Mothers Day Quotes in Hindi
Mothers Day Quotes in Hindi : माँ एक ऐसा शब्द है जिसमे पूरी दुनिया नज़र आती है। दुनिया में अक्सर चेहरा देख के प्यार किया जाता है लेकिन माँ का ही एक ऐसा प्यार है जो बिना चेहरा देखे शुरू होता है। आपके जन्म से पहले ही माँ है जो आपसे निःस्वार्थ प्रेम करने लगती है।
इसीलिए आज हम लेकर आये है मदर्स डे कोट्स (Mothers Day Quotes in Hindi) आपके लिए जो आपकी मदद करेंगे मदर्स डे (Mothers Day) पर अपने दिल की बात कहने में।
Also Check : Books Quotes in Hindi | पुस्तकों के कोट्स का संग्रह

ऐसा कहा जाता है कि खुदा हर जगह मौजूद नहीं रह सकता इसलिए उसने माँ बनाई लेकिन आगे की कहानी किसी ने नहीं सुनाई , आज मैं सुनाता हूँ
ऐसा नहीं है की माँ को बनाकर खुदा ने कोई जश्न मनाया ,
बल्कि सच तो ये है की वो बहुत पछताया ,
कब उसका एक एक जादू किसी और ने चुरा लिया ,
वो जान भी नहीं पाया ,
खुदा का काम था मोहब्बत , वो माँ करने लगी ,
खुदा का काम था हिफाज़त ,वो माँ करने लगी ,
खुदा का काम था बरगत , वो भी माँ करने लगी ,
देखते ही देखते उसकी आँखों के सामने कोई और पर्वतदिगार हो गया ,
वो बहुत मायूस हुआ बहुत पछताया ,
क्योकि माँ को बनाकर खुदा बेरोज़गार हो गया।
Mothers Day Quotes in Hindi
Mothers Day Quotes in Hindi | मातृ दिवस पर खूबसूरत कोट्स

मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए
“माँ” मुझे तेरे आँचल की छांव चाहिए
Happy Mothers Day

देखो ज़रूरी नहीं है तुम्हारा श्रवण कुमार होना ,
माँ के पैर आसुंओं से धोना ,
पर जिन हाथो की झुर्रियों का तुमपे क़र्ज़ है ,
रोज़ सोने से पहले वो हाथ चूम के सोना
Happy Mothers Day

Mothers Day Quotes in Hindi
कौन हो तुम ,इस कदर नाज़ुक हो की हाथ लगाने से बिखर जाती हो,
और इस कदर मज़बूत हो की पर्वतो को चीर कर नदियों की तरह गुज़र जाती हो ,
तुम्हारी आवाज़ इतनी मद्धम है की वक़्त को भी लोरिया गा के सुना दे ,
और यही आवाज़ जब औलाद के हक़ में गूँज उठे ,
तो चट्टान जैसे मुश्किलों को तिनको की तरह उड़ा दे ,
ऐसी ठोकर नहीं बनी जो तुम्हे गिरा सके ,
फिर भी रोज़ हाथो से गिरती हो दुआओं की तरह ,
धुप जैसे तपते हुए हौसले है तुम्हारे और खुद नज़र आती हो छाव की तरह ,
पहचान गया मैं तुम्हे , जान गया तुम कौन हो ,
किसी मंदिर से उठता हुआ लोबान का धुआँ हो तुम ,
किसी मस्जिद से आती हुई सवेरे की अज़ान हो तुम ,
कोई सरहद नहीं जिसकी , वो आसमान हो तुम ,
माँ हो तुम।
Happy Mothers Day

जुगनू कितना भी चमके आफताब नहीं होता ,
बंद आँखों से जो देखे , पूरा वो ख्वाब नहीं होता ,
और दुनिया की हर दौलत माँ के कदमो में रख दू ,
फि भी उसकी लोरियों का हिसाब नहीं होता।
Happy Mothers Day

