होली के कोट्स हिन्दी मे

होली के कोट्स हिन्दी मे Happy Holi Quotes in Hindi

Holi Quotes in Hindi
Holi Quotes in Hindi

Holi Quotes in Hindi : होली भारत मे मनाया जाने वाला एक बहुत ही प्रमुख त्योहारो मे से एक है.पूरे भारतवर्ष मे लोग इस होली का त्योहार अलग अलग ढंग से मनाते है.होली का पर्व शांति,प्यार ओर भाईचारे का संदेश देता है.होली रंगो का त्योहार है.इस दिन लोग अलग अलग रंगो के गुलाल ओर पानी से खेलते है ओर एक दूसरे पर रंग लगाते है.होली के दिन घर मे कई तरह के पकवान ओर ख़ास “गुझिया” बनाई जाती है.छोटे बच्चे पानी से भरी पिचकारी से खेलते है ओर इस पर्व का भरपूर आनंद लेते है.हालाँकि इस दिन कुछ शरारती तत्त्व भी सक्रिय हो जाते है और इस त्योहार की आड़ मे जगह जगह हुड़दंग करते है.होली के एक दिन पहेले होलिका दहन मनाई जाती है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन होलिका नाम की राक्षशी विष्णु भक्त प्रहलाद के साथ जलती चिता मे जा बैठी पर वही जलके राख बन गई जबकि प्रहलाद को भगवान की कृपा से कुछ नही हुआ.इसलिए ये पर्व हमे बुराई पर अच्छाई का भी संदेश देता है.इस article मे आप अपने लिए holi quotes देख सकते है ओर वो भी हिन्दी मे.जो आपके लिए उपयुक्त हो उसे चुनिए ओर अपने दोस्तो के साथ share करिए.

होली के कोट्स हिन्दी मे

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

 

होली रंगों का त्यौहार है,,दुनिया है रंग बिरंगी
प्यार के रंग से भर लो जीवन,,दुश्मन हो या हो संगी!
होली की शुभकामनाएं

 

राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको रंगों की होली

 

होली आयी रंगों की बहार लाई. रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली. कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग बी रंगों की होली..
होली मुबारक हो!

 

त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का; मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली है आई; होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली मुबारक हो!

 

पिचकारी की धार; गुलाल की बौछार; अपनों का प्यार; यही है यारों होली का त्यौहार. आपको और सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं

 

लाल लाल ये गुलाल; सभी को करेगा लाल; त्यौहार है ये रंगों का; जिसमे खेलते है गुलाल;आजाओ भंग के मस्ती में; मनाये होली लगाके सबको लाल. होली की शुभकामनाएं

 

होली तो बस एक बहाना है रंगों का; ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का; चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं; मिलकर होली मानते हैं.
होली मुबारक हो!

 

वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक; वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना; वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम; होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं

 

रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।,होली मुबारक

 

रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है,जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में, अब तक निशानी का वो रुमाल गुलाबी है।

 

त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का; मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली है आई; होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!
होली की शुभकामनाएं

Related Posts

3 thoughts on “होली के कोट्स हिन्दी मे

    1. आपको भी होली की ढेर सारी शुभकामनाये ब्रिजेन्द्र सिंह जी 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.