बाल दिवस की ढेरो बधईयो का संग्रह | Children’s Day Wishes in Hindi
बाल दिवस की ढेरो बधईयो का संग्रह | Children’s Day Wishes in Hindi : बच्चो को उन्मुक्त रखना चाहिए जिससे वो किसी परेशानी में ना रहे, हमे बच्चो को कार्बन कॉपी नहीं बनानी चाहिए जिससे वे एक बेह्तर समाज का, भव्य समाज का सुंदर राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोगी हो सके. एक बालक अपने साथ कई सारे सपने संजो कर चलेगा तभी तो हमारा ये समाज उन्नति की ओर बढेगा.
Also Check : National Anthem in Hindi
चाचा का है जनमदिवस
सभी बाकछे आएँगे
चाचा जी के फूल गुलाब से
हम बचे समा सब महकाएँगे
हॅपी चिल्ड्रेन’स दे
Such A Treasure Your Precious Child Is Who Will Thrive On Every Hug And Kiss.
Hold Them Close And Sing Them Songs They Will Only Be A Child For So Long.
Happy Children’s Day.
Also Check : Short Stories in Hindi – चन्द्रमा की एक शरारती किरण
Children’s Day Wishes in Hindi
बच्चो जब भी बाहर जाओ,
सड़क के नियम सदा अपनाओ,
बाईं ओर सड़क के रहना,
किनारे और फुटपॅत पर चलना.
हरी बत्ती कहती, चलो
लाल कहती, तोड़ा रुक जाओ,
पीली कहे, रहना त्यार,
यही है सभी नियमों का साअर!!!
खुद रूठे, खुद मन जाये, फिर हमजोली बन जाये
झगड़ा जिसके साथ करें, अगले ही पल फिर बात करें
इनकी किसी से बैर नहीं, इनके लिये कोई ग़ैर नहीं
इनका भोलापन मिलता है, सबको बाँह पसारे बच्चे मन के सच्चे……..
बाल दिवस की बधाई हो !!!!!
चाचजी का है ज़न्म्डिवस
सभी बाकछे आएँगे
चाचा जी के फूल गुलाब से
हम बाकछे सब समा महकाएँगे
बाल दिवस मुबारक-
Children’s Day Wishes in Hindi
Also Check :Gajar ka Halwa Recipe in Hindi | Carrot Pudding Recipe
Happy Children’s Day Teacher Aaj Hum Khoob Mauj Udayenge, Saal Bhar To Aapki Hamne Suni Aaj Hum Baatein Aapko Apni Batayenge
हमारे बचपन के वो दिन,
मैं बहुत याद करता हो उन्हे,
बचपन बहुत जल्दी बीट जाता है,
जब तक हम एहसास होता है वो अतीत बन जाता है,
यह दिन कभी ना भूलना,
और अपनी पूरी ज़िंदगी 1 बचे की तरह बीतना…
हॅपी चिल्ड्रन्स दे.
तन कोमल मन सुन्दर हैं बच्चे बड़ों से बेहतर
इनमें छूत और छात नहीं, झूठी जात और पात नहीं
भाषा की तक़रार नहीं, मज़हब की दीवार नहीं
इनकी नज़रों में एक हैं, मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे
बाल दिवस की बधाई हो !!!!!
Children’s Day Wishes in Hindi
मेडम आज ना डांटना हुमकोआज हम खेले गाएँगे,
साल भर हुँने किया इंतेज़ारआज हम बाल दिवस मनाएँगे!
Also Check :Jaundice in Hindi
Is Din Har Ek Baap Ko Apne Bache Ki Yaad Aati Hai. Aur Isliye Mujhe Bhi Tumhari Yaad Aai. Ab Yeh Message Mujhe Vapis Bej Kar Apne Baap Ke Sath Batmeeze Mat Krna
Children’s Day Wishes in Hindi
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
मोज मस्ती में बलखाना!
इन्ससान जब तक बच्चा है, तब तक समझ का कच्चा है
ज्यों ज्यों उसकी उमर बढ़े, मन पर झूठ क मैल चढ़े
क्रोध बढ़े, नफ़रत घेरे, लालच की आदत घेरे
बचपन इन पापों से हटकर अपनी उमर गुज़ारे
बाल दिवस की बधाई हो !!!!!
वो माँ की ममता, वो पापा का दुलार,
भुलाए ना भूले, वो सावन की फुहार!
मुश्किल है इसको भुलाना…..
वो कागज की नाव बनाना
वो बारिश में खुद को भीगना!
वो झूले झुलना और मुस्काना,
वो पतंगों का उड़ना उड़ना!
मुश्किल है इसको भुलाना…..
Children’s Day Wishes in Hindi
Ek Bachpan Ka Zamana Tha, Hota Jb Khushiyon Ka Khazana Tha; Chahat Hoti Chand Ko Paane Ki Thi, Par Dil To Teetli Ka Diwana Tha.
Also Check : ज़्यादातर लोग इतने आलसी होते हैं कि अमीर नहीं बन सकते।