Positive Quotes with Images
Positive Quotes with Images : जैसे ही आप हार मानने की सोचें, उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे। जब भी आपकी ज़िन्दगी में आपको लगे की आप हार रहे हैं आप और आगे चल कर कोई फायदा नहीं हैं. सब खत्म तो ये सोचियेगा की आपने अभी तक जो ये सफ़र तय किया था जिस वजह से तय किया था और जिस कारण आपके मन में इतना जोश था की आप इतना चल गए और बस पहुँचने ही वाले हो अपनी मंजिल तक क्या सिर्फ थोड़े देर की मानसिक थकान आपको अपनी ख्वाइश से ज्यादा ऊँची लगती हैं. नहीं ना तो कभी भी चाहे कुछ भी हो जाए किसी भी तरह की परेशानी का सामना आपको करना पड़ जाए. डरियेगा मत बीएस अपनी मजिल के फल के बारे में सोचियेगा की उसमे अब क्या कमी आ गयी हैं जो आप वो सब सोचने में अब आप सक्षम नहीं हैं. क्या वो मकसद आप जो पाना चाहते हैं क्या अब उतना कमजोर हो गया हैं या इतना व्यर्थ हो गया हैं की वो मकसद पाने पर आपको उतनी ख़ुशी नहीं होगी. इस बारे में सोचियेगा जब भी आप किसी भी सफ़र को बीच में सोचने की छोड़े भी तो क्यूँ अभी तक आप उसे अभी तक निभा रहे थे. और एक और बात जितना सफ़र आप वापस जाने में तय करेंगे उससे तो कम ही होगा आगे मजिल तक पहुँचने का सफर.
ऐसे ही सुंदर Positive Quotes with Images का संग्रह आपको यहाँ मिलेगा. इन्हें पढ़िए और हमे इनके बारे में अपने विचार बताइए. 🙂
Also Check : Life Quotes in Hindi





Also Check : Want To Know Why Your Life Sucks in Hindi




Also Check : A Story that will Change Your Life in Hindi






Also Check : One Herb that will Change Your Life for Forever
