Whatsapp status in Hindi

Whatsapp status in Hindi : गजब के व्ट्सएप स्टेटस का एक संग्रह लेकर हम आपके सामने उपस्थित हुवे हैं. उम्मीद करते हैं आप इन्हें पसंद करेंगे. अपने प्रियजनों में इन्हें बांटिये और खुश सबको खुश रखिये और खुद भी खुश रहिये.

Also Check : Durga chalisa in Hindi | श्री दुर्गा चालीसा

Whatsapp status in Hindi : whatsapp आजकल के जमाने की नयी चिठ्ठी बन गया हैं जिसे लगभग हर कोई यूज़ कर रहा हैं. इससे थोड़े से पीछे टाइम में देखे तो हम पाएंगे की जो भी नए नए apps आते थे या फिर कोई भी ऐसी तकनीक आती थी जो केवल फ़ोन के अंदर तक ही सीमित हो तो घर का कोई भी बड़ा उसको करने में रूचि कम ही रखता था या उन्हें वो बेफ़िज़ूल की चीज़े लगती थी लेकिन अब क्या बड़ा – क्या छोटा सभी whatsapp में लगे हैं. वैसे वास्तव में ये लोगो की जरुरत का एक हिस्सा बन गया हैं क्युकी चिट्ठियों का जमाना तो पहले से भी था लेकिन बहुत ज्यादा समय लगने के कारण लोगो को चिट्ठीयां भजने व लेने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ता था कभी कभी तो कोई जरुरी काम भी इसी चक्कर में खराब हो जाता था. लेकिन ये विज्ञान की ही एक तकनीक का कमाल हैं जो आज 1 सेकंड से भी कम समय लगा कर हम अपना मेसेज दुसरे को भेज सकते हैं.

Also Check : Real Stories in Hindi – शेर करे देर

Whatsapp status in Hindi : लेकिन यही नहीं whatsapp तो फ़ोन का एक ऐसा application हैं जिसमे कम समय लगने के साथ – साथ काफी और बहुत सारे गुण भी मौजूद हैं जैसे अगर हम किसी का last seen देखना चाहते हैं तब भी whatsapp हमे उनका last seen दिखा देता हैं की दूसरा user कब last टाइम online आया था. ऐसे में अगर कोई अपना आपसे झूठ बोल रहा हो तो आप उनका ये झूठ झट से पकड़ सकते हैं हां बशर्ते उन्होंने अपना last seen Hide ना किया हो. last seen hide करना भी whatsapp की ही एक विशेषता हैं जिसमे की आप अपने account की setting में जाकर के जो चाहे changes अपनी मर्ज़ी के हिसाब से कर सकते हैं लेकिन last seen का एक loss भी हैं अगर आप ने अपने खुद का last seen hide किया हैं तो आप किसी दुसरे user का last seen भी नहीं देख सकते उसे देखने के लिए आपको अपना last seen nobody से हटा कर my contact या everyone करना होगा.

Also Check : Hanuman chalisa lyrics in Hindi | हनुमान चालीसा के लिरिक्रस (गीतिकाव्य)

Whatsapp status in Hindi : जैसे की whatsapp में last seen और last seen hide करने का option हैं वैसे ही इसमें कई मजेदार मजेदार किस्म के  और भी बहुत सारे features हैं जैसे की अगर आप अपना status किसी के साथ share नहीं करना चाहते तो Account की settings में जाकर आपको अपने status पर click करना हैं उसमे वो आपको तीन option दिखेगा nobody, my contact एंड everyone. nobody में आपका status किसी को नहीं दिखेगा आपके अलावा. और my Contact में केवल उन लोगो को आपका status दिखेगा जिनको आपने अपनी Contact List में save किया हैं और everyone में वो सभी लोग जिन्होंने आपका number save किया हैं उन सभी को आपका status दीखता हैं यही चीज़ ठीक Dp यानी की display picture के साथ भी होती हैं जो आपने अपने whatsapp में लगाई होगी. इसमें एक block का option भी होता हैं जैसे की अगर आप किसी को नहीं चाहते की वो आपको online देखे, आपकी dp देखे, आपका status देखे या आपको message भी करे तब भी आप इस block के option को उसे कर सकते हैं.

