Inspirational Quotes Hindi | प्रेरणादायी कोट्स हिंदी में

Inspirational Quotes Hindi

Inspirational Quotes Hindi :  एक जग बूँद-बूँद कर के भरता है – यदि आपको अपने जीवन में खुशियाँ बहुत प्रिय हैं और आप इन्हें अपने जीवन रुपी जग में भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उसमे खुशियों की बुँदे थोड़ी थोड़ी कर के डालनी होंगी लेकिन खुशियों की बन्दों को बटोरने के लिए आवश्यक हैं मेहनत करना और लगातार मेहनत करने के लिए सदा प्रेरणा से भरे रहना बहुत आवश्यक हैं इसी लिए हम लेकर आएं हैं Inspirational Quotes Hindi में. 🙂

Also Check : Facebook Quotes about Life in Hindi

 

न हाथ एक शस्त्र हो,
न हाथ एक अस्त्र हो,
न अन्न वीर वस्त्र हो,
हटो नहीं, डरो नहीं, बढ़े चलो, बढ़े चलो ।
रहे समक्ष हिम-शिखर,
तुम्हारा प्रण उठे निखर,
भले ही जाए जन बिखर,
रुको नहीं, झुको नहीं, बढ़े चलो, बढ़े चलो ।
घटा घिरी अटूट हो,
अधर में कालकूट हो,
वही सुधा का घूंट हो,
जिये चलो, मरे चलो, बढ़े चलो, बढ़े चलो ।
गगन उगलता आग हो,
छिड़ा मरण का राग हो,
लहू का अपने फाग हो,
अड़ो वहीं, गड़ो वहीं, बढ़े चलो, बढ़े चलो ।
चलो नई मिसाल हो,
जलो नई मिसाल हो,
बढो़ नया कमाल हो,
झुको नही, रूको नही, बढ़े चलो, बढ़े चलो ।
अशेष रक्त तोल दो,
स्वतंत्रता का मोल दो,
कड़ी युगों की खोल दो,
डरो नही, मरो नहीं, बढ़े चलो, बढ़े चलो ।

 

मजबूत हों गर तेरे इरादे
कैसी भी हो मुश्किल की दीवार
कर सकोगे तुम पार
तुम वीर हो यूँ ना अधीर हो !!
संघर्ष तो जीवन का हिस्सा है
अधूरा इसके बिन हर किस्सा है
चुनौतियों को स्वीकारो तुम
ऐसै हौसला ना हारो तुम
तुम वीर हो यूँ ना अधीर हो !!
अपने जज्बातों को ना होने दो भारी
उठा लो इस हालात को बदलने की जिम्मेवारी
तुम चाहो तो सब मुमकिन हो सकता
वक्त वीरता का परीक्षण लेता है
सफल या असफल होना तुम पर निर्भर करता है
तुम वीर हो यूँ ना अधीर हो !!
एक-एक तुम्हारा पल आज निर्धारित करेगा
जो अभी ना संभल सके, तो हरेक पल भारी पड़ेगा
कर लो खुद को तैयार, थाम लो अपनी पतवार
ना रोक सकेगा तुम्हें यह मझधार
हिम्मत है दुनिया का सबसे प्रबल हथियार
तुम वीर हो यूँ ना अधीर हो !!
है आज जो ये तुफान, कर रहा तुम्हें परेशान
कठिन लग रहा इस क्षण जो इसका समाधान
हावी हो रहा मन-मस्तिष्क में;
तुम्हारे ये आशंकित डर, है चिता समान
कायरों की भांति ना करो स्वयं को समर्पित
यह है एक जंग का मैदान
तुम वीर हो यूँ ना अधीर हो !!
अथाह शक्ति भरी है तुम्हारे अन्दर
नहीं हो तुम कोई लाचार
तुम पर टीका है भविष्य का भार
होकर एकाग्र सदा करना अपने शत्रु पर वार
निश्चित ही गूंजेगी हर दिशा, उस दिन
तुम्हारे सफलता की जय-जयकार
तुम वीर हो यूँ ना अधीर हो !!

 

 

जिन राहों पर दुश्मनों की निगाह होती है,
वो राहें ही हमारे लिए सर्वोपरि होती हैं !
मुश्किलों के राह मे चलने के कारण,
वे राहें ही इंसान की असल मंजिल होती हैं!!

लोगों को कुछ पाने की तड़प होती है,
पर उनकी ये ख्वाब पूरी नहीं होती है!
चूंकि उनके जीवन में आलस्य होती हैं,
वे राहें ही इंसान की असल मंजिल होती हैं!!

बीते हुए समय कभी नहीं लौटते हैं,
उन राहों में अपने भी खो जाते हैं!
फूलों और कांटों के ऊपर बनी,
वे राहें ही इंसान की असल मंजिल होती हैं!!

