नन्ही परी और दो सेब
Mother and Little Daughter : Short Moral Stories for kids in Hindi
Short Moral Stories for kids in Hindi : एक घर में एक छोटी सी लड़की थी. एक दिन वह दो सेब अपने हाथों में लेकर घर के आँगन में खड़ी थी. शायद वह उसे खाने की तैयारी ही कर रही थी. अचानक उसकी माँ भी वहाँ आ गयी.
उन्होने देखा की उनकी बेटी हाथ में दो सेब लिए हुए खड़ी हुई है. उन्होने अपनी बेटी से कहा, ” बेटा परी, एक सेब अपनी मम्मी को नही दोगी?”
इतना सुनना था की बेटी ने तेज़ी से एक सेब को दाँतों से कुतर लिया और उसका एक छोटा टुकड़ा खा लिया. इससे पहले की उसकी माँ कुछ और कह पाती उसने दूसरे सेब को भी दाँतों से कुतर लिया. यह सब देखकर उसकी मां बड़ी दुखी और निराश हुई और सोचा की उसकी बेटी में तो बाँटने की भावना बिल्कुल नहीं है.
वह एकदम ठगी सी रह गयी और उसके चेहरे से मुस्कान गायब हो गयी.
अचानक से उस नन्ही परी ने अपने एक हाथ को आगे बढ़ाते हुए कहा, “माँ, ये लो, ये वाला सेब ज़्यादा मीठा है.”
यह सुनकर उसकी माँ की आँखो में आँसू आ गये और उसने अपनी बेटी को सीने से लगा लिया.
Moral of the Story : हमें कभी बात पूरी जाने बिना किसी निष्कर्ष पर नही पहुँचना चाहिए.