Wisdom Quotes in hindi | भलाई के कोट्स का संग्रह

Wisdom Quotes in hindi

Wisdom Quotes in hindi : भलाई : आज के इस कलयुग में अगर आपकी कोई भलाई करता हैं तो उसका आभार प्रकट करना मत भूलियेगा. क्युकी आज हर तरफ बुरी चीजों की हलचल मची हुई हैं, हर तरह किसी ना किसी विषय को लेकर हाहाकार व त्राहिमाम मचा हुआ हैं. ऐसे में यदि कोई आपकी निस्वार्थ्मन से आपकी सहायता करता हैं

 

Also Check : Bhavishy batane ki kla भविष्य बताने की कला

Wisdom Quotes in hindi

Wisdom Quotes in hindi : तो समझ जाइये की साक्षात् ईश्वर ने उसे भेजा हैं आपकी मदद करने के लिए और भले ही आप ऐसे व्यक्ति नहीं होंगे जो किसी से भी बात करता हैं या घुल मिल जाता हैं लेकिन जहाँ पर आप देखे की किसी को सहायता की जरुरत हैं वहां पर ना तो शर्माए और ना ही घबराए क्युकी जिसकी आप मदद करेंगे उसके मन में आपको लेकर अच्छा ही विचार आएगा.

Also Check : Achievement and Goal Quotes in Hindi | मुकाम हासिल करने के कोट्स

Wisdom Quotes in hindi : और साथ ही साथ जो सबसे महत्वपूर्ण बात हैं वो ये हैं की आप दुसरो को भी प्रेरित करेंगे आगे बढ़ने के लिए की वो जब भी किसी को किसी मुश्किल में देखगे जिसको देखकर वो समझ सकते हैं की हम इस चीज़ में इसकी मदद कर सकते हैं तो वो भी उस व्यक्ति की मदद करेंगे. यु तो हर कक्षा में बच्चो को ये चीज़ पढाई जाती हैं की हमे सैदेव दुसरो की मदद के लियी आगे आना चाहिए, दुसरो की सहायता करने के लिए सिर्फ इसलिए नहीं पीछे हट जाना चाहिए की उसमे आपको अपना कोई फायदा ना दिखे क्युकी यदि आप उसमे अपना मतलब देखेंगे तो वो चीज़ फिर स्वार्थ में आ जाती हैं. जो की मदद या सहायता करने के लिए बिलकूल उल्टा होता हैं.

Also Check : Patience Quotes in Hindi | धैर्यवान कोट्स की सूची

Wisdom Quotes in hindi

Wisdom Quotes in hindi : ऐसे में आप किसी की मदद तो कर देंगे लेकिन उसे कर के जो सच्ची संतुष्टि आपको मिलनी चाहिए वो आपको नहीं मिलेगी. इसलिए. निस्वार्थ्मन से दुसरो का भला करो. दुसरो की भलाई करो.
आशा करते हैं आपको ये छोटा सा हमारा लेख पसंद आएगा. निचे भलाई सम्बंधित quotes दिए गए हैं.
धन्यवाद!

Also Check : Badshah Akbar ka Mahabharat | बादशाह अकबर का महाभारत

Wisdom Quotes in hindi

 

भलाई

भलाई जितनी अधिक की जाती है, उतनी ही अधिक फैलती है। – मिल्टन

 

जो दूसरों की भलाई करता है, वह अपनी भलाई अपने-आप कर लेता है।

 

 

भलाई फल में नहीं, अपितु कर्म करने में ही है; क्योंकि शुभ कर्म करने का भाव ही अच्छा पुरस्कार है। –सेनेका

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Birbal aur uski Hatheli | बीरबल और उसकी हथेली

Wisdom Quotes in hindi

मनुष्य की भलाई करने के अलावा और अन्य किसी कर्म द्वारा मनुष्य भगवान के इतने समीप नहीं पहुँच सकता। –सिसिरो

 

जो भलाई में अतिशय लीन है, उसकी भला होने का समय नहीं मिलता। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Abdul Karim ke dayi Aankh | अब्दुल करीम की दाँई आँख

 

भलाई रह जाती है, इसके अतिरिक्त सब वस्तुएँ नष्ट हो जाती हैं। – जापानी कहावत

 

भलाई का मार्ग भय से पूर्ण है, परंतु परिणाम अत्युतम है। – दया सरस्वती

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Paach Prashn | पाँच प्रश्न

Wisdom Quotes in hindi

भलाई बुराई का अभाव नहीं है, अपितु उस पर विजय है। – सर अर्नेस्ट बोर्न

 

जो भलाई से प्रेम करता है वह देवताओं की पूजा करता है, आदरणीयों का सम्मान करता है और ईश्वर के पास रहता है। –एमर्सन

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Religious Quotes in Hindi | धर्म के कोट्स का संग्रह

 

भलाई करना कर्तव्य नहीं, आनंद है, क्योंकि वह तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख की वृद्धि करता है। –जरथुष्ट्र

 

 

क्या तुम चाहते हो कि मनुष्य तुम्हें भला कहें, तो तुम स्वयं को भला मत कहो । –पैस्कल

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : काले धन को सफ़ेद कैसे बनाये ?

Wisdom Quotes in hindi

दुर्जनों के साथ भलाई करना सज्जनों के साथ बुराई करने के समान है। –सादी

 

भलाई करना मनुष्य का सबसे शानदार कर्तव्य है। –सेफोक्लीज

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Birbal ki Kadi | बीरबल की कढ़ी

 

जैसे एक छोटे से दीप का प्रकाश बहुत दूर तक फैलता है, उसी तरह इस बुरी दुनिया में भलाई बहुत दूर तक चमकती है। –शेक्सपियर

 

भले आदमी की यही पहचान है कि वह यह न जाने कि दूसरों को हानि कैसे पहुँचाई जाती है। –साइरस

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Rich Quotes in Hindi | अमीरी कोट्स का संग्रह

 

पुष्प की सुगंध वायु की विपरीत कभी नहीं जाती परंतु मानव के सद्गुण की महक सब तरफ फैल जाती है। –चाणक्य

 

जो तोकी काँटा बुवै, ताहि बोव तू फूल। तोहिं फूल तो फूल है, बाकी है तिरसूल। –कबीर

 

Wisdom Quotes in hindi

Also Check : Friendship Quote in Hindi | दोस्ती के कोट्स का संग्रह

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.