काबिलियत से ही लोगों की पहचान होती है,
कर्मों से ही सपने स्वीकार होती हैं!
उन सब कर्मों को आज का अभी करें क्योंकि,
वे राहें ही इंसान की असल मंजिल होती हैं!!

“जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके…
हारने का इंतजार कर रहे हो…”

 

“एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..”

 

 

“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता, सफलता प्रयासों से हासिल होती है”

 

 

“इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे|”

 

 

“देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।”

 

“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।”

 

 

“क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान, आत्म निर्भरता के साथ आता है ?”

 

“एक सफ़ल मनुष्य होने के लिये सुदृढ़ व्यक्तित्व की आवश्यकता है |”

 

 

“कार्य उद्यम से सिद्ध होते है, मनोरथो से नही।”

 

 

“मनुष्‍य अपने विश्र्वास से ही खुद का निर्माण करता हैं, जैसा वो विश्र्वास करता है वैसा वह बन जाता है”

 

 

”सबसे बड़ा रोग, “क्या कहेंगे लोग” ।”

 

“मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता|”

 

 

 

Inspirational Quotes Hindi

 

 

भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं। इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।

 

 

 

Sapney Or Lakshya Me Ek Hi Antaar He,
Sapne K Liye Bina Mehnat Ki Neend Chahiye..

Or Lakshya Ke Liye Bina Neend Ki Mehnat..

 

 

 

मैं जो भी हूँ, या होने की आशा करता हूँ, उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है।

 

Inspirational Quotes Hindi

 

Life Mein Kuch Khona Pade To Ye 2 Line Jarur Rakhna:
1 – Jo Khoya He Uska Gum Nahi

2 – Jo Paya He Wo Bhi Kisi Se Kam Nahi..

 

 

हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्त्वपूर्ण है।

 

“असफलता सफलता है , यदि हम उससे सीख लेंतो।”

 

 

“संकल्प ही मनुष्य का बल है”

 

 

“मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।”

 

 

“समस्त सफलताए कर्म की नींव पर आधारित होती हैं”

 

 

“जो पढ़ते हो, उसे अमल में लाना सीखो, यही उन्नति का मार्ग है ”

 

 

“आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।”

 

 

“वही सफल होता है, जिसका काम उसे निरन्तर आनन्द देता है ”

 

“जीवन में सफलता का रहस्य, हर आने वाले अवसर के लिए तैयार रहना है |”

 

 

“भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।”

 

Also Check : The Best Quotes about Life

Insaan Kehta Hai,
Agar Paisa Ho To Me Kuch Karke Dikhau..
Aur
Paisa Kaheta Hai,

Tu Kuchh Kar Ke Dikha To Me Aau..

 

Inspirational Quotes Hindi

शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मै उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?

 

 

 

Swarth Se Rishte Banane Ki Kitni Bhi Koshish Karo Rishte Banenge Nahi,
Aur

Pyaar Se Bane Rishte Todne Ki Kitni Bhi Koshish Karo Rishte Tutenge Nahi”

 

 

 

सभी महान आन्दोलन लोक्रप्रिय आन्दोलन होते हैं। वे मानवीय जूनून और भावनाओं का विस्फोट होते हैं। जो कि विनाश की देवी या लोगों के बीच बोले गए शब्दों की मशाल के द्वारा क्रियान्वित किये जाते हैं।

 

 

Lafz Insaan K Gulam Hote Hain Magar, Bolne Se Pehle..
Aur

Bolne K Baad, Insaan Apne Lafzo Ka Gulam Ban Jata Hai..

 

 

 

सभी प्रचार लोकप्रिय होने चाहिए और इन्हें जिन तक पहुचाना है उनमे से सबसे कम बुद्धिमान व्यक्ति के भी समझ में आने चाहियें।

 

Also Check : Quotes related to Life and Love

Inspirational Quotes Hindi

Nice line:
“Tum Sach Bol Ke Kisi Ka DIL Tod Dena…

Magar Jhut Bol Ke Kisi Ko KHUSHI Mat Dena..!!

 

 

 

एक मेज, एक कुर्सी, एक कटोरा फल और एक वायलन; भला खुश रहने के लिए और क्या चाहिए?

 

 

 

Insaan Ko Namak Ki Tarah Hona Chahiye..
Jo Khane Mein Rehta Hai Par Dikhai Nahi Deta,

Aur Agar Na Ho To Uski Kami Bahut Mehsus Hoti He..

 

 

 

इन्सान को यह देखना चाहिए कि क्या है। यह नहीं कि उसके अनुसार क्या होना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

Also Check : Best Quotes about Life and Love

Inspirational Quotes Hindi

Related Posts

2 thoughts on “Inspirational Quotes Hindi | प्रेरणादायी कोट्स हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.