विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi : आज विश्व स्वास्थ्य दिवस हैं. आज के दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए की रोज़ सुबह समय से उठेंगे. सही समय पर भोजन करेंगे. रोजाना व्यायाम करेंगे ओर सुख शांति से अपना जीवन व्यय करेंगे. एक अच्छा दिन तभी गुज़र सकता हैं जब हम मन व तन दोनों से स्वस्थ रहे. इंसान भले ही जितना भी पैसा कमा ले उसे एक स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती हैं एक सुंदर जीवन जीने के लिए. हम आशा करते हैं ये messages आपके लिए सहायक होंगे.

Also Check : Personality Development in Hindi 

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर वादा, स्वस्थ्य रहने का हो इरादा

 

स्वस्थ रहें हम सब, स्वच्छ रहें हम सब ।

 

‘हेल्थ इज वेल्थ’ अर्थात स्वास्थ्य ही पूंजी है

 

स्वास्थ्य का रखें पहले ध्यान, बाद ही में करें कोई अन्य काम ।

 

आज इस दिवस पर आप अपने लिए कुछ संकल्प लें ताकि जीवन भर आप स्वस्थ और मस्त बने रहें।

 

व्यायाम से स्वास्थ्य सुधरे, शरीर का ओज निखरे।

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

-सुबह जल्दी उठें, प्राणायाम करें।

Also Check : Easy Steps to Wake up early at 4:00 am

अच्छे स्वास्थ्य से ही जीवन, बीमारी से सब कुछ दुर्गम।

 

– तनाव मुक्त रहें, खूब हंसे और हंसाए।

 

कर्म है हर मनुष्य का कर्तव्य, स्वस्थ हो तभी प्राप्त करेगा लक्ष्य ।

 

– मुसीबतों का हिम्मत से सामना करें।

 

स्वस्थ रहे शरीर तो संभव है हर काम, स्वास्थ्य यदि साथ हो तो तय करे हर मुकाम ।

 

– खेलकूद में रूचि बढ़ाएं,फलों से दोस्ती करें।

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

योग प्राणायाम और ध्यान करे , रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़े।

 

-दूसरों की मदद करें यह मन को संतोष देगा।

Also Check : How to write Application and Letter

रोग का कारण अनियमित जीवन, जागरूक हों और लाएँ संतुलन ।

 

– खान-पान के प्रति लापरवाह ना रहें और ना ही आवश्यकता से अधिक आहार लें।

 

प्रतिदिन १० मिनट योग करें, रोग-दोष को दूर करें ।

 

– ईश्वर के प्रति आस्थावान रहें।

 

स्वास्थ्य के प्रति बनें जागरूक, सफल जीवन का रुख ।

 

– नहाना,खाना और सोना ये तीन काम हमेशा समय से करें।

 

स्वच्छता से स्वास्थ्य बनें, स्वास्थ्य से जीवन बने ।

Also Check : Samosa Recipe in Hindi | लज़ीज़ समोसे कैसे बनाए

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.