साठ साल की डरी सेहमी बच्ची है वो ,
रिश्ते बचाने के खातिर भले झूटी ,
पर दिल की सच्ची है वो ,
गुस्से में रहती है ,पर जताती नहीं ,
हिंदुस्तानी है , पापा से पहले खाती नहीं ,
याद है तेरी चूड़ियों का मेरी पीट पे गिरना ,
मेरा नादानी में उल्टा तुझसे ही रूठना ,
उसी ने पैदा किया है हमे ,
और हम समझते है अकल की कच्ची है वो ,
साठ साल की बच्ची है वो।
Happy Mothers Day

उदास रहने को अच्छा नहीं बताता है ,
कोई भी ज़हर को मीठा नहीं बताता है ,
तलप ने आपको देखा था माँ की आँखों में ,
ये आईना हमे बूढा नहीं बताता है ,
ऐ अँधेरे देखले तेरा मुँह काला हो गया ,
माँ ने आँखे खोली घर में उजाला हो गया ,
Happy Mothers Day

Mothers Day Quotes in Hindi
बच्चे के गुम हो जाने पर जो बहुत रोती है,
और वो बच्चा फिर अपने आप घर आ जाये तो उसे तबियत से धोती है ,
माँ की ममता समझ से परे होती है ,
Happy Mothers Day

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है ,
बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ ,
उठाया माँ ने गोद में माँ ने तब आसमान छुआ ,
Happy Mothers Day

कभी पेड़ो से मत पूछना की फल देने में वो क्या क्या सहते है ,
जिसने औलाद जन्मी हो , उसे मत बताना बरदाश्त करना किसे कहते है ,
सोचो वो कष्ठ जो भीष्म पितामाह को शरशय्या पर मरने पे हुआ था ,
बदन की सारी हड्डियां एक साथ चटक जाये तो कितना दर्द होगा ,
बीएस वही दर्द तुम्हे पैदा करने में हुआ था ,
Happy Mothers Day

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है माँ को…
उसके चेहरे पे न कभी थकावट देखी…
न ममता में कभी मिलावट देखी!
Happy Mothers Day

उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।।
Happy Mothers Day
Also Check : Disappointment Quotes in Hindi | निराशा के कोट्स का संग्रह

कोई कहाँ तक गिनेगा , हम कहाँ तक गिनवाएं ,
बस ये जान लो भारत जैसी ही बेजोड़ है भारत की माएं,
अभी देर नहीं हुई है ,
जाओ , तुम्हारी माँ से खूबसूरत कोई लड़की हो नहीं सकती ,
ये सच उसे आज ही बताओ।
Happy Mothers Day

कल शरहद पे गोली चली , खून बहा ,
और आज गांव में एक ताबूत आया तिरंगे में लिपटा हुआ ,
बाप की बूढी छाती में दरारे पद गयी ,
बहन की राखियाँ उजड़ गयी ,
दुल्हन की चूड़ियां टूटके कलाई में गड गयी ,
यारो का यार बिछड़ गया , भाई का गुरूर मर गया ,
और माँ , वो चल के दरवाज़े तक नहीं आयी ,
अपने बेटे को सुलाने के लिए आखिरी लोरी तक नहीं गायी ,
जहा खड़ी थी वही से वतन के लिए दुआएं माँगने लगी ,
एक बेटे का ताबूत खोलने से पहले , दूसरे बेटे के सामान बाँधने लगी ,
कुछ टूटती हुई हिचकियों ने सवाल किया ,तो बोली ,
जब तक जियूं देश के काम आऊं ,
एक शहीद की माँ कहलाने से अच्छा है , दो शहीद की माँ कहलाऊँ।
Happy Mothers Day

जब जब काग़ज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम,
क़लम अदब से बोल उठी,
हो गये चारों धाम!
Happy Mothers Day
Also Check : Women Quotes in Hindi | नारी के कोट्स का संग्रह

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।
Happy Mothers Day

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
Happy Mothers Day

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।
Happy Mothers Day

दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।
Happy Mothers Day

रुके तो चाँद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है,
जो धुप में भी छाँव जैसी है।
Happy Mothers Day

हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल ❤ के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है ।
Happy Mothers Day

मांग लूँ यह मन्नत फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले
Happy Mothers Day

कहाँ से शुरू करूँ कहाँ पे ख़त्म करूँ
त्याग और प्रेम उस माँ का भला मैं कैसे बयान करूँ।
बहुत पहले से क़दमों की आहट जान लेती हैं,
माँ ऐसे ही अपने बच्चों को दूर से पहचान लेती हैं।…
Happy Mothers Day

बड़े बड़े खोजी हुए है दुनिया मै ,
किसी ने नाव में चढ़ के देश खोज निकाले , किसी ने दूरबीन से तारे ,
गैलिलियो कोलंबस वास्कोडिगामा मुझे नाम याद है सारे ,
चले गए , आज अगर होते तो मेरी माँ हार जाते ,
मेरा सीधा चैलेंज , एक ऐसा मंदिर खोज निकालो जहाँ माँ ने मेरे लिए माथा नहीं टेका ,
एक ऐसी नदी जहा उसने मेरे नाम का सिक्का नहीं फेका ,
लगा लो अपनी साडी दूरबीने और और ढून्ढ निकालो वो एक धाम जिसकी ऊंचाई मेरी माँ की मन्नतों से ज्यादा हो ,
वो एक पेड़ जहा उसने मेरे नाम का धागा न बाँधा हो,
ढून्ढ के बताओ वो एक दर्गा जहा माँ ने मेरे लिए फूल न चढ़ाये हो ,
वो एक गुरुद्वारा जहा मेरे नाम के लंगर न खिलाये हो ,
होंगे बड़े बड़े खोजी , बड़े बड़े तीसमार खान ,
पर दुनिया की सबसे बड़ी एक्स्प्लोरर का नाम है ,
माँ
Happy Mothers Day

मैं मानता हूँ की दुनिया का कोई रिश्ता छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर मेरी माँ के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता ,
मेरे इंतज़ार में खुली आँखों से बस वही सो सकती है ,
मेरे दुःख में मुझसे ज्यादा बीएस वही रो सकती है।,
माथा चूम के मुकद्दर बदल देने का जादू बस उसी को आता है,
और उसी का हाथ है जो थर्मामीटर से भी ज्यादा करेक्ट टेम्प्रेचर बताता है,
मैंने मोहब्बत की तमाम किताबे पढ़ डाली ,
पहले पन्ने पर माँ का ही नाम लिखा था ,
वो मुझपे तबसे जान देती है ,
जब मैं प्रेगनेंसी स्ट्रिप पर सिर्फ एक लकीर बन के दिखा था ,
हिसाब लगा के देखलो दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा ,
एक माँ का प्यार है जो दुसरो से नौ महीने ज्यादा निकलेगा।
Happy Mothers Day

ऐसा नहीं है की माँ को बनाकर खुदा ने कोई जश्न मनाया ,
बल्कि सच तो ये है की वो बहुत पछताया ,
कब उसका एक एक जादू किसी और ने चुरा लिया ,
वो जान भी नहीं पाया ,
खुदा का काम था मोहब्बत , वो माँ करने लगी ,
खुदा का काम था हिफाज़त ,वो माँ करने लगी ,
खुदा का काम था बरगत , वो भी माँ करने लगी ,
देखते ही देखते उसकी आँखों के सामने कोई और पर्वतदिगार हो गया ,
वो बहुत मायूस हुआ बहुत पछताया ,
क्योकि माँ को बनाकर खुदा बेरोज़गार हो गया।
Happy Mothers Day