Also Check : Benefits of Laughter in Hindi – खुलकर हंसिये, स्वस्थ रहिये

Whatsapp status in Hindi : whatsapp में दुसरो की dp देखने क लिए उनकी dp में tap कीजिये यानि की छुइए तो आपके सामने उनकी dp का option उनके status का option और आपकी chat list का option खुल जाएगा. अगर chat list में जा कर भी आप उनके नाम पर जाकर tap करते हैं तब भी आपको उनकी dp खुल कर दिख जाएगी इसके अलावा अगर आप chat list में ही ऊपर calling के option को tap करे तो आप उनसे whatsapp में calling के feature के कारण बात भी कर सकते हैं वो भी बिना कोई पैसो का charge लगे.

Also Check : History of Taj Mahal in Hindi | ताजमहल का इतिहास


Whatsapp status in Hindi : अगर आपको whatsapp से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो आप हमसे share कर सकते हैं comment सेक्शन में जा कर. इसके अलावा अगर आप को किसी भी प्रकार का कोई भी status आप अपने whatsapp में डालना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक पूरा का पूरा collection लेकर हाज़िर हुवे हैं. हमारी पूरी कोशिश हैं आपको ये collection पसंद आएगा ये संग्रह हमने बहुत सी साइट्स का अच्छा डाटा इक्कठा करके और बहुत ढूंढ के आपके लिए निकाला हैं लेकिन फिर भी अगर किसी भी प्रकार की कोई भी कमी आपको दिखाई पड़ती हैं तो हमे जरुर जरुर सूचित कीजिये
धन्यवाद!

Also Check : Flowers name in Hindi | फूलों का नाम

Whatsapp status in Hindi

हम से उलझने से पहले हमारा इतिहास जान लेना.. सीधा चेहरा इतिहास
गहरा..

 

ऐ कान्हा, आँसु इतने मंहगे कर दे, की किसी की आखो मे, आ ना सके…
और हंसी इतनी सस्ती कर दे, की हर किसी के, होंठो पर हर समय, रह
सके..

 

शान‬ से ‪जीने‬ का ‪‎शौंक है , वो तो हम ‪‎जियेंगे बस ‪तूँ ‬अपने ‪आप‬ को ‪‎संभाल‬
हम तो ‪यूहीँ ‬‪चमकते‬ रहेंगे
साँवरिया …….कुछ तो हिसाब करो हमसे ……..इतनी मोहब्बत कौन
उधार देता है …….

 

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,जिंदगी को बदलने के लिये एक
स्टेटस काफी है..!!

 

राधा नाम अति मीठा लागे..राधा नाम में जिया करूँ प्रीत बढे श्याम संग, में
श्यामाश्याम को निहारा करूँ

 

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ । किस्मत की रोटी तो कुत्तों
को भी नसीब हो जाती है

 

राधा रानी जी…बस इतनी सी आरज़ू है मेरी…कि आपके चरणों में ज़िन्दगी
की शाम हो …राधे राधे

 

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा… सब को ATTITUDE का शौक है….
मुझे ATTITUDE तोडने का…

 

 

किसी का हाथ थाम कर छोरना नहीं,
वादा किसी से करो तो तोरना नहीं,
कोई अगर तोर दे दिल आप का,
तो बिना हाथ पैर तोडे उसे छोरना नहीं…

 

 

मैं हूँ bindaas क्योंकि मेरे इरादे हैं High Class

 

मेरी यादो की शुरुआत ही तुमसे होती है दोस्तों … तूम ये न कहा करो की
मुझे दुआओ में याद रखना…

 

 

अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और
अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये

 

 

ना मिलना , ना कॉल , ना SMS मुझे तुम्हारी चिंता हो रही है . क्या
हुआ ? चिड़ियाघर वालों ने दुबारा पकड़ लिया क्या ?.

