Top Personality Development Tips Hindi Language
Top Personality Development Tips Hindi Language : आप रोजाना कई तरह के लोगो से मिलते हैं. सभी व्यक्तियों का व्यहवार एक दुसरे से भिन्न होता हैं परन्तु कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व की छाप आपके दिमाग में छोड़ जाते हैं. ऐसे लोगो के लिय हमारे दिल से एक आवाज़ आती हैं की वाह! इस व्यक्ति की personality कितनी आकर्षक हैं और उस व्यक्ति का हम काफी आदर भी करते हैं.
Also Check : Blood Donation Slogans in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language : इस व्यक्ति का व्यक्तित्व इतना शक्तिशाली होता हैं वो एक हजार लोगो की भीड़ में भी अपनी पहचान करा ही लेता हैं. ऐसे व्यक्तियों को ज़िनदगी के हर मुकाम पर सफलता आसानी से मिल जाती हैं. हम सभी चाहते हैं की हमारा व्यक्तित्व आकर्षक हो इसीलिए इस लेख में हम आपको कुछ आसन तरीके बता रहे हैं जिनसे आपको एक आकर्षक, प्रभावशाली, शक्तिशाली व्यक्ति बनने में काफी मदद मिलेगी तो पहला तरीका हैं :
Also Check : Republic Day Speech in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language : अपनी सोच को positive रखे : जब हम किसी भी व्यक्ति से मिलते हैं तो हम अपने मन में उस व्यक्ति की एक छवि (image) बना लेते हैं. ये छवि positive, negative या neutral भी हो सकती हैं यदि आपको एक आकर्षक व्यक्ति बनना हैं, अपने व्यक्तित्त्व को improve या develope करना हैं तो आपको उस व्यक्ति की image को जानबूझ कर positive लेना ही होगा. हर किसी व्यक्ति के लिए positive सोच रखिये. यह कोई मुश्किल काम नहीं हैं इस तरह से आपकी सोच हमेशा positive रहेगी.
Also Check : Personality Development in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language : जो आपकी personality को आकर्षक बनाएगी. जब भी किसी व्यक्ति का व्यहवार आपको पसंद ना हो तो please आप उनसे irritate ना हो, आपको उनकी help करनी चाहिए क्यूंकि आपको नहीं पता की उनकी क्या समस्या हैं. क्या पता यदि आप भी उनकी जैसी परिस्थिति में रहते तो आपका व्यहवार भी उनके जैसे होता. इसलिए उनकी मदद करना ना भूलियेगा. ये एक साफ़ चरित्र वाले इंसान की पहचान होती हैं. जिसके भीतर ये गुण हैं उसका व्यक्तित्व भी तेजस्वी होता हैं.
Also Check : Good Morning Photos with Quotes
Top Personality Development Tips Hindi Language
2. “मैं” की जगह पर “आप” या “तुम” शब्द का प्रयोग करे : जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो हम स्वयं को महत्व देने लगते हैं. हम “मैं” शब्द का अधिक प्रयोग करते हैं जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी नजरो में खुद को कमज़ोर और खुद का कोई महत्व नहीं समझता. उसे लगता हैं की आप उसे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं इसीलिए सदा “मैं” के स्थान पर “आप” या “तुम” शब्द को अधिक महत्व दे. ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति आपके व्यहवार से प्रभावित होगा और आपकी respect भी करेगा.
Also Check : Good And Evil Quotes in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
3. प्यारी सी मुस्कान के साथ लोगो से मिले : यदि आप किसी अपरिचित व्यक्ति या सगे संबंधियों से मिलते हैं तो याद रखे आप उनके साथ एक sweet सी मुस्कान के साथ मिले क्यूंकि यदि आप किसी व्यक्ति का स्वागत एक मधुर मुस्कान से करते हैं तो सामने खड़े व्यक्ति को ऐसा प्रतीत होता हैं की आप उसे पसंद करते हो और यह बात तो हम सभी जानते हैं की स्वयं को पसंद किया जाना हर किसी को अच्छा लगता हैं.
Also Check : How to Choose or Make Your Career in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
एक sweet सी मुस्कान से आप दुसरो को प्रभावित करते ही हैं साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं क्यूंकि हँसना या सदैव खुश रहना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता हैं. ऐसी छोटी छोटी चीज़े कड़ियाँ बना कर हमारी ज़िन्दगी को खुशनुमा बनाने में सहायक साबित होती हैं.
