Antrashtriya Yoga Diwas
Antrashtriya Yoga Diwas : ऐसा लग रहा हैं की पहला अन्तराष्ट्रीय योग दिवस अभी अभी ही गया हैं क्यूंकि योग के प्रति जो उमंग और उत्साह का माहौल बना हैं पूरा विश्व एक योग समाज के रूप में परिवर्तित होता दिख रहा हैं. पूरी धरती माता जैसे योग के लिए एक मंच बन गयी हैं और व्यक्ति की समष्टि तक की यात्रा का एक आधार बन गयी हैं अब लोग योग को एक आरोग्य नहीं बल्कि एक खुशहाल जीवन का अंग मानने लग गए हैं.
Also Check : डाइट चार्ट वजन घटाने के लिए सिर्फ सात दिनों में।
जब हम तीसरा योग दिवस को मनाने जा रहे हैं तो हम पुरे विश्व भर के लोगो को बधाई देना चाहेंगे क्यूंकि उन्होंने ज़िन्दगी जीने के लिए एक अच्छा रास्ता चुना हैं और हम आशा करते हैं की पूरा विश्व इस योग आन्दोलन के साथ जुड़ता चला जाएगा, खुशहाल जिंदगी की और आगे बढ़ता चला जाएगा. व्यक्ति और समष्टि का योग मिलन सुनिश्चित हो जाएगा.
Also Check : Yoga for Weight Loss in Hindi | योग आसान वजन कम करने के लिये।
योग केवल एक व्यायाम नहीं हैं, योग एक तनावग्रस्त व्यक्ति का तनाव वापस लेता हैं और उसे दूर करके उसे तनाव रहित बनाता हैं. योग अशांत मन को शांत करता हैं इसलिए आइये हम सभी को योग को अपनाए. अपना मन भी शांत करे और विश्व शांति के मार्ग पर आगे बढे.
Also Check : One Herb that will Change Your Life for Forever | एक चमत्कारिक रामबाण औषधि
योग भारत की सांकृतिक विरासत हैं और धीरे धीरे ये पुरे विश्व में फ़ैल रहा हैं और इसके विस्तार के पीछे अनेक योग गुरु का योगदान हैं. योग के द्वारा आरोग्यवर्धक और योग्यता का लाभ हम सभी को मिल रहा हैं. ये हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बनना चाहिए तभी हम एक सुंदर व सक्षम जीवन जीने में सक्षम होंगे .
Also Check : Easiest Way to Relax Your Mind in Hindi | दिमाग को शांत करने का आसान तरीका