The Secret in Hindi | एक अद्भुत रहस्य

The Secret in Hindi | एक अद्भुत रहस्य

The Secret in Hindi : आज आप पढेंगे एक ऐसे रहस्य के बारे में जो आपकी जिंदगी में अद्दभुत मोड़ ले आएगा.

The Secret in Hindi

रहस्य का परिचय :

The Secret in Hindi : क्या आपके दिमाग में कभी ख्याल आया हैं की अगर आपके साथ कुछ अच्छा हो रहा हो तो वो क्यों हो रहा हैं और अगर बुरा हो रहा हो तो उके पीछे भी क्या कारण हैं? कभी कभी हमे ऐसे परिस्थितयो का सामना करना पड़ता हैं जिसमे हमारी मुश्किले ही खत्म होती नहीं दिखती लेकिन कभी कभी खुशियों की जैसे बाढ़ आ जाती हैं. देखिये जिंदगी के दो ही पहलु होते हैं जो हमारे मन को प्रभावित करते हैं और वो हैं अच्छे पल और बुरे पल. बुरे पलो में हमारा दिमाग बहुत ही ज्यादा नकारात्मक हो जाता हैं एवं शारीरिक और मानसिक रूप से भी हम कमजोर महसूस करते हैं, पूरा बदन या फिर हिरदये के भाग में वास्तव में एक भारीपन का एहसास होता हैं और ये सब होता हैं हमारे अन्दर पनपी भावनाओं के कारण और अच्छे पलो में हमारा दिमाग और हमारा शरीर बहुत हल्का और
मजबूत महसूस करता हैं तथा मानसिक और शारीरिक रूप से भी हम खुद को शक्तिशाली पाते हैं लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया हैं की जब हम
अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त और खुश रहते हैं, किसी तरह की कोई बुरी वजह हमारी ज़िन्दगी में नहीं होती लेकिन बावजूद इसके कभी खाली बैठो तो मन में यु ही
ख्याल आ जाता हैं की सब अच्छा चल रहा हैं कही कुछ बुरा ना हो जाए और उसके कुछ दिन बाद ही आप पाते हैं की बुरे समय ने जैसे आपकी जिंदगी में
दस्तक दे दी हो. बहुत अजीब और दिल घबरा देने वाली बात लगती हैं ना! लेकिन यही सच्चाई हैं. और ऐसा अधिकतर हर किसी के साथ होता हैं. सोचने वाली
बात ये हैं की आखिर क्यों और कैसे केवल हमारे एक मन का विचार हमारी जिन्दगी में उथलपुथल ला सकता हैं. क्या ये सिर्फ एक सोच का नतीजा हैं आप में
से कुछ ये भी सोचेंगे की ये मात्र एक संयोग हैं एक कोइंसिदेंस हैं. लेकिन असल में इसी सोच के पीछे, इसी विचार के पीछे ही एक रहस्य छिपा हैं जिसने कई
लोगो की जिन्दगिया बदल दी हैं और उन्हें रंक से राजा बना दिया हैं और वो ही लोग दुनिया पर राज़ कर रहे हैं उदहारण के लिए आप के सामने एक छोटा सा तथ्य हम आपको बताएंगे जिसमे आपको ज्यादा गहराई में जाकर सोचने की जरुरत नहीं हैं क्युकी उस बात पर

Also Check : Rainy Season in Hindi | बारिश का मौसम

रहस्य का जीता जागता उदाहरण :

The Secret in Hindi

The Secret in Hindi : यकीन करना बहुत ही आसन हैं. क्या आप जानते हैं की दुनिया का 95% पैसा दुनिया के कवल 5% लोगो में बंटा हैं और बाकी 5% पैसा 95% लोगो में. हैं ना दिमाग घुमाने वाली बात. आप इसे भी केवल एक संयोग मत समझिएगा क्युकी ये संयोग नहीं एक राज़ हैं जो केवल कुछ ही लोगो को पता हैं और इसे अधिकतर लोग दुनिया के सामने लाने से डरते हैं इसकी वजह क्या हो सकती हैं आप बेहतर तरीके से समझ सकते हैं. लेकिन हम आपके लिए वो रहस्य लेकर आएं हैं.

Also Check : नौकरी करने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि पैसे बनाना भूल जाएँ

रहस्य आखिर हैं क्या ?

The Secret in Hindi
The Secret in Hindi : देखिये रहस्य कुछ जादू टोने से जुड़ा हुआ नहीं हैं, और ना ही किसी टोने – टोटके से, ये सिर्फ और सिर्फ एक सिंपल और साधरण चीज़ हैं जिसे आप शायद अभी भी इस्तेमाल कर रहे होंगे और आपने कई बार इसे आजमाया होगा बिना इसके बारे में जाने और वो हैं ‘आकर्षण का नियम‘ ये एक ‘यूनिवर्सल ट्रुथ‘ हैं जिसे हम ‘सृष्टी का नियम‘ भी कहते हैं जो की कुछ भी हो जाए काम करता ही करता हैं लेकिन इसकी भी कई शर्ते होती हैं. ये एक दम से काम नहीं करता इसमें कुछ वक़्त लगता हैं.

Also Check : कोई भी पैसा कमा सकता है, धन भेद भाव नहीं करता | Rules of Money

रहस्य का उत्तर :

The Secret in Hindi

The Secret in Hindi : जैसा की आप इसके नाम से ही जान गए होंगे की ये किसी तरह के आकर्षण की ओर इशारा कर रहा हैं. परंतु केवल ये शब्द ही आपको उत्तर नहीं देगा इसके पीछे कई तरह के प्रश्न छिपे हैं जैसे किस चीज़ का आकर्षण, किसके द्वारा, कब, और ये कैसे किया जाए.

(Law of Attraction in Hindi)
इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम आपको देंगे लेकिन इससे पहले ये जानना आवश्यक हैं की इसे रहस्य क्यों कहा गया हैं. और ये अगर असल में इतना ही कारगर
हैं तो ये पूरी दुनिया में प्रचलित क्यों नहीं हैं? देखिये इन दोनों प्रश्नों का उत्तर एक ही चीज़ में सम्मलित हैं और वो ये हैं की पूरी दुनिया के लोगो में प्रचलित
ना होने के कारण ही इसे रहस्य का दर्ज़ा मिला हैं. जिन लोगो को इसकी जानकारी हैं वो बाकी के लोगो में इसे बांटना सही नहीं समझते क्युकी ऐसी उनकी
मानसिकता हैं की इससे उन्ही का नुकसान होगा क्युकी वो किसी को भी अपने से आगे बढ़ने देना नहीं चाहते और ये कोई बहुत आसाधारण बात नहीं हैं ये केवल
एक इंसानी फितरत हैं की अगर कोई दूसरा इंसान उनसे आगे निकल रहा हैं तो ये वो बर्दाश नहीं कर सकते इसीलिए उन कुछ चुनिन्दा लोगो ने इस ‘आकर्षण के
नियम‘ को एक रहस्य ही बनाए रखा ताकि आम लोगो में ये प्रचलित ना हो सके.

Also Check : विधवा की किस्मत

रहस्य काम कैसे करता हैं ?

The Secret in Hindi
The Secret in Hindi : ये बहुत ही एक साधारण तरीका हैं और ये चीज़ आप बहुत ही सरल ढंग से समझ सकते हैं क्युकी इस ‘आकर्षण के नियम‘ को आपने अपनी जिंदगी में पहले भी पाया होगा. जैसे हम आपको एक उदाहरण देते हैं फ़र्ज़ कीजिये अगर आप किसी स्कूल के छात्र हैं और आपके अध्यापक ने आपको कोई काम दिया था जिसे आपने पूरा नहीं किया और आपको अब इस चीज़ का भय हैं की आपको स्कुल में अध्यापक के गुस्से या फिर मार का सामना करना पड़ेगा. आप मन में बस एक ही बात सोचे जा रहे हैं की काश कुछ ऐसा हो जाए की आप किसी तरह से उस घडी से बच जाए और तभी कुछ चमत्कार होता हैं और आपको पता चलता हैं की आज वो टीचर नहीं आएं हैं. ये केवल एक छोटा सा उदहारण हैं पर आप समझ गए होंगे की ये नियम किस तरीके से काम करता हैं. अगर तकनीकी तौर पर देखा जाए तो किसी इंसान के अंदर से निकली गयी नकारात्मक और सकारात्मक तरंगो के बल पर ही ‘आकर्षण का नियम‘ काम करता हैं. अगर आप
नकारात्मक सोच रखेंगे तो आपके साथ वही होगा जो आप अपने साथ नहीं होना देना चाहते और अगर आप सकारात्मक सोच रखेंगे तो आपके साथ वही होगा
जो आप चाहते हैं. किसी भी इंसान के दिमाग में औसतन 70,000 से भी ज्यादा विचार पुरे दिन में यानी की 24 घंटे में आते हैं.

Also Check : Child Labour in Hindi | बाल श्रम एक कलंक

विचारों पर कैसे काबू पाया जाए :

The Secret in Hindi
The Secret in Hindi : अपने विचारों पर काबू पाना आसान नहीं हैं लेकिन किस तरह के विचारों को सोचा जाए आप इस पर थोड़ी मेहनत कर सकते हैं जैसे अगर नकारात्मक न सोच कर सकारात्मक सोचा जाए. लेकिन ये कैसे किया जाए उसके लिए आपको एक उदहारण देते हैं जो कुछ भी आप चाहते हैं उसके बारे में सोचिये पर पर उसके नकारात्मक पहलुओ को नहीं जैसे अगर मुझे वो नहीं मिला तो क्या होगा? किन किन कारणों से मुझे वो नहीं मिल सकता? वो चीज़ मुझे कभी हासिल होगी या नहीं. तो आपको इस तरह के विचारों को खुद से दूर रखना होगा वरना परिणाम वही होगा जो आप नहीं चाहते हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे की आपको नकारात्मक चीजों पर ध्यान ना देकर सकारात्मक होती हुई परिस्थितयो पर ध्यान देना हैं क्युकी जो विचार आपके साथ होती हुई घटनाओं को प्रभावित करते हैं वो इस चीज़ की परवाह नहीं करते की वो घटनाए आपके लिए अच्छी हैं या बुरी. वे केवल घटित होते हैं.
आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी की अगर किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती हैं सब आकर्षण के नियम
का खेल हैं.

Also Check : Yoga for Weight Loss in Hindi 

ध्यान दें :

The Secret in Hindi

The Secret in Hindi : पर देखिये इस नियम को अगर आप अपनाते हैं तो कई चीजों का आपको ध्यान रखना होता हैं जैसे केवल किसी चीज़ को मन में सोच लेने मात्र से ही कुछ नहीं होता आपको उस चीज़ को लेकर सकारत्मक होते हुवे अपना हर काम उससे जुड़ा हुआ करना हैं हर पल उस विचार को मन में रखते हुवे आप वो कैसे पा सकते हैं उसके लिए आपको कुछ न कुछ करते रहने की जरुरत हैं. पूरा ध्यान, सकारात्मक विचार, और उसके लिए किये गए कार्य ही आपको उस तक पहुचाने में मददगार होंगे लेकिन इस क्रम में आपको सबसे ऊपर अपने सकारात्मक विचार को रखना हैं.

The Secret in Hindi : आशा करते हैं आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा. यदि आप अपना कोई विचार हमसे और अन्य पाठको से बांटना चाहते हैं तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं. आप हमे मेल ([email protected]) कर के हमे अपनी राय बताएं. इसके अलावा यदि आप भी अपना कोई लेख किसी भी विषय पर हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो आप हमे 300 या उससे अधिक शब्दों का लेख दे हम आपका लेख अवश्य पब्लिश करेंगे.

धन्यवाद!

Related Posts

4 thoughts on “The Secret in Hindi | एक अद्भुत रहस्य

    1. चित्र जैन आप जो भी अपने जीवन में चाहती हैं उसे पाने की खोज ही शायद आपको यहाँ तक लेकर आई हैं. बस उस चीज़ की ओर ध्यान दीजिये, सोचिये, समझिये, पूरे मन से अपने आप को उस चीज़ में डोबो लीजिये, हर कोशिश कीजिये की आप उसको पा सके. आप जरुर कामयाब होंगी. आपका दिन मंगलमय हो! धन्यवाद 🙂

  1. मैं आपका ब्लॉग पिछले 1 साल से पढ़ रही हु और मुझए बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है के पिछले 7 महीनो में मैंने Law of Attraction की help से एक Apple iPhone 5s aur ek Bose ke Speakers पाए हैं. मतलब मुझे मिले हैं.
    मैं सच में बहुत बहुत खुश हु.
    I’m really excited to share this.
    Thanks a lot for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.