Old People in Love (Love Story) | जवानी से बुढ़ापे का प्यार
Old People in Love (Love Story) | जवानी से बुढ़ापे का प्यार : “इस रोमांटिक बरसात के मौसम में कॉफी कैसी रहेगी?” पूजा ने पूछा।
“कॉफी के बारे में कौन परवाह करता है, जब तुम यहाँ हो?” आदित्य ने कहा, उसने पूजा के हाथो को पकड़ा और उसके करीब आ गया।
किसी भी तरह, पूजा ने अपना हाथ खेल खेल में छुडाया ओए सीधे किचन में चली गयी कॉफ़ी बनाने के लिए।
Also Check : Most Emotional Story of Old couples in love
कुछ ही मिनटों में, रसोई घर से जोर से चिल्लाने की आवाज़ आई, “आआऊच…..!”
आदित्य जल्दी ही किचन में गया वहां उसने देखा की गरम बाउल को पकड़ने की वजह से पूजा के हाथ की उंगलियाँ जल गयी थी , वो उसे गोदी में उठा कर बाहर वाले कमरे में लेकर गया, फिर पूजा को डाईनिंग टेबल वाली सीट पर बैठा दिया और उसकी उंगलियों पर जलने की दवा लगाई ।
Old People in Love (Love Story) | जवानी से बुढ़ापे का प्यार : “क्या तुम अपना ख्याल नहीं रख सकती हो? देखो तुम्हे चोट लग गयी हैं’! प्लीज पूजा अपने आस पास की चीजों से अवेयर रहा करो। अब जाओ, हॉल में आराम करो। मैं बनाता हूँ कॉफ़ी। “उसने बहुत कड़क तरीके से अपनी बाते कही और फिर रसोई में चला गया।
Also Check : Old Couple Love Story in Hindi
हालांकि चीनी की जरुरत नहीं थी। आदित्य ने दो चम्मच शर्कर डालकर कैप्चिनो बनाया था।
उस दिन, पूजा को एहसास हुआ की जले का दर्द सिर्फ दवाई से ही नहीं प्यार से भी गायब किया जा सकता हैं।
40 साल बाद, उसी रसोई में खड़ी हुई पूजा इस घटना को याद कर रही थी क्यूंकि बाहर बारिश की बहार लगी थी, उसके मन में उसी घटना का ख्याल आया और और वो मन ही मन मुस्कुराई।
अचानक, उसके दिमाग में कुछ आया और वो जोर से चिल्लाई “आआऊच…..!”
Also Check : Old Couples in So Much Love
Old People in Love (Love Story) | जवानी से बुढ़ापे का प्यार : उसकी आवाज़ सुनकर, आदित्य जो अब बहुत बुढा हो चूका था वो वहां आया, और जल्दी जल्दी किचन की ओर बढ़ने लगा. उसने किचन में हर चीज़ देखी और पाया सब कुछ ठीक ही हैं. उसने अपनी बीवी को एक कोने में खड़ा मुस्कुराते हुवे देखा. उसने उससे पूछा, “क्या हुआ?”
उसकी पत्नी ने गर्दन हिलाते हुवे सादा सा जवाब दिया, “कुछ भी नहीं!”
उस दिन, एक और बार, वो थोडा सा शरमाई और मन ही मन मुस्कुराई।
Also Check : Does My Wife Even Love Me (Heart touching story)