Also Check : Best Whatsapp Status in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
4. कुछ बोलने से पहले सुनिए : जब भी आप किसी व्यक्ति से मिलकर उनसे बातचीत करते हैं य उनमे interest लेते हैं तो इसमें ईमानदारी होनी चाहिए. जब भी आप कोई बात करते हैं तो खुद से पहले उन्हें बोलने दीजिये उनकी बातो को ध्यान से सुनिए. जब वह आपको उनकी कोई बात कह रहे हो तो उनकी बात कभी भी बीच में ना काटे. यदि आपको उनकी कोई भी बात पसंद ना आये तो आप उनसे उनकी बात खत्म होने के पश्चात ही कह सकते हैं. दुसरो को बोलने का मौका दे. उनको महत्व दे एक अच्छा श्रोता बने. एक अच्छे श्रोता का गुण होना एक बुद्धिमान इंसान की पहचान होती हैं.
Also Check : Slogans in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
5. बिना किसी फायदे के लोगो की सहायता करे : कई बार हम ऐसी परिस्थिति में होते हैं की हम जरुरतमंदो की सहायता कर सके. लकिन हम यह सोच कर सहायता नहीं करते की हमारे पास time नहीं हैं या इसमें हमारा कोई फायदा नहीं हैं यदि आप केवल अपना फायदा देखेंगे तो आप कभी दुसरो को खुश नहीं रख पाओगे. आप खुद को अपनी नज़रो में गिरता हुआ पाओगे इसीलिए यदि आप अपना बड़ा सा समय दे कर के किसी भी व्यक्ति की सहायता कर सके तो जरुर कीजिये. ये एक भला काम भी हैं और ऐसा कर के आपको अंदर से ख़ुशी महसूस होती हैं.
Also Check : Gk Question in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
6. अपनी बात कैसे कहे : जब भी आप किसी अपरिचित व्यक्ति से बात करते हो तो उस समय आप को इस चीज़ का ध्यान रखना चाहिए की आप जो बात कह रहे हैं वो किस तरह से कर रहे हैं. आप किसी भी व्यक्ति से बात करते वक़्त अपने शरीर हाव – भाव body language का ध्यान रखे. विनम्रता से बात करे. ऐसा करने से सामने खड़े व्यक्ति को आपका व्यहवार काफी पसंद आएगा और वो आपसे बात कर के काफी ख़ुशी का एहसास करेगा.
Also Check : Thoughts in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
7. ड्रेसिंग सेन्स का ध्यान रखे : व्यक्तित्व, विकास के लिए आपकी dressing sense काफी महत्व रखता हैं. आपका dressing sense आपके व्यक्तित्व के हिसाब से होना चाहिए. आपका एक अच्छा व उचित dressing sense आपकी personality में चार चाँद लगा सकता हैं. हजार लोगो की भीड़ में भी आपकी पहचान करवा सकता हैं. इसीलिए आपको इसका ध्यान रखना चाहिए और ऐसे कपडे पहनने चाहिए जो साफ़ सुथरे और press किये हुवे हो. ज्यादा tight और ज्यादा loose भी नहीं होने चाहिए. fashion के अनुसार up – to – date रहे.
Also Check : Swami Vivekananda Inspirational Quote
Top Personality Development Tips Hindi Language
8. दिल से नहीं हमेशा दिमाग से ले फैसला : कोई भी फैसला जल्दबाजी या हड़बड़ी में ना ले. परिस्थितियों को ध्यान में रख कर, सोच – समझकर फैसला ले. याद रखे जल्दबाजी में लिए हुवे फैसले आपको आपके लक्ष्य से दूर रखते हैं. इसीलिए हमेशा दिमाग से फैसला ले ना की दिल से.
Also Check : Educational Quotes in Hindi
Top Personality Development Tips Hindi Language
आशा करते हैं आपको हमारी ये top personality Development tips पसंद आयी होंगी. इन्हें रोजमर्रा के जीवन में अपनाइए और सफलता की सीढियां चढिये. हमारा ये लेख पसंद आने पर अपने विचार comment section में जरुर बताएं.
धन्यवाद! 🙂
Also Check : Best Inspirational Quotations
Top Personality Development Tips Hindi Language