Pic of Good Morning Wishes
Pic of Good Morning Wishes : यहाँ आपको बहुत सुंदर संग्रह मिलने वाला हैं Good Morning Wishes का हम पूरी आशा करते हैं की आप इसे पसंद करेंगे और साथ ही आपके लिए एक tip भी हमारे पास मौजूद हैं. इन्हें पढ़िए और हमे अपने विचार बताइए इस पर : my dear friends जब तक आप कुरता पजामा में हो या जब तक आप कच्छे और बनियान में हो तब तक ही original हो, जिस moment आप dress up हो गए, बालो पर gel लग गया, perfume sprinkle हो गया, jewellery पहन ली, shoes पहन लिए तब आप original नहीं रहे तब आपके नए रूप ने आपको vast कर लिया. वो रूप जो लोग देखना पसंद करते हैं जिसके साथ लोग deal करना चाहते हैं और शाम को जब आप घर वापिस आते हैं, shoes खोलते हैं, tie निकालते हैं, blazer निकाल देते हैं. कच्छे बनियान में वापस आ जाते हैं, पजामा कुरता पहन लेते हैं तो लगता हैं ना जन्नत मिल गयी एक अपनेपन का एहसास होता हैं. इस एहसास को आप सुबह जल्दी उठकर और लम्बा कर सकते हैं. कोई देखने वाला नहीं, किसी को impress नहीं करना, no meetings, no vists उठने पर तैयार होने के बीच का ज्यादा time मिलेगा, उस original इंसान को realise तो करो उसे feel तो करो, अपने साथ अपने carrier के साथ, अपने future के साथ और प्यार बढेगा, अगर पहली बार जल्दी उठाना हैं तो आपको लगेगा आज रात जल्दी so जाए ताकि कल जल्दी उठ पाएं लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा. पहले आप जल्दी उठो और रात को आपको जल्दी नींद आ ही जाएगी और जैसे हम कहते हैं पहली बार कोई भी काम मुश्किल होता हैं उसके बाद वो आसान हो जाता हैं फिर और आसान हो जाता हैं फिर और आसान हो जाता हैं और फिर बन जाती हैं आपकी habbit आदत so जल्दी उठो और कामयाब हो जाओ.
यह भी पढ़े: Good Morning Images in Hindi





Also Check : Good Morning Marathi SMS




Also Check : Cute Good Morning Wishes




Also Check : Slogan in Hindi on Corruption



Also Check : Slogan on Corruption in Hindi




Also Check : Slogans in Hindi on Corruption

