Pollution Slogans in Hindi | प्रदूषण विरोधी नारे

Pollution Slogans in Hindi

Pollution Slogans in Hindi : दिन ब दिन हम अपनी पृथ्वी को ऐसे प्रदूषण में झोक रहे हैं जैसे की हम पर इसका कोई बुरा असर ही नहीं होगा. हम क्यूँ भूल रहे हैं की पृथ्वी की बाहरी और आतंरिक खूबसूरती में खलल डालना और उसे नष्ट करना अपने अस्तित्व को नष्ट करने जैसे होगा. हम मानव ने जीवन का सारा चक्र यही से शुरू किया हैं यहाँ तक की जब हम पूर्ण रूप से विकसित भी नहीं हुवे थे या फिर कहे की जब हमारा जन्म भी नहीं हुआ था और ये पृथ्वी किसी और ही जीवन को बसा कर चल रही थी. शायद उस समय के प्राणी थे जो जीव – जंतु थे वो हमारी तरह समझदार नहीं थे यही कारण हैं की पृथ्वी को आंतरिक रूप से कोई प्रदूषित करने वाला नहीं था इसीलिए व सकुशल थी लेकिन जब एक उल्कापिंड आकर पृथ्वी से टकरा गया तो लगभग उस समय के सभी पशु – पक्षियों का नाश हो गया. उस समय में उन जानवरों की कोई गलती नहीं थी पृथ्वी की पूरी काया – पलट के पीछे. लेकिन अब समय ऐसा आ गया हैं की हम इंसान जिम्मेदार होने जा रहे हैं पृथ्वी में हो जाने वाली काया – पलट का. प्रकृति ने हमे सभी प्राणियों को कोई ना कोई शक्ति दी हैं. भले ही हमे और जानवरों की तरह ताकतवर नहीं बनाया गया परन्तु हमे एक ऐसी शक्ति दी गयी जिसने की हमारे मन में हमे ये अधिकार दे दिया की हम सभी जानवरों से ऊपर हैं. भले ही दिमागी शक्ति में हम दुसरे प्राणियों से अधिक समझदार हैं परन्तु फिर भी हमे किसी और को नीचे गिराने की जरुरत नहीं हैं. किसी को कष्ट पहुंचाने की जरुरत नहीं हैं. ये हमे समझाना होगा.

Also Check : Slogans in Hindi on Corruption

Pollution Slogans in Hindi

 

प्रदूषण पर प्रतिबन्ध लगाएँ, पर्यावरण को हम सब बचाएँ ।

 

Pollution Slogans in Hindi

 

वही गांव भाग्यशाली है
जहाँ चारो ओर हरयाली है
बस प्रदूषण मुक्त ही दुनिया प्यारी हैं।।

 

Pollution Slogans in Hindi

 

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है प्रदूषण, इसका परिणाम होता है भीषण ।

Also Check : Slogans for Child Labour in Hindi

Pollution Slogans in Hindi

 

जब तक वन,
तबतक जन।
ख़त्म वन,
ख़त्म जन
बंद करो ये प्रदूषण।

Pollution Slogans in Hindi

Pollution Slogans in Hindi

 

प्रदूषण के हैं कई कारण, धुआँ कचरा इत्यादि उदाहरण ।

 

Pollution Slogans in Hindi

 

जो काटे लकड़ी,
उसे दे झटका तगड़ी
प्रदूषण को करे खत्म
ताकि जीत सके हम ये जंग।

Also Check : Inspirational Status Messages

Pollution Slogans in Hindi

Pollution Slogans in Hindi

 

देश को प्रदूषण मुक्त बनाएँ, मन में ये संकल्प बनायें ।

 

Pollution Slogans in Hindi

 

अपना ख्याल रखे,
धरती को भी सम्भाल रखे
प्रदूषण के डर से इसे हमेशा खुद को मलाल रखे।।

Also Check :Poems on Mother in Hindi

Pollution Slogans in Hindi

Pollution Slogans in Hindi

 

बढ़ते हुए यह धुएँ से है सब परेशान, शुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान ।

 

Pollution Slogans in Hindi

 

बाग़ बगीचा से धरा हो हरा भरा,
तभी जन जीवन रहेगा ,खरा खरा
और प्रदूषण के चंगुल में ना हो हमारी धरा धरा ।।

Pollution Slogans in Hindi

Pollution Slogans in Hindi

अपने स्वार्थ के लिए हम क्यों करते हैं प्रदूषण, क्या मतलब है जिससे पड़े खतरे में जन-जीवन ।

Also Check :Poem in Hindi on Mother | प्यारी माँ

Pollution Slogans in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.