Character Quotes in Hindi
Character Quotes in Hindi : चरित्र इंसान के व्यहवार का निर्माण करने में विशेष भूमिका निभाती हैं. वो चरित्र ही होता हैं जिसके बारे में सुन कर हम किसी मनुष्य के वातारवरण, उसके आस पास के लोग, उसके मित्र, उसके रिश्तेदार, उसके माता – पिता, भाई – बंधु एवं उसके जितने भी परिचित लोग हैं उन के बारे में अंदाज़ा लगा सकते हैं की वो कैसे होंगे क्युकी एक इंसान जो कुछ भी बनता हैं, जो कुछ भी होता हैं वो उन सभी चीजों से मिल कर बनता हैं जो उसके आस पास होती हैं.
Character Quotes in Hindi : उसके परिचित लोग के साथ रहने से वो व्यहवार उनके जैसे बनता हैं, एक पालतू जानवर होने से उसे प्यार करने की प्रवर्ती उसके अंदर आती हैं और सबसे अहम जिन और जिस भी प्रकार की किताबो को वो पढता हैं वो भी उसके चरित्र निर्माण में बहुत अहम किरदार अदा करती हैं. इसलिए सज्जन लोगो का साथ करे, अच्छी पुस्तके पढ़े, जानवरों से प्यार करे, प्रकृति से प्रेम करे. और ये सब कर के ही आप अपने आपको और विकसित और संतुष्ट पाएंगे.
Character Quotes in Hindi : हमारा ये संग्रह ख़ास आपके लिए हैं जिन्हें चरित्र क्या हैं इस बारे में जानना चाहते हैं. यहाँ पर कई बड़े बड़े महापुरुषों द्वारा उनके चरित्र पर क्या विचार हैं ये बताया गया हैं. अगर आप अपना कोई विचार इस विषय में हमारे साथ बांटना चाहते हैं. तो HindPatrika आपका बहुत स्वागत करती हैं.
धन्यवाद!
Also Check : Specific Strategy to get 90 percent in Hindi | 90% कैसे लायें जाए
Character Quotes in Hindi
चरित्र
चरित्र ही मनुष्य की पूँजी है। –एमर्सन
चरित्र एक ऐसा हीरा है, जो हर किसी पाषाण को घिस सकता है। – बर्टल
चरित्र की शुद्धि ही सारे ज्ञान का ध्येय होना चाहिए। – महात्मा गांधी
Character Quotes in Hindi
Also Check : Responsibility Quotes in Hindi | कर्तव्य कोट्स का संग्रह
चरित्र जीवन में शासन करनेवाला तत्व है और वह प्रतिभा से उच्च है। – फ्रेडरिक साण्डर्स
चरित्र बिना सफलता के भी रह सकता है। – एमर्सन
Character Quotes in Hindi
Also Check : Art and Artist Quotes in Hindi | कला – कलाकार के कोट्स का संग्रह
कर्म को बोओ और आदत को काटो, आदत को बोओ और चरित्र को काटो; चरित्र को बोओ और भाग्य को काटो । – बोर्डमैन
चरित्रों से मनुष्य नहीं बनते। मनुष्य चरित्रों का निर्माण करते हैं। – उदयशंकर भट्ट
Character Quotes in Hindi
Also Check : Poet and Poem Quotes in Hindi | कवि – कविता के कोट्स
यह चरित्र ही है, जो विपत्तियों की अभेद्य दीवारों में से भी मार्ग बना लेता है। – स्वामी विवेकानन्द
गुण एकांत में अच्छी तरह विकसित होता है; चरित्र का निर्माण संसार के भीषण कोलाहल में होता है। – गेटे
Character Quotes in Hindi
Also Check : Quotes on Problem in Hindi | कष्ट (दु:ख, पीड़ा, विपत्ति) पर कोट्स
बहुत विद्वान होने से मनुष्य आत्म-गौरव नहीं प्राप्त कर सकता। इसक लिए सच्चरित्र होना परमावश्यक है। चरित्र के सामने विद्या का मूल्य बहुत
कम है। – प्रेमचन्द
चरित्र वृक्ष है, प्रतिष्ठा छाया। – लिंकन
Character Quotes in Hindi
Also Check : Anger Quotes in Hindi | क्रोध के कोट्स का संग्रह
चरित्र में परिवर्तन नहीं होता, विचार परिवर्तित होते रहते हैं, पर चरित्र विकसित अवश्य किया जाता है। – डिजरायली
व्यक्तिगत चरित्र समाज की बड़ी आशा है। – चैनिंग
Character Quotes in Hindi
Also Check : Happiness Quotes in Hindi | प्रसन्नता (ख़ुशी) के कोट्स का संग्रह
चरित्र-बल पर मानव दैनिक कार्य, प्रलोभन और परीक्षा के विश्व में दृढ़तापूर्वक स्थिर रहते हैं और वास्तविक जीवन की क्रमिक क्षीणता को सहन करने योग्य होते हैं। – स्माइल्स
दुर्बल चरित्र का व्यक्ति उस सरकंडे जैसा है, जो हवा के हर झोंके पर झुक जाता है। – माघ
Character Quotes in Hindi
Also Check : Poverty Quotes in Hindi | गरीबी के कोट्स का संग्रह
चिंतन कर यह जान कि तेरी क्षण-क्षण की चिन्ता से, दूर-दूर तक के भविष्य का मनुज जन्म लेता है; उठा चरण यह सोच कि तेरे पद के निक्षेपों की, आगामी युग के कानों में ध्वनियाँ पहुँच रही हैं। -‘दिनकर‘
Character Quotes in Hindi
Also Check : Mistakes and Forgiveness Quotes in Hindi | गलती और माफ़ी के कोट्स का संग्रह