लालची चूहा
The Greedy Mouse : Hindi Short Stories for Kids
Hindi Short Stories for Kids : एक चूहे ने एक खाने से भरी टोकरी देखी. वह उसे खाना चाहता था. इसलिए उसने टोकरी में एक छोटा hole(छेद) बनाया. उस छेद में से होता हुआ वह टोकरी के अंदर पहुँच गया. उसने खूब पेट भर कर खाना खाया. वह बहुत ही खुश हुआ.
अब वह वहाँ से बाहर आना चाहता था. उसने उस छोटे से hole में से निकालने की बहुत कोशिश की पर उसका पेट फूला होने के कारण वह बाहर नहीं आ सका. उसने दुबारा कोशिश की पर फिर से असफल रहा.
चूहा ने रोना शुरू कर दिया. एक खरगोश वहाँ से गुजर रहा था. उसने चूहे के रोने की आवाज़ सुनी और पूछा, “तुम रो क्यूँ रहे हो मेरे दोस्त?”
चूहे ने बताया, “मैने एक छोटा hole बनाया था इस टोकरी मे आने के लिए. लेकिन अब मैं इस hole से वापस नहीं आ पा रहा हूँ.”
खरगोश ने कहा, ” वह इसलिए क्यूंकी तुमने बहुत ज़्यादा खा लिया है. जब तक तुम्हारा पेट वापिस अंदर नहीं चला जाता तब तक इंतज़ार करो.” खरगोश हंसता हुआ वहाँ से चला गया.
थोड़ी देर बाद चूहे को वहीं नींद आ गयी. अगली सुबह उसका पेट अंदर हो गया. लेकिन चूहा फिर से खाना चाहता था. इसलिए उसने फिर से खूब खाया. उसका पेट फिर से बाहर आ गया. उसने सोचा, “अब मैं कल इसमे से निकलूंगा.”
उसी वक़्त एक बिल्ली वहाँ पहुँची. उसे टोकरी में से चूहे की गंध मिली. उसने चूहे को पकड़ लिया और उसे खा गयी.
Moral of the Story : लालच करने वाला एक दिन बड़ी मुसीबत में फँस जाता है. इसलिए तो कहते है, लालच बुरी बला है.
mazedaar kahani
हमे ख़ुशी हैं आपको ये कहानी पसंद आई… 🙂
mzaa aa gyaa….