बहुत मशरूफ हो तुम समझता हूँ ,
घर दफ्तर कारोबार और थोड़ी फुर्सत मिली तो दोस्त यार ,
ज़िन्दगी पहियों पर भागती है ,
ठहर के ये सोचना मुश्किल है की माँ आज भी तुम्हारे इंतज़ार में जागती है ,
सुनो ! आज दो घडी बैठो उसके साथ ,
छेड़ो कोई पुराना किस्सा , पूछो कैसे हुई थी पापा से पहली मुलाक़ात ,
दोहराओ उसके गुज़रे ज़माने , बजाओ मोहम्मद रफ़ी के गाने ,
जो करना है आज करो , कल सूरज सर पे पिघलेगा ,
तो याद करोगे की माँ से खरा कोई दरख़्त नहीं था ,
इस पछतावे के साथ कैसे जियोगे की वो तुमसे बात करना चाहती थी ,
और तुम्हारे पास वक़्त नहीं था ,
Happy Mothers Day

खुदा भी खुश हुआ मेरी खिदमत से ,
कहने लगा जा दे दूंगा तुझे आसमान धरती ,
मैंने कहा दुनिया की दौलत नहीं चाहिए मुझे ,
बस मेरी ज़िन्दगी से वो दिन निकाल देना जब रखनी हो मेरे घर के बाहर मेरी माँ की अर्थी ,
Happy Mothers Day

ज़मीन बेच कर उसने मेरे लिए आसमान खरीद लिया ,
और कुछ यादें लायी थी वो अपने माँ बाप की ,
अब मेरी चंद खुशियों के लिए मेरी माँ ने अपने गहनों को बेच दिया ,
Happy Mothers Day

खुदा को भी अंदाज़ा नहीं था की मुझे कुछ यूँ सुनाई दिया होगा ,
और जब कांधा दे रहा था माँ की अर्थी को तो कहने लगी कांधा किसी और को देदे थक गया होगा,
और कुछ खाया पिया भी है या यूँही शमसान चला आया है ,
और नालायक इतनी धुप हो रही है नंगे पाँव चला आया है ,
Happy Mothers Day
Also Check : God Quotes in Hindi | ईश्वर के कोट्स का संग्रह

जिनकी उँगलियाँ पकड़ मैं चलना सीखी ,
जिनके आँचल तले मैं सवरना सीखी ,
वो पास है तो दुनिया है ,
वो साथ है तो किस्मत भी चमक जाती है ,
और वो मेरी माँ है जो मुझको मुझसे ज्यादा चाहती है ,
Happy Mothers Day

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,
क्यूँ की वो और नही माँ है मेरी…..
Happy Mothers Day

तकलीफ मुझे होती है और वो पूरी रात नहीं सोती ,
कैसे बताऊँ मैं उसके बारे में ,
अरे यार माँ शब्दों में बयां नहीं होती ,
Happy Mothers Day

खुशियां बहुत कम है बालाएं लेलो,
ज़ख्म सेह न सको तो दवाएं लेलो ,
अगर तुम्हारे ज़ख्म का इलाज न हो किसी दवाखाने में ,
माँ के कदम चूम लो और दुआएं लेलो ,
Happy Mothers Day

जो आज कलम उठा ली है तो दो बात लिखता हूँ ,
जो तेरे बारे में ना लिखू तो क्या ख़ाक लिखता हूँ ,
लेकिन जब ज़िक्र करनी हो पूरी कायनात की ,
तो कलम उठा के सिर्फ माँ लिखता हूँ ,
Happy Mothers Day

सोचता हूँ कुछ लिखू उसके लिए जिसने दिया मुझे जनम ,
चाहे हालात कैसे भी हो हस्ते हस्ते सहे सारे गम ,
अपनी रातो की नींदे खराब कर दी मुझे सुलाने के लिए ,
उस माँ को सलाम जिसने सहे सारे दुःख मुझे हसाने के लिए ,
Happy Mothers Day

तुम्हारी माँ का हाथ हो तुम्हारे सर पे उससे बड़ा जाम क्या होगा ,
तुम अपनी माँ की सेवा करो इससे बड़ा काम क्या होगा ,
की खुदा ने रख दी जिसके कदमो में जन्नत ,
तो तू सोच अगर उसने रख दिया किसी के सर में हाथ तो उसके सर का मुकाम क्या होगा ,
Happy Mothers Day

