Corruption Slogans in Hindi
Corruption Slogans in Hindi : आज विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका भारत जहाँ पर बुद्धिजीवियों ने अपनी सोच और समझ का झंडा गाडा हुआ हैं. वो ही देश भ्रष्टाचार में लिप्त हुआ पड़ा हैं उसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? हम, आप, जनता या सरकार एक आम नागरिक से पूछेंगे तो उसका जवाब क्या होगा? तो वो ये ही कहेगा की “भई इसके लिए तो हम सभी जिम्मेदार हैं हम सभी को कानून के नियमो का पालन करना चाहिए, सच के मार्ग पर चलना चाहिए वरना क्या फायदा उन सब अधिकारों का जो हमे मिले हैं.
Also Check : Stop Child Labour Poster
Corruption Slogans in Hindi : पर हम आपको यहाँ पर बताना चाहेंगे की लालच, इर्षा, द्वेष ये सब मनुष्य की प्रवर्ती हैं. और मनुष्य चाह कर भी ना तो अपनी परवर्त्ती को बदल सकता हैं और ना ही उससे भाग सकता हैं, भ्रष्टाचार अचानक ही नहीं पैदा हो गया आप चाहे तो महाभारत के के कई सारे नात्काव्य काण्ड को देख ले, देवताओं व असुरो की किसी किसी जगह पर कुटिलता हो उन सब या आदि को देख ले. भ्रष्टाचार किसी न किसी रूप में किसी न किसी वेष में हम में हमेशा से मौजूद रहा हैं. लेकिन अब समय आ चूका हैं की हम इसके खिलाफ वाकई में आवाज़ उठाए और इस कुप्र्रथा जिससे की हर कोई मुहँ मोड़ता हैं परन्तु खुद भी कही न कही उसमे लिप्त हैं. इससे छुटकारा पाना ही होगा, हम आपके लिए भ्रष्टाचार विरोधी slogans का संग्रह लेकर आएं हैं. आशा करते हैं आपको ये पसंद आएगा.
धन्यवाद! 🙂
Also Check : Stop Child Labour Posters
आचार में सुधार करो, भ्रष्टाचार का विरोध करो ।
Bhrastaachar Mitao Desh Bachaao.
घोटालोबाजो को सजा दो, फांसी दो.
Kadam-Kadam Badhaye ja, bhrashtachar mitaye ja, desh ko bachaye ja.
Desh Ka Chahte Ho Vikas, Bhrast Netao Ko Aane Na Do Aas Paas.
देश को आगे बढ़ाना हैं, भष्ट्राचार मिटाना हैं.
Ghotalebajo ko saja do, fasa do.
Desh Ko Agar Ho Bhadana, Bhrast Netao Ko Hoga Nakarna.
भ्रष्टाचार है देश के पतन का कारण, ख़त्म करना होगा यदि बनना हो आदर्श उदहारण ।
Also Check : One Herb that will Change Your Life for Forever
Desh Ke Vikas Dar Ko Hai Badhana, Bhrastachar Ko Jad Se Hoga Mitana
देश को आगे बढ़ाना हैं, भष्ट्राचार मिटाना हैं.
Bhrastachar Hai Desh Ke Liye Nasur, Bhrastachar Me Netao Ka Hai Pura Kasoor.
Also Check : Posters on Child Labour