Dhurt Bhediya | धूर्त भेड़िया
Dhurt Bhediya | धूर्त भेड़िया : एक भेड़िया बीमार होने के कारण शिकार करने में लाचार था और कई दिनों से भूखा यूं ही पड़ा था।
एक दिन उसने नदी किनारे एक भेड़ को पानी पीते देखा तो उसके मुंह में पानी भर आया, ‘वाह ! कितना बढ़िया भोजन है मेरे लिए,’ भेड़िए ने सोचा। वह अपनी जगह पर बैठे-बैठे बोला, “प्यारी भेड़! क्या तुम नदी से मेरे लिए थोड़ा पानी ला सकती हो, आज मेरी तबीयत बहुत खराब है, मैंने कुछ खाया भी नहीं है। थोड़ा पानी पीकर मैं भोजन की खोज में जाने लायक हो जाऊंगा।” । भेड़ समझदार थी, बोली, ** भेड़िये मामा ! यदि मैं पानी लेकर तुम्हारे पास आ गई तो तुम्हें भोजन तलाशना ही नहीं पड़ेगा।” कहकर भेड़ विपरीत दिशा की ओर चल दी।