52 Best Sad Status For Whatsapp in Hindi

52 Best Sad Status For Whatsapp in Hindi

Sad Status For Whatsapp in Hindi : आज की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हर कोई किसी न किसी बात को लेकर दुखी है | कोई अपने काम को लेकर दुखी है कोई अपने नाम को लेकर, कोई दुखी है अपने घरवालों के कारण और कोई दुखी है बाहरवालों के कारण | कोई करियर को लेकर दुखी है तो जिसकी जॉब है वो अपने बॉस के कारण दुखी है | कोई इस बात से दुखी है की उसकी शादी कब होगी तथा कोई इस बात को ही लेकर ग़मज़दा है की उसने आखिर शादी करी ही क्यूँ | कोई इस बात को लेकर दुखी है की उसकी अब तक कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं है और जिसकी है वो इस बात से दुखी है  कि आखिर वह  इस रिलेशनशिप में है ही क्यूँ  !!

कहने का अभिप्राय यह है की दुखी होने के कई कारण हो सकते है और इसके उत्तर भी शायद किसी के पास न हो | पर दोस्तों इसी को तो कहते है ज़िन्दगी | दुखी होना इंसान की स्वभाविक प्रक्रिया है | यह हमारी भावनाओं का एक हिस्सा है जो ज्यादातर समय हम पर हावी रहता है | इंसान पर बुरी भावनाएं ज्यादा असर करती है और खुल कर बाहर आती है | दुखी होने पर हमें चीज़ें अच्छी नहीं लगती और हम इस वजह से अच्छी बातों को भी नजरंदाज करने लगते है | कभी कभी तो कोई इतना दुखी हो जाता है कि उसके जीवन की अच्छी घटनाएं भी उस पर कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाती | अगर आप सच में अपने दुःख को छोड़कर ख़ुशी का दामन थामना चाहते हैं तो बाहर निकाल दीजिये अपने दिल में छुपे सभी दुःख और दर्दों को | कोशिश करिए कि आप हमेशा अच्छी बातों को को ही अपनी ज़िन्दगी में उतारे और आपको कमजोर बनाने वाली और आपकी ख़ुशी में बाधक आपके हर गम हर दर्द को अपनी ज़िन्दगी से निकाल फेंकिये बाहर | अगर आप अपने किसी ख़ास को अपना गम या दुखी की वजह बताने में समर्थ है तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं  लेकिन अगर आप असमर्थ हैं तो अपने दुखों को अभिव्यक्त करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए कुछ चुनिन्दा और बेहतरीन Sad Status in Hindi का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आप अपना Whatsapp Status भी बना सकते है |  उम्मीद है की आपको हमारा ये कलेक्शन जरुर पसंद आएगा | और हाँ दुखी मत रहिये , जिदगी को हँसते हुए मुस्कुराकर बिताएं |

Sad Status For Whatsapp in Hindi

Sad Status For Whatsapp in Hindi

किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ??? हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता है

 

रोकना मेरी हसरत थी जाना उसका शौक। वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर।

 

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…|

 

मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया ???

 

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें, नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है…|

Check Also: चाणक्य के अनमोल विचार

Sad Status in Hindi

Sad Status For Whatsapp in Hindi

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.. |

 

चाह से ज्यादा, चाहने की चाह, मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाह का, जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाह |

 

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी..पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे |

 

आप लहरों को तो रोक नहीं सकते, लेकिन तैरना सीख सकते है |

 

टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ,

बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ

 

जिस “चाँद” के हजारों हो चाहने वाले दोस्त,

वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.

Check Also: एटीटूयड स्टेटस व्हाट्सप्प के लिए

Sad Status For Whatsapp

Sad Status For Whatsapp in Hindi

सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये,

वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.

 

हमें भी शौक था दरिया -ऐ इश्क में तैरने का,

एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.

 

कल रात मैंने अपने सारे ग़म,

कमरे की दीवार पर लिख डाले,

बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही.

 

क़यामत के रोज़ फ़रिश्तों ने जब माँगा उससे ज़िन्दगी का हिसाब,

ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.

 

लुट लेते है अपने ही वरना,

गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है.

Check Also: नये ओर बेहतरीन Whatsapp Status साल 2016 के

Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

 

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,

बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.

 

इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते,

क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी.

 

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा, क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते..!

 

इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में, ……क्या तुम मेरे नही हो सकते..र इल्जाम मुझपर लगा दिया

Check Also: कोई भी पैसा कमा सकता है, धन भेद भाव नहीं करता | Rules of Money

One Liner Sad Status in Hindi

Sad Status For Whatsapp in Hindi

जो दिल में आये वो करो…. बस किसी से अधूरा प्यार मत करो

 

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ….

 

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें….यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं…!!!

 

तेरे बिना जीना मुश्किल है …! ये तुझे बताना और भी मुश्किल है….

 

किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ??? हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता है

Check Also: बड़ा कौन Akbar Birbal Stories in Hindi

Hindi Sad Status For Whatsapp

Sad Status For Whatsapp in Hindi

रोकना मेरी हसरत थी जाना उसका शौक। वो शौक पूरा कर गए मेरी हसरतें तोड़ कर।

 

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…|

 

मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया ???

 

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें, नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है…|

 

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं, हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.. |

 

चाह से ज्यादा, चाहने की चाह, मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाह का, जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाह |

 

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी..पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये थे |

Check Also: ज़िंदगी के Quotes का बेहतरीन संग्रह !!

Status For Whatsapp

Sad Status For Whatsapp in Hindi

आप लहरों को तो रोक नहीं सकते, लेकिन तैरना सीख सकते है |

 

अंदाज़ कुछ अलग है मेरा… सब को ATTITUDE का शौक है…. मुझे ATTITUDE तोडने Ka…

 

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..

 

कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला,

शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.

 

जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,

और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.

 

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,

पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.

 

ये भी एक तमाशा है, इश्क और मोहब्बत में

दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.

 

मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,

मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.

 

तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र

भर,भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं.

 

खुदको मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,

तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.

 

धोखा देने के लिए ‪#‎शुक्रिया पगली कि,

#‎तुम ना मिलती तो ‪#‎दुनिया_समझ में ‪#‎ना आती.

 

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के,

ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.

 

जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया,

खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.

 

निकलते आँसुओं को देखकर सोचती हैं आँखें,

आखिर और कितना वक़्त लगेगा सारे ख्वाबों को बहने में.

 

मैं  खुद कभी बेचा करता था, दर्दे दिल की दवा  ,

आज वक़्त ,मुझे अपनी ही दूकान पर ले आया.

 

कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यों हो.

 

बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!

 

वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!

 

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो,

बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता ।

 

सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें,

रहम तो आता होगा?

 

आप हमारे दुसरे बेहतरीन कोट्स और स्टेटस को भी देख सकते है और अगर आपको हमारा काम पसंद आये तो आप हमें अपना मूल्यवान कमेंट देना न भूलें जो की आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं |

Check Also: 10 बेहतरीन दर्द भरे Quotes सिर्फ़ आपके लिए

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.