Poster Making on Child Labour
Poster Making on Child Labour : एक समस्या हम सभी ने गाँव में देखी होगी की रोज़गार हैं नहीं और हमारे यहाँ B.A पास करना आसान हैं तो बच्चे वो ही करने लग जाते हैं. अभी जो हैं बच्चो को high school में 12th तक बहुत ज्यादा रोक टोक नहीं मानी जाती यानी की उन्हें पढने लिखने के नाम पर कुछ बोला नहीं जाता की बहुत हो गयी पढाई या काम करो इस तरह की चीज़े उन्हें school में ही पढने आराम से भेज दिया जाता हैं.
Also Check : Child Labour in India Posters
और वो निकल जाते हैं यानी पास हो जाते हैं और B.A पास करने के लिए एक छोटा सा खुद का पढना होता हैं और उस में एक साल निकल जा हैं वो भी हो जा रहा हैं आसानी से आज कल के समय में और उसके बाद किसी कारणवश या फिर उसकी खुद की कमियों के कारण या फिर हम कह सकते हैं उस बच्चे की अरुचि के कारण रोज़गार नहीं मिलता उसे और उससे fashion, T.V और बाकी चकाचौन्ध या दुनिया जिस पर आगे बढ़ रही हैं वो सब दिख रहा होने के कारण उसे उस गाय को नहलाना उसको अच्छा नहीं लगता, खेत में काम करना उसे अच्छा नहीं लगता, उसके जो परिवार का काम हैं या फिर वो काम जिसे वो और ज्यादा skilled तरीके से कर सकता था
Also Check :Child Labour Drawings
बस उसे मेहनत की जरुरत थी उसे कर सकता था और ज्यादा उस में तराश सकता था खुद को काम करने के पश्चात लेकिन अब उसे वो अच्छा नहीं लगता शायद वो भी एक नजरिया हैं उस सारी चीज़ का जिस का प्रभाव आज के समय में इन छोटे छोटे बच्चो पर पद रहा हैं अंतत जिसका परिणाम होता हैं गरीबी और गरीबी से बाहर निकल कर आता हैं बाल श्रम जो एक मजबूत कमजोरी की कड़ी बन कर हमारे इस देश को खोखला कर रहा हैं.
Also Check : Essay on Child Labour in Hindi
यहाँ हम आपके लिए आपके स्कूल या किसी भी function को लेकर यदि बाल श्रम पर पोस्टर बनाने की तैयारी चल रही हैं तो हम आपके लिए ये बेहतरीन posters का संग्रह लेकर उपस्थति हुवे हैं. पसंद आने पर अपने विचार हमे जरुर comment section में बताइयेगा. आपके विचारों को जान कर हमे ख़ुशी होगी.
धन्यवाद! 🙂
Also Check :Poems on Child Labour in English
Child Labour Drawings | Child Labour in India Posters | Poster Against Child Labour | Poster Making on Child Labour | Poster on Child Labour | Poster on Stop Child Labour | Posters of Child Labour Posters Related to Child Labour | Posters on Child Labour | Stop Child Labour Poster | Stop Child Labour Posters
Also Check : Poem on Child Labour in Hindi