Life Quote in Hindi Language

Life Quote in Hindi Language : जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !! यदि आज अभी इसी वक़्त या फिर कुछ देर पहले आप किसी भी चीज़ में fail हुवे हैं तो घबराइये मत हिम्मत रखिये, खुद को ढाढस बांधिए और प्रण लीजिये की कल किसी हालात म, किसी भी कीमत में चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े मैं वो कर दिखाऊंगा जो मैं करना चाहता हूँ. इसीलिए ईश्वर ने हमे इतनी सुंदर ज़िन्दगी दी हैं जिसे हम खुशियों से जिए. अगर कोई मुश्किल भी सामने आती हैं तो डरे नहीं अपने इरादे पर डटे रहे और कल फिर उसी हिम्मत के साथ दोबारा कोशिश करे. आखिर कोशिश का दूसरा नाम ही तो ज़िन्दगी हैं. ऐसे ही कुछ जोश से भरे हुवे व खट्टे मीठे quotes का संग्रह आपको जरुर पसंद आएगा.

Life Quote in Hindi Language

Also Check : Poem on Child Labour in Hindi

कल रात मैने अपने दिल से भि रिश्ता तोडदिया,
पागल तेरे को भुल जाने कि सलाह दे रहा था.

 

 

 

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.

 

Life Quote in Hindi Language

 

मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.

 

 

 

दिल की आवाज को कभी मत ठुकराना क्योंकि
उम्मीदों से ही बनते हैं आशियाना.

 

Also Check : How to Remove Acne Marks in Hindi

Life Quote in Hindi Language

काश मेरे प्यार का एंड कुछ इस तरह हो की कब्र पर बना उसका घर हो जब भी वो सोये जमीन पर तो सेने से लगा उसका सर हो

 

Life Quote in Hindi Language

 

वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,
वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.

 

 

 

अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

Hindi Motivational Quotes

 

 

Also Check : Ganesh ji ki Aarti download Lyrics in Hindi

Life Quote in Hindi Language

ऐसा जीवन जियो कि अगर
कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे.

 

Life Quote in Hindi Language

 

किस कदर अजीब है ये सिलसिला-ए-इश्क़,
मोहब्बत तो कायम रहती है पर इन्सान टूट जाते है.

 

 

 

‪#‎Life‬ में एक ‪#‎Partner‬ होना जरुरी है. वर्ना
दिल की बात ‪#‎Status‬ पर लिखनी पड़ती है.

 

 

 

एक से टूटा तो दूसरे ✔ से जोड़ लेते हैं,
आजकल रिश्ते भी वाई फाई के नेटवर्क की तरह हैं.

 

Also Check : Anti Smoking Slogans in Hindi

Life Quote in Hindi Language

 

When You’Ve Finally Found Someone Good,
Don’T Go Looking For Someone Better.

 

Life Quote in Hindi Language

 

क्या काम का वो पैसा जो अय्याशी में उड़ जाये ।
पैसा तो वो है, जो किसी जरुरत मन्द के काम आये।।

 

 

 

ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे,
पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे.

 

 

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

Hindi Motivational Status

 

 

Also Check : Road Safety Slogans in Hindi

चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं.

 

Life Quote in Hindi Language

Life Quote in Hindi Language

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.