Life Quotes in Hindi | ज़िंदगी के Quotes का बेहतरीन संग्रह !!
Best collection of Life Quotes in Hindi
Life Quotes in Hindi : ज़िंदगी बहुत ही ख़ास ही होती है ओर एक ही बार मिलती है, ऐसे मे हमे इसे भरपूर जीना चाहिए ओर हमारे जो भी सपने है उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देना चाहिए| अगर आप बड़े ओर महान लोगो की ज़िंदगी का अनुसरण करते हुए आगे बदेंगे तो निश्चय ही आप सफलता के नये आयाम इस्थापित करेंगे.पेश है आपके लए life quotes जो की आपके जीने का नज़रिया बदल सकते है|
Also Check: कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए | How to Make Money Online in India Free
ज़िंदगी के Quotes हिन्दी में |
मैने जाना है कि ज़िंदगी एक किताब की तरह है,
हर दिन एक नये page की तरह है,
हर महीना एक नया chapter है,
ओर हर साल एक नयी series है|
ज़िंदगी हमेशा चमत्करो से भरी हुई है,
आप नही जानते की अगले ही पल क्या होने वाला है
कुशल और निरंतर प्रचार के ज़रिये ,
कोई लोगों को स्वर्ग भी नर्क की तरह दिखाया
जा सकता है या एक बिलकुल मनहूस जीवन को
स्वर्ग की तरह दिखाया जा सकता है .
-Adolf Hitler
हमारा कर्तव्य क्या है? ठीक से
व्यवहार करना. ये काफी है.
-Sai Baba
जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते
हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं.
-Srimadbhagwadgita
Also Check: Story of True Love | छोटी सी मगर सच्ची दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी
जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न
हो, कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई
भूल चुका हो, मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति
की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को न
हो से कहीं बड़ी भूख, कहीं बड़ी गरीबी से ग्रस्त
है.
-Mother Teresa
एक पिता
अपने बच्चों के
लिए जो सबसे
प्रमुख चीज कर
सकता है वो
उनकी माँ से प्रेम
करना .
-Theodore Hesburgh
बेहतर होगा
कि आप कोशिश करें
और नाकामयाब हो
जाएं और उससे कुछ
सीखें बजाये इसके
की आप कुछ करें ही
नहीं।
-Mark Zuckerberg
अगर आप तब मुस्कुराते हैं जब आप अकेले हैं,
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।
Andy Rooney
मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा
रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए
क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने
के लिए बहुत छोटी है।
-Santosh Kalwar
सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने
राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर
देगा.
-Chanakya
जब आप एक अच्छी लड़की के साथ बैठे हों
तो एक घंटा एक सेकंड के समान लगता है. जब आप
धधकते अंगारे पर बैठे हों तो एक सेकंड एक घंटे के
समान लगता है. यही सापेक्षता है.
-Albert Einstein
Also Check: Personality Development Tips for Students | अगर स्टूडेंट हैं तो ये पढना ना भूले जिससे हो जाएंगे आप आकर्षक