Pita Ki Samajh | पिता की समझ
Pita Ki Samajh | पिता की समझ : एक किसान को जब लगा कि अब वह नहीं बचेगा तो उसने अपने लड़कों को बुलाकर कहा, “मैं तुम्हें सदा के लिए छोड़कर जा रहा हूं। लेकिन मरने से पहले मैं तुम लोगों को यह बताना चाहता हूं कि कुछ गहने मैंने अंगूरों के खेत में दबा छोड़े हैं। तुम उन्हें तलाश कर निकाल लेना। । कुछ ही दिनों बाद किसान मर गया। तब उसके लड़कों ने सोचा क्यों न वह दबा खजाना निकाल लिया जाए। फिर क्या था…उन्होंने अंगूर का खेत अच्छी तरह खोद डाला। लेकिन तब उन्हें बहुत निराशा हुई, जब उन्हें वहां खजाना तो दूर…खोटा सिक्का भी न मिला।
चूंकि खेत अच्छी तरह खुद चुका था, अतः फसल भी बेहद अच्छी हुई और आमदनी भी। तब उनकी समझ में आया कि उनका पिता किस गड़े हुए खजाने की बात कर रहा था।