World Consumer Rights Day Essay in Hindi

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : विश्व उपभोक्ता दिवस – आज विश्व उपभोक्ता दिवस हैं और इस पूंजीवादी युग में उपभोक्ता हमेशा से ही ठगा आ रहा हैं इसे यदि कृषि के परिपेक्ष में देखे तो किसान बड़ी आशा से अच्छी गुणवत्तायुक्त कृषि आदान खरीद कर ले आते हैं जैसे बीज, उर्वरक, व रासायनिक और बोनी के बाद पता चलता हैं की बीजो का अन्पुरण ठीक प्रकार से नहीं हुआ हैं या किसी उत्पाद का परिणाम सही नहीं निकला ऐसी स्थिति में किसान खुद को ठगा हुआ सा महसूस करता हैं और किस्मत पर छोड़ देता हैं अत: आप ठगी के शिकार ना हो और यदि ठगी के शिकार हो भी गए हो तो आप क्या करे इन्ही सब बिन्दुओ पर वृस्तित जानकारी के लिए आज विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में पढ़िए आज का ये लेख :

Also Check : Slogan in Hindi on Corruption


World Consumer Rights Day Essay in Hindi : भारत ऐसे कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाला देश जहाँ की सत्तर प्रतिशत आबादी कृषि आधारित हैं और किसान यहाँ पर सबसे बड़े उत्पादित के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं चूँकि किसान को अत्याधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कृषि आदानो जैसे बीज, खाद, उर्वरक, कीट, रोगनाशक इत्यादी के साथ कृषि यंत्रो भंडारण सामग्री आदि की जरुरत होती हैं और इनको खरीदते समय यही उत्पादक देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी बन जाता हैं परन्तु अक्सर देखने में आया हैं की नकली बीजो, खादों, उर्वरको, इत्यादि को खरीद कर किसान प्रयोग करता हैं लेकिन वह अपने मानको पर खरे नहीं उतरते और उसे हानि उठानी पड़ती हैं

Also Check : Slogans on Corruption in Hindi

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : इन परिस्थित्तियो में क्या किया जाए तो किसान भाइयो इनके विकल्प और समाधान के रूप में उपभोक्तापुरम में शिकायत कर आप अपने नुक्सान की भरपाई कर सकते हैं इसी उदेश्य से आप सभी किसानो एवं उपभोक्ता को जागरूक करने हेतु आज ही के दिन 15 मार्च को प्रत्येक वर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाता हैं जिसका एकमात्र उदेश्य ठगी या धोखे के शिकार लोगो को समबन्धित विक्रेता से न्याय दिलाना हैं. उपभोक्ता अगर ठगी का शिकार होता हैं तो उसे उससे बचने हेतु क्या करना हैं यह जानकारी हमने एकत्रित की – जो की यह हैं :

Also Check : Posters on Child Labour

 


World Consumer Rights Day Essay in Hindi : उपभोक्तापुरम में जैसे की नाम ही उपभोक्तापुरम हैं यहाँ हर प्रकार का उपभोक्ता अपना वाद (दुःख), अथवा धवा ला सकता हैं और उपभोक्तापुरम का अधिकार क्षेत्र शुरू हो जाता हैं जहाँ पर भी कोई विवाद किसी प्रकार का उपभोक्ता के मध्य और जो service देने वाले के मध्य हैं और यदि किसी प्रकार की इसमें service में कमी की गयी हैं या विक्रेता आदि को दाम charge कर लेता हैं तो ऐसी दशा में यहाँ पर अपना वाद जो पीड़ित व्यक्ति हैं वो लेकर आ सकता हैं, उपभोक्तापुरम में मुकदमा लाने के लिए जन आदमी कही से खरीदता हैं कोई चीज़ खरीदता हैं या service प्राप्त करता हैं, बीज प्रप्त्कारते समय bill रखना चाहिए यानी यह सिद्ध करना हैं form में आ कर के की हम अगले के consumer थे उससे हमने कोई सामान खरीदा हैं या कोई सेवा प्राप्त करी हैं और किसानो को या किसी भी वाद कारी को consumerform में 30 दिन से लेकर के 6 महीने तक में सामान्यतह उनको relief मिल जाती हैं उनका मुकदमा निर्धारित कर दिया जाता हैं.

