Nadiya hi Nadiya | Akbar Birbal Stories in Hindi
Nadiya hi Nadiya | Akbar Birbal Stories in Hindi : एक बार बीरबल बादशाह अकबर के साथ एक गाँव घूमने के लिए गया। बादशाह यह जानना चाहते थे, कि सभी गाँव वाले ठीक हैं अथवा नहीं। वह यह भी जानना चाहते थे कि कौन-सा व्यक्ति जरूरतमंद है। जब वह गाँव के नजदीक पहुँचे तो उन्होंने एक आदमी को सड़क पर उतरकर गली में जाते देखा। बादशाह अकबर ने पूछा “तुम्हारा नाम क्या है?” “जमुना” जवाब आया। “तुम्हारे भाई का नाम कया है?” ‘नर्मदा।” “तुम्हारी माँ का नाम कया हे?’ ‘सरस्वती । ” “तुम अपनी पत्नी को क्या कहकर बुलाते हो?” गंगा . बीरबल अपने आप पर नियंत्रण नहीं कर पाए और बोले “कृपया यहीं रुकिए। अब यदि तुमने और नदियों के नाम बोले, तो हम सब बह जाएँगे। थोड़ा रुको जब तक कि मैं सड़क पार करने के लिए एक नाव का इन्तजाम न कर लूँ।” यह सुनकर बादशाह अकबर और गाँव वाले खिलखिलाकर हँस पड़े।
और कहानियों के लिए देखें : Akbar Birbal Stories in Hindi