National Vaccination Day Essay in Hindi
National Vaccination Day Essay in Hindi : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर हम आपके लिए कुछ महत्व पूर्ण जानकारियाँ लेकर आएं हैं.
Vaccination :
हर माँ की यही चाहत रहती हैं की उसका बच्चा कभी बीमार ना हो और ऐसा तभी संभव हैं जब आपके बच्चे में अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता होगी. आपके बच्चे का सेहतमंद भविष्य आपके हाथ में हैं.
Also Check : World Consumer Rights Day Essay in Hindi
1. न्युमोकोनिकल vaccine – यह वैक्सीन दो साल से कम उम्र के बच्चो को डॉक्टर लगाने की सलाह देते हैं. यह वैक्सीन न्युमोनिया के bacteria, मेनिन्जाईटिस (मस्तिष्क ज्वर) और कान के इन्फेक्शन से रक्षा करता हैं.
National Vaccination Day Essay in Hindi
Also Check : Amazing Antarctica Facts in Hindi
2. रोटावायरस (Rotavirus) – इस वैक्सीन की दो खुराक बच्चो को दी जाती हैं. यह 6 से 14 सप्ताह के बीच देनी होती हैं. यह रोटावायरस डायरिया से बचाता हैं. यह इतनी गंभीर बीमारी हैं जिससे पूरी दुनिया के 3 से 5 साल के उम्र के 95% से अधिक बच्चे प्रभावित हैं.
3. एचपीवी (HPV) वैक्सीन – यह वैक्सीन सवाईकल कैंसर से बचाव करता हैं. यह वैक्सीन 9 – 10 साल की बालिकाओं को लगवाने की सलाह डॉक्टर देते हैं.
National Vaccination Day Essay in Hindi
Also Check : Hindi Slogans on Child Labour
4. इसमें IPV (पोलियो इंजेक्शन) व HIV (हेमोफाइलस इन्फुलुएंजा) को तीडेप इंजेक्शन के साथ मिक्स किया जाता हैं.
5. हेपेटाटिस A और टाईफाइड वैक्सीन – अगर आपका बच्चा स्कूल जाने लगा हैं तो यह वैक्सीन उसे कई बीमारियों से बचाएगा.
National Vaccination Day Essay in Hindi
Also Check : Republic Day Speech in Hindi
आइये जानते हैं के जन्म के तुरंत बाद कौन से वैक्सीन (vaccine) हैं जो आपके बच्चे को कई गंभीर इन्फेक्शन से उसकी रक्षा करता हैं :
जन्म के तुरंत बाद :
BCG, OPV 0, HepB1
6 हफ्ते में :
DTwP 1, IPV 1, HepB 2, Hib 1, Rotavirus 1, PCV 1
National Vaccination Day Essay in Hindi
Also Check : Vegetables Name in Hindi
10 हफ्ते में
DTwP 2, IPV 2 , Hib 2, Rotavirus 2, PCV 2
14 हफ्ते में :
DTwP 3, IPV 3, Hib 3, Rotavirus 3, PCV 3
National Vaccination Day Essay in Hindi
6 महीने में :
OPV 1, Hep-B3
9 महीने में :
OPV 2, MMR1
National Vaccination Day Essay in Hindi
9 से 12 महीने में :
Typhoid, Conjugate Vaccine
12 महीने में :
Hep – A1
National Vaccination Day Essay in Hindi
Also Check : Merry Christmas Story in Hindi