एक नदी बरसात के पानी से खारी हो गयी ,
सोचते ही सोचते मेरी रात कारी हो गयी ,
और की थी जिसने परवरिश गैरो के बर्तन मांज कर,
आज वही माँ कई बेटो पे भारी हो गयी ,
Happy Mothers Day

किसी ने पूछा की माँ बगैर केसा लगता है जनाब ,
जी कर देखो उजाले से भी डर लगता है ,
कि कदम कदम पर खंजर रखे थे मेरे अपनों ने ,
पर इन्ही खंजारो पर चलके मेरी माँ ने मुझे पाला है ,
Happy Mothers Day

मेरी कलम बस अधूरा लिखती है ,
क्योंकि इसे पता है मेरी अधूरी शायरी को माँ ही पूरा करती है ,
और मेरी दुआ सलाम नमस्कार कुबूल करना यारो ,
मेरी माँ आपके लिए भी दुआ करती है ,
Happy Mothers Day

पूछता है जब कोई,
दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।
Happy Mothers Day

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है।
Happy Mothers Day

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था।
Happy Mothers Day

सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
Happy Mothers Day

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है ,
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है ,
वो डाँट डाँट कर खाना खिलाना याद आता है ,
मेरे वास्ते तेरा पैसे बचाना याद आता है ,
कहीं हो न जाये घर की मुसीबत लाल को मालूम ,
छुपा कर तकलीफे तेरा मुस्कुराना याद आता है ,
Happy Mothers Day
Mothers Day Quotes in Hindi

जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं ,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है ।
Happy Mothers Day

देख के एक नज़र दिमाग घूमा जरूर होगा ,
आँखों में आंखे डाली होगी तो झूमा जरूर होगा ,
और मुझे यकीन है ,
जब बनाया होगा ऊपर वाले ने आपको ,
उसने अपने हाथो को चूमा जरूर होगा।
Happy Mothers Day

माँ रसोई से रोटियां लाये और अपने हाथ से खिलाये ,
तो प्यार से खाना , बड़े सुकून बड़े करार से खाना ,
ये तुम्हारी खुशकिस्मती है दोस्त ,
ज़िन्दगी सब पे यूँ मेहरबान नहीं है ,
जरा देखो अपने चारो तरफ ,
किसी के पास रोटियां नहीं है और किसी के पास माँ नहीं है ,
Happy Mothers Day
Also Check : Good And Evil Quotes in Hindi | अच्छे और बुरे के कोट्स का संग्रह

माना चूल्हे पे जलती रोटियां मेरी माँ की उँगलियों को जलाया करती है ,
कम्बख्त एक लौती औरत है वो ज़माने में ,
जो जली हुई उँगलियों से भी बच्चो की भूख को मिटाया करती है ,
Happy Mothers Day

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है।
Happy Mothers Day
Mothers Day Quotes in Hindi:

एक प्लेट में मिठाई के दो टुकड़े है ,
तीन लोगो का परिवार है ,
मुझे मीठा अच्छा नहीं लगता ,माँ यही कहती थी हर बार ,
ज़िन्दगी भर मैं उसके झूठ पर यकीन करता रहा ,
जैसे मुझे बाहर खाना पसंद नहीं , सिनेमा जाना पसंद नहीं ,
कांच तो सुहागन का शगुन है , चांदी की चूड़ियां क्या करूंगी ,
संदूक में सेंकडो भरी है, नयी साड़ियां क्या करूंगी ,
वो उतना ही मुस्कुराई जितना उसका दिल दुखा है,
दुनिया की सबसे बड़ी झूठी है वो,
पर कायनात का हर सच उसके सजदे में झुका है ,
Happy Mothers Day
Also Check : Merry Christmas Wishes in Hindi | Quotes Text Messages
https://youtu.be/oEIxu3sJGuY
Also Check : https://www.lovesove.com/best-attitude-hindi-status-lines-short-attitude-images-quotes/
