True Love Stories to Read
True Love Stories to Read : सच्ची प्रेम कहानिया हिंदी में : कहानियाँ होती क्या हैं? – सच्ची प्रेम कहानियो का यदि आप परिचय जानना चाहते हैं तो इससे पहले जरुरत हैं ये जाने की कहानियाँ होती क्या हैं ?असल में वो सच की ही तो एक झलक मात्र होती हैं जो सच्ची जिंदगियो से उठ कर कुछ अलग खुद में समेटे हुवे कहानियो का रूप ले लेती हैं और सच्ची प्रेम कहानियाँ बन कर सभी की जुबानो पर हीर – राँझा, लैला – मजनू, सोनी – महिवाल या रोमियो – जूलियट बनकर उजागर होती हैं.
Also Check : Mothers Day Story in Hindi
True Love Stories to Read : अंजलि छत से कपडे समेट कर नीचे ला रही थी. क्यूंकि बाहर बारिश की बूंदा बांदी शुरू हो गयी थी. इतने में उसने बाहर से दरवाज़े की घंटी की आवाज़ सुनी. उसने जैसे ही दरवाज़ा खोला सामने एक छोटा सा प्यारा सा लड़का हाथ में आइस – क्रीम लिए खड़ा था. वो जैसे ही उस छोटे से बच्चे के गाल खिंच कर “हेल्लो बेटा” कहने ही वाली थी इतने में बच्चे ने जल्दी से अंजलि के हाथ में आइस – क्रीम थमा दी और वहां से भाग गया. जैसे ही वो बच्चा वहां से भगा अंजलि के फ़ोन की बैल बजी. उसने दरवाज़ा बंद किया और अपना फ़ोन उठाया. दूसरी तरफ से शुभम ने फ़ोन किया था.
Also Check : A Story that will Change Your Life in Hindi
True Love Stories to Read
अंजलि : हाय शुभम! कैसे हो? क्या चल रहा हैं?
शुभम : कुछ नहीं. लेकिन सबसे पहले जो तुम्हारा हाथ में आइस – क्रीम हैं उसे खत्म करो.
अंजलि :ओह! अच्छा तो ये तुम्हारा प्लान था. (चौंक कर मुस्कुराते हुवे)
शुभम : अररे! वो सब छोड़ो तुम. आइस – क्रीम खाओ जल्दी से, वरना पिघल जाएगी.
Also Check : Nirma Success Story of Karasanbhai Patel
True Love Stories to Read
अंजलि : लेकिन मेरा मन ही नहीं हैं अभी खाने का.
शुभम : ये तुम्हारे लिए थोड़ी ना भेजी हैं मैंने. ये तो मेरे बेबी के लिए हैं. उसे भूख लगी हैं. उसे आइस – क्रीम खानी हैं.
अंजलि : अच्छा जी! तुम्हे कैसे पता?
शुभम : मैं उसे अच्छे से जानता हूँ. वो बिलकुल अपनी माँ पर गयी हैं. उसकी माँ को भी बारिश में आइस – क्रीम खाना बहुत पसंद हैं. तो अब बहुत हो गयी बाते, अब जल्दी से खाओ प्लीज!
Also Check : History of Computer in Hindi
True Love Stories to Read
जैसे ही शुभम ने फ़ोन कटा, अंजलि के प्यारे से होठो की मुस्कान उस मीठी सी आइस – क्रीम के साथ मिल गयी.
Also Check : Thought of the Day Hindi and English