Also Check : Mistakes and Forgiveness Quotes in Hindi

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : किसान ना केवल private agency बल्कि सरकारी संस्थानों जैसे की विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग इत्यादि के ऊपर भी वाद दाखिल कर सकते हैं.

Also Check : महात्मा गाँधी पर निबंध

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : तो किसान यदि कही से बीज खरीदता हैं, खाद खरीदता हैं और service में कमी करता हैं विक्रेता, ठीक प्रकार का बीज नहीं देता हैं और या जो पानी नहर का पानी goverment के द्वारा supply किया जाता हैं वो पानी यदि बहुत अधिक हो जाए और उससे किसान की फसल बर्बाद हो जाए तो उसपर भी किसान अपना वाद दाखिल कर सकता हैं और यदि पानी supply नहीं होता हैं इस कारण से किसान की फसल नष्ट हो जाती हैं तो इसकी भी भरपाई के लिए किसान अपनी क्षतिपूर्ति के लिए उपभोक्ता form में case दाखिल कर सकता हैं यदि बिजली की supply बिजली विभाग वाले ठीक से नहीं करते हैं और या कम करते हैं जिससे की किसान की बर्बादी हो जाती हैं उसके अनाज की और उसके फसल ठीक से नहीं उगती हैं इस सम्बन्ध में भी पीड़ित पक्ष अपने case उपभोक्ता form में ला सकता हैं. हमारे किसान भाई अगर बीजो या अन्य आदानो की खरीदारी करने जाते हैं तो उन्हें ठगी का शिकार ना हो इसके लिए पहले से ही कुछ सावधानी रखी जाती हैं जैसे की:

Also Check : How to do Study in Hindi

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : बीज जब भी आप खरीदे तो जो विश्वशनीय संस्था से खरीदे जैसे certification हैं, बीज प्रमाणीकरण संस्था हैं, तराईनिगम हैं, विश्वविद्यालय हैं उन्ही से बीज खरीदे और बीज जब आप ले अगर आपको कम तादाद में जरुरत हैं तो कई किसान मिल कर वो बोरा खरीद सकते हैं और उसे आपस में बाँट सकते हैं जब आप बोरा ले तो देख ले की उसमे सील बंद हैं की नहीं कही परखी का इस्तेमाल कर के बीज निकाला तो नहीं गया हैं tag जरुर ले, जो भी आप लेते हैं चाहे प्रमाणीगत लेते हैं चाहे धारी लेते हैं, चाहे ब्रिद्रिय लेते हैं और उसका tag भी देख ले की उसी श्रेणी बीज के tag उसमे लगा हुआ हैं.

Also Check : Rajasthan in Hindi

World Consumer Rights Day Essay in Hindi :  उसके बाद ये देखे की उसमें कोई उसी समय खोल के आप देख ले की उसमे किसी और किस्म का बीज तो नहीं मिला हुआ हैं, उसके बाद यदि आपको कोई शंका होती हैं तो आप उसकी शिकायत भी कर सकता हैं अपने इंस्पेक्टर से कर सकते हैं, जिला अधिकारी से कर सकते हैं या विश्वविद्यालय में जो आपके उच्चतम अधिकारी हैं उनसे भी कर सकते हैं उसके बाद आप बीज को अगर बीज आप बोने के पशचात अगर आपको उचित उपज नहीं मिलती हैं और अंकुरण उतना नहीं मिलता हैं जितना की उसमे निर्देशित हैं या लिखा हुआ हैं तो उसके भी आप शिकायत कर सकते हैं अगर आप प्रमानिगत बीज बो रहे हैं तो जरुरी हैं आप tag अपने पास रखे क्युकी जब इंस्पेक्टर आपकी देखने आएगा crop को फसल की आपकी निरक्षण करने आएगा तो वो tag जरुर आपसे
मांगेगा.

Also Check : Quran in Hindi

World Consumer Rights Day Essay in Hindi : अब अंत में आप सभी किसान भाइयो के साथ समस्त उपभोक्ताओं को हम विश्व उपभोक्ता दिवस की इस अवसर पर यह सन्देश देते हैं की जागरूक रहे अपने अधिकारों को समझे और उनके लिए संघर्ष करे देश का सशक्त एवं सामान्य कानून आपके हितो के रक्षा हेतु संकल्परत हैं.

 

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

3 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago