Teachers Day Speech for Students
Teachers Day Speech for Students : जिनकी जन्मतिथि पर शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं, आज भी शिक्षको को प्रेरित एवं विद्यार्थियों को अभिभूत करते हैं
शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर जो प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता हैं. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा को ही समर्पित कर दिया और पुरे जीवनभर कुछ नया सिखने की प्रवर्ती ने उन्हें हमेशा एक विद्यार्थी ही बनाए रखा.
Also Check : Swami Vivekananda Inspirational Quote
Teachers Day Speech for Students : डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ना केवल शिक्षा जगत के मान दंड, महान वक्ता, राजनीति विद्द थे अपितु वे भारतीय संस्कृति दर्शन एवं अध्यात्म के भी शिखर पुरुष थे. इन्ही विशेषताओं से परिपूर्ण व्यक्तित्व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को 1954 में देश के सर्वच्चो नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाज़ा गया. हम यहाँ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालने वाले हैं जिसमे हम उनकी एक घटना का उल्लेख करना चाहेंगे :
Also Check : Educational Quotes in Hindi
Teachers Day Speech for Students : जिससे हमे पता चलेगा की उन्होंने अपने कपड़ो के पहनने के ढंग को किसी बाहरी दबाव के कारण नहीं बदला. बात उस समय की हैं जब डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को भाषण देने के लिए विदेश जाना था तो उन्होंने अपनी भारतीय पोशाक ही धारण की और विदेशी सभा को अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही संबोधित किया.
Also Check : Best Inspirational Quotations
Teachers Day Speech for Students : यह डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था एवं सम्मान को प्रकट करती हैं. सभा में उपस्थित कुछ लोग शायद इस बात से अपरचित हो की डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने दर्शन शास्त्र का अध्यन परिस्थिति वश किया ना की अपनी इच्छा से.
Also Check : Slogan in Hindi on Corruption
Teachers Day Speech for Students : पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपने चचरे भाई की दर्शन शास्त्र की पुस्तकों से ही अध्यन किया और इस आकस्मिक निर्णय ने उनकी शैक्षिक जीवन की दिशा को ही बदल दिया और इस क्षेत्र में उन्होंने ऐसी विद्वता हासिल की जिससे भारत का हर मन उनके लिए सम्मान से गद गद हैं
तो ऐसे थे हमारे प्रतिभाशाली सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी.
Also Check : B. R. Ambedkar Essay in Hindi