Democracy Quotes in Hindi
Democracy Quotes in Hindi : प्रजातंत्र (लोकतंत्र) : लोकतंत्र आज की प्रजा के पास, आज की जनता के पास एक ऐसी शक्ति हैं जिसके द्वारा वो जिसे चाहे अपना प्रतिनिधि चुन सकता हैं. पहले के जमाने में राजा महाराजा की किसी राज्य के करता धर्ता हुआ करते थे. उनके द्वारा किसी भी मुद्दे पर लिया गया फैसला अंतिम होत्ता था और उस राज ठाट की ये कमजोरी थी की चाहे राजाओ अथवा शासको द्वारा कोई निर्णय गलत व अन्यायपूर्ण की क्यूँ ना होता था उसके आगे ही सभी को नतमस्तक होना पड़ता था.
Also Check : Friendship Quote in Hindi | दोस्ती के कोट्स का संग्रह
Democracy Quotes in Hindi : किसी किसी जगह में बुरे किस्मत द्वारा प्रजा को ऐसे राजा से पाला पड़ता था जो अत्यंत मुर्ख होते थे और उसकी मुर्खता का खामियाजा जनता को कई प्रकार के कष्टों को झेलकर चुकाना पड़ता था. परन्तु आज के समय में जो लोकतंत्र हैं जिसे की कई नामो से जाना जाता हैं जैसे प्रजातंत्र, संविधान, डेमोक्रेसी इसके द्वारा प्रजा उसी व्यक्ति को अपना प्रधान चुन सकती हैं
Also Check : Charity Quotes in Hindi | दान सम्बंधित कोट्स का संग्रह
Democracy Quotes in Hindi : जिसे उसे अपने अनुसार सही लगे. और यदि जो कोई व्यक्ति जनता को इस चीज़ का भरोसा दिला कर सरकार में सत्ता हासिल भी कर लेता हैं तो उसका शासन काल का भी एक निश्चित समय होता हैं जिसमे उसका अंतराल पूर्ण हो जाने के बाद जनता अपने मन चाहे अनुसार से जिसे चाहे उसे प्रधान बना सकती हैं.
Also Check : Sorry Quotes in Hindi | माफ़ी के कोट्स का संग्रह
Democracy Quotes in Hindi : इसकी ख़ास बात यह हैं की जनता के बीच में से ही कोई अगर जनता का विश्वास जीत कर और अपने देश के लिए कुछ करना चाहे तो वो भी कर सकता हैं यहाँ पर बिना किसी निष्पक्षता के एक काबिल व्यक्ति को वो अहोदा दिया जाता हैं जिससे की वो उस देश का भला कर सकते. जनता का पक्ष जिस तरफ अधिक होता हैं. वो ही सत्ता का मालिक होता हैं और प्रजा यानी जनता का नौकर.
यहाँ पर प्रजातंत्र सम्बंधित के Quotes का Collection हैं. उम्मीद करते हैं आपको पसंद आएगा.
धन्यवाद!
Also Check : Life Quotes in Hindi | जीवन पर उच्च विचारो के कोट्स का संग्रह
Democracy Quotes in Hindi
लोकतंत्र अर्थात् लोगों की, लोगों के लिए तथा लोगों के द्वारा चलाई जानेवाली सरकार। – लिंकन
लोकतंत्र सर्वसम्मति से माने गए सुझाव का वह केन्द्रबिंदु है, जिसे चारो तरफ से व्यक्तिगत मंतव्यों ने घेर रखा हो । –जेम्स कोनण्ट
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Worry Quotes in Hindi | चिंता मुक्ति के लिए कोट्स
लोकतंत्र स्वयं को अनुशासन में रखने की कला है, जिससे दूसरों को उसे अनुशासन में न रखना पड़े। –जोर्ज क्लेमेनशेन
एक स्वतंत्र राष्ट्र में प्रजातंत्र को कार्यरूप में परिणत करने के लिए पहली शर्त यह है कि उसके कानूनों का पालन हो, चाहे हम उन्हें पसंद करें या न करें। – डॉ. कैलासनाथ काटजू
Also Check : Character Quotes in Hindi | चरित्र सम्बंधित कोट्स हिंदी में
Democracy Quotes in Hindi
प्रत्येक व्यक्ति की अच्छाई ही प्रजातंत्रीय शासन की सफलता का मूल सिद्धांत है। – राजगोपालाचारी
प्रजातंत्र का अर्थ मैं यह समझता हूँ कि इसमें नीचे से नीचे और ऊँचे से ऊँचे आदमी को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले। –महात्मा गांधी
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Mistakes and Forgiveness Quotes in Hindi | गलती और माफ़ी के कोट्स का संग्रह
प्रजातंत्र का अपना संगठन और शासन होना चाहिए, परंतु व्यक्तिगत स्वतंत्रता ही उसके प्राण है। – सी. ई. ह्युजेज
प्रजातंत्र का स्नेह समानता का स्नेह है। – माण्टेस्क्यू
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Poverty Quotes in Hindi | गरीबी के कोट्स का संग्रह
प्रजातंत्र का यह अर्थ नहीं है कि जितने अच्छे तुम ही उतना ही अच्छा मैं हूँ, वरन् तुम उतने ही अच्छे हो जितना अच्छा मैं हूँ। – थेडोर पाकर
प्रजातंत्र ने साधारण श्रमिक की पहले से कहीं अधिक गौरव प्रदान किया है। – सिनेक्लेयर लुई
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Happiness Quotes in Hindi | प्रसन्नता (ख़ुशी) के कोट्स का संग्रह
वही राष्ट्र सच्चा लोकतन्त्रात्मक है, जो अपने कार्यों को बिना हस्तक्षेप के सुचारु और सक्रिय रूप से चलाता है। – महात्मा गांधी
लोकतंत्र इस धारणा पर आधारित है कि साधारण लोगों में असाधारण सम्भावनाएँ होती हैं। – हैरी एमर्सन फास्डिक
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Anger Quotes in Hindi | क्रोध के कोट्स का संग्रह
बहुमत ही लोकतंत्र की सच्ची कसौटी नहीं है। सच्चा लोकतंत्र लोगों की वृत्ति और अभिलाषाओं का प्रतिनिधित्व करनेवाले थोड़े व्यक्तियों से असंगत नहीं है। – महात्मा गांधी
प्रजातंत्रीय और तानाशाही शासन में अंतर नेताओं के अभाव में नहीं है, अपितु नेताओं को, बिना उनकी हत्या किये हुए बदल देने में है।
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Quotes on Problem in Hindi | कष्ट (दु:ख, पीड़ा, विपत्ति) पर कोट्स
शांतिपूर्वक सरकार बदल देने की शक्ति प्रजातंत्र की आवश्यक शर्त है। –लार्ड बिवरेज
Democracy Quotes in Hindi
Also Check : Poet and Poem Quotes in Hindi | कवि – कविता के कोट्स