 

 

ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी … पर मुझे गिराने में
कई लोग बार – बार गिरे…

 

 

कमाल है ना!
आँखे तालाब नहीं, फिर भी, भर आती है!
दुश्मनी बीज नही, फिर भी, बोयी जाती है!
होठ कपड़ा नही, फिर भी, सिल जाते है!
किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रुठ जाती है!
बुद्वि लोहा नही, फिर भी, जंग लग जाती है!
आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी, घायल हो जाता है!
और,इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है!…..

 

हम जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते हैं

 

 

देश के सारे बाप जो आज तक अपने बच्चों को सलाह देते थे कि कुछ
बनना है तो पढ़ो लिखो… वो सब आज शर्मिंदा है और अपने बच्चो से
आँखें नहीं मिला पा रहे … क्यूंकि लालू से सिद्ध कर दिया अगर बाप में
दम है तो कोई बच्चा नालायक नहीं होता।

 

 

आतंकवादियों अब तुम्हे जन्नत जाने के लिए हिंदुस्तान आने की ज़रूरत
नहीं …. भारतीय सेना ने home delivery शुरू कर दी है।
जय हिन्द

Whatsapp status in Hindi

 

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं

 

 

हमारे जवान सिर्फ 2km तक अंदर गए और दहशत 200 km तक
अंदर गयी …..jai hind ….

 

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र; खुदा ने मरना हराम किया, लोगों
ने जीना!

 

 

निगाहों में मंज़िल थी… गिरे और गिर कर संभलते रहे… हवाओं ने तो
बहुत कोशिश की… मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे??

 

 

पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती। शायद इसीलिए किसी बाप से
हंसकर बेटी की, विदाई नही होती।।

 

 

style में DASHING , जिगर में DARING , दिल में
CARING , बस अब लड़की चाहिए जो कर सके हम से
MATCHING

 

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की
कोशिश नहीं की

 

 

दो चार नहीं…मुझे सिर्फ एक दिखा दो…? वो शख्स…जो अन्दर भी बाहर
जैसा हो… !??

Whatsapp status in Hindi

 

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना

 

 

अपनी औकात में रहना ? सीख बेटा… वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते
है,? वो श्मशान में भटकते है

 

 

करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन , बस ये वफादारी की आदत छूट
जाने दो

 

 

लोग बदलते नहीं है जनाब !!! ” बेनक़ाब ” होते हैं।

 

 

जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये

 

 

भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है लेकिन ?मजा तब है
जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये?

 

 

बुरा वक्त तो सबका आता है, इसमें कोई बिखर जाता है और कोई निखर
जाता है .

 

ताश में जोकर ? ओर चाहत ? की ठोकर, अकसर बाजी घूमा देते हैं
???

 

 

प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है

 

 

इतने ?भी ‪प्यारे‬ नही हो ‪तुम‬? बस मेरी ‪चाहत‬ ने तुम्हे ‪सर पर चढा रखा‬ है

 

 

अब हैरान नही होता अगर किसी का दिल टुटजाये.. अब तो चौक जाता हुँ
किसी के प्यार कि कामयाबी पर…

 

 

चूक जाये वो वार कैसा…जीत कर हार जाये वो खिलाडी कैसा …और अपनी बात लोगो तक ना पहुँचा सके वो शायर कैसा

 

 

ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को…बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं….!!

 

 

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते????… पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते..

 

 

हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है , लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।

 

 

लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है…

 

 

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही, बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है…!!

 

मर्द का जिगरा बड़ा होना चाहिए… मूछे तो बिलियों की भी बड़ी होती है

 

 

अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी …. लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ
नहीं।

 

Whatsapp status in Hindi

अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों, ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते…..!!

