Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi : आज के इस सुंदर से सुहावने दिन पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं मात्र दिवस यानी की mothers day के उपलक्ष में ये शानदार quotes and wishes का collection. आप जितना ज्यादा इसको share करेंगे उतना ज्यादा आपका प्यार बढेगा. 🙂
Also Check : Poem for Mother in Hindi
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ
भगवान हर एक के घर जाकर उसे प्रेम नहीं दे सकता, इसीलिए उसने माँ बनाई इसी तरह हर एक के घर जाकर उसे सजा नहीं दे सकता इसलिए भगवान ने पत्नी बनाई। Just Kidding..! 🙂
Mujhe chand kehti thi MAA
Sada choomti rehti thi MAA
Main khush rahon is liye
sary dukh sehti thi MAA
Hoti thi srdi bht mgr
mery kpry dhoti thi MAA
LOVE YOU MOM….
हिंदी फिल्म्स में माँ के मशहूर डायलॉग ~ ~ घर में दो जवान बेटियाँ हैं ! ~ लो ……मुँह मिठा कर लो …! ~ मैं ये शादी नही होने दुंगी ..! ~ आप ये क्या कह रहे है भाईसाहब….? ~…
तूने जब धरती पे साँस ली तब तेरे माता पिता साथ थे
माता पिता जबतक इस दुनिया में रहे तबतक उनका साथ देना
अपनी संतान के लिए माँ कुछ भी कर सकती है।
Maa ki 1 dua zindagi bana degi
khud roey gi magar tujhko hansa degi
Kabhi bhool k b Maa ko na rulana
Tumhari ek galti poora arssh hila degi…)
जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर हैं।
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नही है, ऐसा कहने वाली व्यक्ति है ‘माँ’
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
तुझे देखना इबादत तेरी याद बंदगी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है
मेरे सांवरे सलोने घन श्याम प्यारे प्यारे
तू ही मेरी ज़िन्दगी है तू ही मेरी बंदगी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है
मुझे तेरा प्यार अब तक जो हो सका न हासिल
समझाओ अब यक़ीनन मुझ में ही कुछ कमी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है
मेरी प्रार्थना है भगवन कुछ ऐसी कर दो रहमत
चरणों की ठोर पाऊ फिर मुझ को क्या कमी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है|
दामन मेरा यह खाली क्यूँ न फेले तेरे दर पे
मालिक हो दो जहां के तेरे दर पे क्या कमी है
तुझे कैसे भूल जाऊ तू तो मेरी ज़िन्दगी है|…)
Also Check : Self Composed Poem on Mother in Hindi
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई। 🙂
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
हम जो है, वह हमारे माता-पिता की देन है, पर हम जो बनेंगे, वह माता-पिता को हमारी देन होगी। कोशिश करें कि आपकी देन, उनकी शेष बची जिंदगी में खुशी भरने लायक हो।
Maa ki mumta kaun bhulaye,
Kaun bhula sakhta woh pyaar,
Kis tarah bataun kaise ji rahae hum,
Tu toh baitee pardesh mein,
Gale tujhe kaise lagaun,
Lekin bhej raha hae pyaar ish sms mein,
Tera betta meri pyari maa…)
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
~ आपके लिए एक सवाल ~ आप अपने मुश्किल समय में सबसे पहले किसे याद करते हैं ? ~ अपने दोस्त को ? ~ अपने माँ-बाप को ? ~ अपने ईश्वर को ? ~ किसी और को ? कृपया…
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये
Also Check : Poem on Mother in Hindi
आज जब मैंने अपना पसीना पत्नी के दुपट्टे से पोंछा तो वह बोली “दुपट्टा गंदा न करो” मुझे उस दिन की याद आ गयी जब एक दिन मैंने माँ के आंचल से पोंछा था तो माँ बोली “यह गंदा है, साफ़ कपडा देती हूँ”
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है .
All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother….
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…
कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना। बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बे घर ना हो
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
माँ चाहिए ! बहन चाहिए ! पत्नी चाहिए ! फिर बेटी क्यों नहीं ? बेटी होगी तभी तो किसी को माँ, बहन और पत्नी मिलेगी।
बेटों की ही तरह बेटियां भी अनमोल हैं। अपनी भी और दूसरों की भी।
Also Check : Poems on Mother in Hindi
जब भी याद आती है ममता मेरे आगन की,
दिल खुश हो जाता है मत पूछो मेरे मन की !
वो माँ का प्यार वो माँ का दुलार,याद आता है मुझे वो सब बार बार,
वो बचपन मे माँ का खाना खिलाना प्यार से बालो को सवारना !!
यारो अब मै कैसे बताउ बाते अपने जीवन की ,
दिल खुश हो जाता है मत पूछो मेरे मन की !!
मत पूछो मेरे मन की…
अपने माँ बाप से खीजने वाले, अपने बच्चों की उँगलियों पर नाचने वाले, तुम्हारा भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता !
आप को पता है प्रेम अँधा क्यों होता है
क्यकी आप के माता पिता आपका चेहरा
देखे बिना आपसे प्रेम करना सुरु कर दिए थे
Also Check : Mothers Day Story in Hindi
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
Log Kahte Hain Dukh Bura Hota Hai
Jab Aata Hai to Rulata Hai…
Magar Hum Kehte Hain Ki….
Dukh Accha Hota Hai.!!
Jab Bhi Aata Hai to Kuch na Kuch Sikha Jata Hai…)
माँ की अवज्ञा करना सबसे बड़ा अपराध हैं।
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
जब जब मैंने लिखा कागज पे माँ पापा का नाम
कलम अदब से कह उठी हो गया चारो धाम
Kahte Hain Ki Pahila Pyaar
Kabhi Bhulaya Nahi Jata!
Phir Pata Nahi Log Kyun Apne
Maa – Baap
Ka Pyaar Bhul Jate Hain?……………..maa quotes in hindi
Also Check : Hindi Poem on Maa
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा l
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा l l
Manjil door aur safar bahut hai…
choti si zindgi ki fikar bahut hai…
mar dalti ye duniya kab ki hume…
lekin “maa” ki duaon main asar bahut
hai!!!…………………maa quotes
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश …
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
माँ ने आखरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ.
Also Check : Hindi Poems on Mother
Aankh kholu toh chehra meri maa ka ho
Aankh band ho to sapna meri maa ka ho
Main marr bhi jau toh koyi gum nahi lekin
Par Kaffan mile to dupatta meri maa ka ho…)
Mothers Day Quotes and Wishes in Hindi
Also Check : Best Poem on Mother in Hindi
bahut khub bahut hi achhe quotes hai padh kar achha laga. dhanywaad.
Welcome 🙂