मिल जाना था।
लेकिन नियती को तो कुछ और ही मंजूर था। शत्रु सेना ने हथियार डाल दिए और सैनिक अपने घर लौट आया, कुछ और भी सैनिक साथ थे, जिनकी दावत का इंतजाम करना था। दावत में भुने मांस का भी प्रबंध करना था। अब आप स्वयं बताइए, कौन नुक्सान में रहा होगा? बैल तो । बेचारा दावत में काम आ ही गया।