National Anthem of India in Hindi
National Anthem of India in Hindi : यु तो भारत में बनने वाले ऐसे बहुत से महानतम गीत हैं जिन्हें जब जब सुनो तो वो हमारे रोंगटे खड़े कर देने के लिए पर्याप्त होत्ते हैं. हम सभी अपने देश की देशभक्ति में हर देश से आगे हैं. हमसे ज्यादा देशभक्त कही पैदा नहीं हुवे और ना ही होंगे. किसी भी क्षेत्र में जब यहाँ की धरती आगे निकलती हैं तब गर्व से सभी भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाता हैं, कही पर कोई भारतीय ऐसा काम कर देता हैं जो किसी ने आज तक नही किया तब भी गौरवानित महसूस करते हैं जैसे हमने खुद कुछ कर दिखाया हैं. बाहर की दुनिया में एक – एक भारतीय के किसी भी कारनामे को करते हुवे वो सभी अपने देश को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं की हम भारतीय कैसे हैं.
Also Check : Importance of Water in Hindi
हमे गर्व होना चाहिए की हमने इस भूमि पर जन्म लिया जिसने हमे हैं इतना सबकुछ दिया, क्यूँ हम खुद की कमियों के पीछे इस भारत देश को हैं कोसते जब की कमियाँ छिपी हुई हैं हमारे अंदर ना की भारत देश में. इतने महान वीरो को इस देश की धरती में जन्म लिया हैं की जितनो की गिनती की जाए उतना कम हैं. कई शहीद भाई हमारे ऐसे भी हैं जिनका हम नाम भले ही ना जानते हो लेकिन काम जानते हैं और आज उन्ही की वजह से हम ये साँसे ले रहे हैं. जिसकी वजह से हम यहाँ बैठ कर ये लिख पा रहे हैं और आप वहां बैठ कर ये पढ़ पा रहे हैं.
Also Check : Benefits of Drinking Warm Water in Hindi
यहाँ आज हम उन वीरो को सलाम करते हैं और साथ ही आपके लिए लेकर आएं हैं भारत के संविधान से मान्यता प्राप्त. गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया भारत का राष्ट्र गान. जो की नीचे दिया गया हैं. 🙂
Also Check : Nirma Success Story of Karasanbhai Patel
Jan Gan Man Lyrics in Hindi
जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता पुंजाब सिंध गुजरात मराठा द्रविड़ उत्कल बंग विंध्य हिमांचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग तव शुभ नामे जागे तव शुभ आशिष मांगे गाये तव जय गाठा जन गण मंगल दायक जय हे भारत भाग्य विधाता जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे
Jan Gan Man Lyrics in Roman
jan gaN man adhinaayak jay he
bhaarat bhaagy vidhaataa
pu.njaab si.ndh gujaraat maraaThaa
dravi.D utkal ba.ng
vi.ndhy himaa.nchal yamunaa ga.ngaa
uchchhal jaladhi tara.ng
tav shubh naame jaage
tav shubh aashiSh maa.nge
gaaye tav jay gaaThaa
jan gaN ma.ngal daayak jay he
bhaarat bhaagy vidhaataa
jay he jay he jay he
jay jay jay jay he
Also Check : National Anthem in Hindi
Also Check : Child Labour in India Posters
Also Check : About India in Hindi
Also Check : Posters of Child Labour Posters Related to Child Labour