Zindagi ki Kuch Jaruri Bate | ज़िन्दगी की कुछ जरुरी बाते
Zindagi ki Kuch Jaruri Bate | ज़िन्दगी की कुछ जरुरी बाते : 1. “तेज ज़िंदगी की रफ़्तार मे कुछ यु गुजर चले हे, कि आज दोस्तों से भरी वो महेफिले भी हमे नसीब नहीं..”
2. “मुल्क चाहे जिसका भी हो पर इंसानियत मरती हे तो सारा जहाँ रोता हैं..”
3. “सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता, तो रुक्मणी की जगह राधा का स्थान होता..”
4. “किस्मत का वास्ता अगर पत्थर से हो तो अच्छे से अच्छे ज़ोहरी को भी हीरा रास नहीं आता..”
Also Check : ईश्वर की अद्भुत तस्वीरो का संग्रह (जिन्हें देख कर आँखे चकाचौंध हो जाएंगी) | Wonderful Photos of God
5. “अगर कसमे सच्ची होती..तो सबसे पहले खुदा मरता..”
6. और कितने इम्तहान लेगी ए ज़िंदगी की अब तो होसलो से भरी साँसे भी थमने को हे..
7. “जहाँ जन्नत की उम्मीद ही नहीं वहाँ गुनाहो से क्या डरना..”
8.”यादेँ ना बदली बस चहेरे बदल गए..”
9. “कोई और तरीका बताओ जीने का अब सांस लेकर थक चुका हूं..”
10. “दुआए तो सारी दुनिया से मिली पर कम्बख़्त मेरा खुदा ही मुझसे कुछ खफा सा निकला..”
11. “धर्म के नाम पे इंसानियत को भुलने वाले, राम, रहीम और यीशु हर पल तुझसे खफा हे..”
Also Check : Happy Friendship Day Wishes in Hindi | मित्र दिवस की शुभकामनाये