 

चेहरे बदल-बदल कर मिलते है लोग मुझसे…. इतना बुरा सुलूक क्यूँ मेरी सादगी के साथ

 

 

मेरे पास जुनून है …. तभी तो तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है
मुझे हमदर्दी नहीं, थोडा सा अपनापन चाहिए दरसल खो सा गया हूँ …. अपनो की ही भीड में ????

 

 

अपना ?तो कोई दोस्त नही ? है, सब साले ? कलेजे ❤ के टुकडे है ।। ??

 

 

रूठे हुओ को मनाना और गैरो को हसाना हमे पसंद नही

 

 

दुनिया ? में सबसे ? ज्यादा वजनदार ☝खाली जेब ☹ होती है, चलना मुश्किल ?हो जाता है

 

 

हम खुद को इतना बदल देंगे एक दिन.. कि लोग तरस जायेंगे ? हमें पहले की तरह देखने के लिए.!

 

सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी..

 

 

वक्त निकाल कर अपनों से मिल लिया करो, अगर अपने ही ना होंगे तो, क्या करोगे वक्त का ???

 

 

कहाँ मिलता है कोई समझने वाला , सब समझा कर चले जाते हैं।

 

 

ना gaadi?… ना bullet? … ना ही रखे हथियार ? … एक
है सीने में जिगरा ? और दुसरे ✌ जिगरी ?yaar ?

 

 

आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर……अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।

 

 

जो आपकी ख़ुशी के लिए हार मान ले … आप उसे से कभी जीत नहीं
सकते ??

 

 

झुको उतना ही जितना सही हो, बेवजह झुकना दुसरे के एहम को केवल बढ़ावा देता है।

 

 

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले …… पर BABY मेरे STATUS के
लाखो दिवाने

 

 

ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ , बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है।

 

 

कदर करने वाले लोगों को …. हमेशा बेकदर लोग ही मिलते हैं। ? ?

 

सादगी अगर हो लफ़्हज़ों में तो “इज़्ज़त ” बेपनाह और “बेमिसाल ”
दोस्त मिल ही जाते हैं।

 

 

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt
लगायी जा सकती है

 

 

ज़ख़्म तो बहुत है बिना दाग के , जो ज़ख़्म दिल पर हो उसका दाग कैसा

 

 

अपने खिलाफ बातों को अक्सर मैं ख़ामोशी से सुनता हूँ क्योकि जवाब देने का हक़.. मैंने वक़्त को दे रखा है

 

बहुत ख़ास थे कभी हम किसी की नज़रों में … मगर नज़रों के तकाज़े
बदलने में देर ही कितनी लगती है।

 

 

जो मेरे से जले … ज़रा साइड से चले ..

 

 

तेरी याद से ही शुरू होती है मेरी हर सुबह..

 

आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए, बल्कि आदमी ? का जमीर होना
चाहिए ।।

 

 

तज़ुर्बा है मेरा…. मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,संगमरमर पर तो हमने …..पाँव फिसलते देखे हैं…!

Whatsapp status in Hindi

 

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा… सब को ATTITUDE का शौक है….
मुझे ATTITUDE तोडने का…

 

 

ये मत कहो ख़ुदा से मेरी मुश्किले बड़ी हैं, ये मुश्किलों से कह दो मेरा ख़ुदा बड़ा है।।।।

 

 

भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम – इंसान को जीवन में बहुत कुछ
सिखा जाता है॥

 

 

यूँ गुमसुम मत बैठो ..पराये लगते हो,,,मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो…..

 

 

“लफ्ज् दिल से निकलते हैं दिमाग से तो मतलब निकलते है.”

 

 

राहें‬ बदले, या बदले वक्त‬ , हम तो अपनी मँजिल पायेंगे‬, जो समझते है खुद को ‪‎बादशाह‬, एक दिन उसे अपने ‪दरबार‬ में ‪जरूर नचायेंगे‬

 

 

मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो वरना,जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी

Whatsapp status in Hindi

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

3 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago