Most Inspirational Words in Hindi
Most Inspirational Words in Hindi : सबसे ज्यादा अच्छे प्रेरणा से भरी हुई पंक्तियाँ आपको यहाँ मिलेंगी. अगर आप अपनी कोई प्रेरित कर देने वाले quotes हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो आपका बहुत बहुत स्वागत हैं. 🙂
Also Check : Best Inspirational Quotations
जीत पक्की है* ✨
कुछ करना है, तो डटकर चल।
*थोड़ा दुनियां से हटकर चल*।
लीक पर तो सभी चल लेते है,
*कभी इतिहास को पलटकर चल*।
बिना काम के मुकाम कैसा?
*बिना मेहनत के, दाम कैसा*?
जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल
*तो राह में, राही आराम कैसा*?
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में,
*ना कोई बहाना रख*।
जो लक्ष्य सामने है,
बस उसी पे अपना ठिकाना रख।
*सोच मत, साकार कर*,
अपने कर्मो से प्यार कर।
*मिलेंगा तेरी मेहनत का फल*,
किसी और का ना इंतज़ार कर।
*जो चले थे अकेले*
*उनके पीछे आज मेले हैं*।
जो करते रहे इंतज़ार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है!
मज़बूती की झंकार,
थिरकतीं जिसके मन में,
स्वस्थ रूपी पेड़,
पनपे उसके तन में.
पहनकर आलस का चोला जो आगे बढ़ता हैं।
दूसरों को देख विजय,
जो बस हाथ ही मलता हैं।
छोटासा है जीवन,
इसमें कुछ काम बड़ा तू कर्जा।
पूजा से कही अधिक बड़ा है,
अच्छे कर्मो का दर्जा।
होसकें तो सबके दिल में,
उम्मीदों के दिए जलाना।
अहम कर खुद पर,
बस अपनी ही ना चलाना।
होसके तो सबकी,
उम्मीदों पर उतरना।
नाकाम हुए जो इरादे,
फिर भी तुम ना बिखरना।
होसके तो सबसे,
उम्मीद ना लगाना।
खुद पर कर विश्वास,
अपनी ज़िन्दगी को रंगों से सजाना।
सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं |
सफलता है असफल होने पर भी उत्साह को बनाए रखना |
सफल होने का एक ही रास्ता है काम को शुरू करना |
सफलता है जो तुम कर रहे हो उसे पसंद करना |
जब तुम सफलता तुम्हारे लिए इतनी ज़रूरी हो जाएगी जितनी ज़रूरी साँस लेना है तो सफलता तुम्हे मिल जाएगी |
अगर तुम पीछे हटना चाहते हो तो अपने से पूछना तुमने इस काम को शुरू क्यों किया था |
अगर तुम उड़ नहीं सकते हो दौड़ो , दौड़ नहीं सकते तो चलो , चल नहीं सकते तो रैंगो पर आगे की तरफ बढ़ते चलो |
असफल होना ज़िंदगी का एक हिस्सा है अगर तुम असफल होते हो तभी सीखते हो |
तुम उन्नति नहीं करते जब सब कुछ ठीक होता है , परेशानियां तुम्हे मज़बूत बनाती हैं|
असफलता सफलता का उल्टा नहीं है ये तो सफलता का एक हिस्सा है
तुम सफलता की सीढ़ी पर नहीं चढ़ पाओगे जब तक तुम्हरे हाथ तुम्हरी जेब में होंगे |
सफलता का रास्ता हमेशा ” Under Construction ” होता है |
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है।
Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi
Agar Aap Ek Pencil Ban Kar Kisi Ki Khushiya Nahi Likh Sakte,
To..
Koshish Karo Ki Achcha Rubber Ban Ke Kisi Ke Gum Mita Do..!!
सफल होने का सीधा तरीका है दूसरों से ज़्यदा मेहनत करो , दूसरों से ज़्यदा जानो , और दूसरों से कम उम्मीद रखो |
अपने भाग्य के खुद निर्माता बनो , न की अपनी समस्याओं के गुलाम |
सफलता तुम्हारी तरफ नहीं आएगी तुम्हे सफलता की तरह बढ़ना होगा |
सफलता कोई एक र|त में नहीं मिलती इसके लिए कई साल लग जाते हैं |
हज़ारो मील की यात्रा एक स्टेप से ही शुरू होती है |
सफल लोग कभी नहीं पूछते क्या ये हो सकता हैं वो मेहनत करते हैं और अपने आप पता लगाते हैं |
हरेक सफल वयक्ति की दर्दनाक कहानी होती है , और हर दर्दनाक कहानी का सफल अनत होता है|
अगर तुम दर्द सहने को तैयार हो तो सफल होने को भी तैयार हो जाओ |.
कोई चुनाव मत करिए, जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है।
एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है।
Samay Ke Saath Badal Ne Ka Hoonar To Har Koi Rakhta Hai..
..Janab..
Mzaa To Tab Aaye Jab Waqt Badal Jaye Aur Insaan Na Badle..!!
जीवन ठेहराव और गति के बीच का संतुलन है।
AMEER Itne Bano Ki Aap Kitni Bhi KEEMTI Cheez Ko Chaho Tab Kharid Sako..
KEEMTI Itne Bano K Is Duniya Ka Koi AMEER Se AMEER Bhi Apko Kharid Na Sake..!!
“जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।”
“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते (what you thinking) हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।”
“जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।”
कल वही आयेंगे पास हमारे
और वही देख के इतरायेंगे
क्यों नहीं किया यकी
यही सोच कर पछतायेंगे
जब जायंगे मंजिल पर अपने
एक मुस्काता चेहरा लेकर
ना दर्द का एहसास होगा
ना ही किसी का भय होगा
तुम भी करोगे नाज हम पर
हम कुछ ऐसा कर जायेंगे
पाकर अपने मंजिल को
खुशियाँ तुम्हारे हवाले कर जायंगे
मंजिल तो एक पड़ाव है
हमें तो और दूर जाना है
रस्ते की सारी मुश्किलें और ठोकरों को
दुसरो के लिए भी हटाना है
न रुकना है, न ठहरना है
मंजिल को पाकर फिर से
नई ऊर्जा और उत्साह से
नई मंजिल के लिए रास्ता बनाना है
क्यों कि
हम तो एक युवा राही है
चलना है काम हमारा
मुश्किलें आएँ, मुश्किलें जाएँ
ठोकर खाकर हम उठ जाएँ
बिना सोचे मंजिल की दुरी
यू ही हम चलते जाएँ
“न भागना है, न रुकना है, बस चलते रहना (just keep walking) है, चलते रहना है।”
“आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ।”
“मैं इस वजह से #Successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है, कि मैं #Successful हूँ मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ (successful) क्योंकि मुझे लगता है, कि मैं #Successful हूँ।”
“देख कर सबको खुद को बदलो ये सब तुम्हारी प्रगति के चिन्ह (symbol of your growth) हैं।”
“ये सोच कर निकल आगे बढ़ गिर के संभल ।”
आज तूफान आया था घर के बरामदे मेँ
उजड़ गया तिनकों का महल एक ही झोंके मेँ
उस चिड़िया की आवाज़ आज ना सुनायी दी
कई दिनो से
शायद
फिर से जूट गयी बेचारी सब सँवारने मेँ
बनते बिगड़ते हौंसले से बना फिर वो घोंसला
पर किसी को ना दिखा चिड़िया का वो टूटता पंख नीला
अब कैसे वो उड़े नील गगन में
जहाँ बसते थे उसके अरमान !
सबर का इम्तिहान उसने भी दिया
बचा लिया घरौंदा…
मगर कुर्बान ख़ुद को किया
“सफलता तेरे कदम चूमेगी स्रष्टी भी संग तेरे झूमेगी।”
“दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन (kill your mistakes) करो।”
“ये जो सब तुम्हें उलटे लगते हैं, असल में ये सब तुम्हारे प्रतिबिंब (shadows of yours) हैं।”
“हरेक व्यक्ति को दूसरा यहाँ उलटा लगता है, मुझे बताओ कौन है यहाँ जो सीधा चलता है।”
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे,
तू छोड़ ये आंसू उठ हो खड़ा, मंजिल की ओर अब कदम बढ़ा,
हासिल कर इक मुकाम नया, पन्ना इतिहास में जोड़ दे,
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे।
उठना है तुझे नहीं गिरना है, जो गिरा तो फिर से उठना है,
अब रुकना नहीं इक पल तुझको, बस हर पल आगे बढ़ना है,
राहों में मिलेंगे तूफ़ान कई, मुश्किलों के होंगे वार कई,
इन सबसे तुझे न डरना है, तू लक्ष्य पे अपने जोर दे,
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे।
चल रास्ते तू अपने बना, छू लेना अब तू आसमान,
धरती पर तू रखना कदम, बनाना है अपना ये जहाँ,
किसी के रोके न रुक जाना तू, लकीरें किस्मत की खुद बनाना तू,
कर मंजिल अपनी तू फतह, कामयाबी के निशान छोड़ दे,
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे।
“ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”
“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
घने बादलों के साये मँडराते है आज
चहुं ओर छाया है अन्धेरा
ना कोइ रौशनी , ना कोई आस्
फिर भी चला है यह मन अकेला.
ना डरे यह काले साये से
ना छुपा सके इसे कोहरा
अपनी ही लौ से रोशन करे यह दुनिया
चले अपनी डगर…
हो अडिग, फिर भी अकेला …
ना झुकता है यह मन किसी तूफान में
ना टूटे होंसला इसका कभी कही से
एक तिनके को भी अपनी उम्मीद बना ले…
ऐसा है विश्वास बांवरे मन का…
ना थके वो , ना रुके वो
मंज़िल है दूर् , दूर् है सवेरा
चला जाए ऐसे, पथ पर निरंतर
ऐ मन , तू है चिरायु …
“भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।”
“लकीरों से फरक नहीं पड़ता मेरे दोस्त, किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।”
“आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले, रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो।”
“आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं। यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं
रिश्तों पे जम गई धूल है
पर तू खुद अपना अवरोध न बन
तू उठ…… खुद अपनी राह बना………………………..
माना सूरज अँधेरे में खो गया है……
पर रात अभी हुई नहीं, यह तो प्रभात की बेला है
तेरे संग है उम्मीदें, किसने कहा तू अकेला है
तू खुद अपना विहान बन, तू खुद अपना विधान बन………………………..
सत्य की जीत हीं तेरा लक्ष्य हो
अपने मन का धीरज, तू कभी न खो
रण छोड़ने वाले होते हैं कायर
तू तो परमवीर है, तू युद्ध कर – तू युद्ध कर………………………..
इस युद्ध भूमि पर, तू अपनी विजयगाथा लिख
जीतकर के ये जंग, तू बन जा वीर अमिट
तू खुद सर्व समर्थ है, वीरता से जीने का हीं कुछ अर्थ है
तू युद्ध कर – बस युद्ध कर………
“शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।”
“क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान,आत्म निर्भरता के साथ आता है ?”
“कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।”
“मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।”
यह हैं जिंदगी का सच,
जो चाहा कभी पाया नहीं|
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं|
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता हैं,
पर जो पाया संभाला जाता नहीं|
‘महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।”
“यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।”
क्यों अजीब भी पहली हैं जिंदगी,
जिसको कोई सुल्जा पता नहीं|
जीवन में कभी समजोता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं हैं,
क्योंकि जुकता वही हैं जिसमे जान होती हैं,
अकाद तो मुर्दे की पहचान होती हैं|
जिंदगी जीने के 2 तरीके होते है,
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सिख लो,
दूसरा: जो हासिल हैं उसे पसंद करना सिख लो|
जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संगर्ष कोई महान नहीं होता|
“आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”
“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।”
“अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
“इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।”
“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”
“जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।”
“इश्वर के सामने हम सभी एक बराबर ही बुद्धिमान हैं-और एक बराबर ही मूर्ख भी।”
“यदि आप अच्छा बना नहीं सकते तो कम से कम ऐसा करिए कि वो अच्छा दिखे।”
“हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है।”
Also Check : Best Short Inspirational Quotes
आप जहां भी जाएं, तीन प्रतीक हैं, जिन्हे हर कोई जानता है: यीशु मसीह, पेले और कोका कोला।
Dost Aur Dushman Ko Kabhi Vishwas Dilane Ki Zarurat Nahi Hoti..
Kyuki..
Dushman Kabhi Yakeen Nahi Karega,
Aur Dost Kabhi Shaak Nahi Karega..!!
अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिये और तब तक मत रुकिए, जब तक उन्हें पा न लो।
आत्म-विश्वास की मात्रा हममें जितनी अधिक होगी उतना ही हमारा सम्बन्ध अनन्त शक्ति के साथ गहरा होता जाएगा। आत्मविश्वास के साथ हजारों विपत्तियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। हमारी मानसिक शक्तियाँ हमारे आत्म-विश्वास और धैर्य का सामना कर उन पर विजय प्राप्त कर सकती है।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
आत्म-सहायता का अर्थ है किसी अन्य व्यक्ति की सहायता के बिना अपने पैरों पर खड़े होने की सामर्थ्य। इसका तात्पर्य
होता है अपने मन में शांति, जब कहीं बाहर से सहायता न मिल रही हो अथवा माँगने पर मना कर दी जाए, तब
आत्म-सम्मान की रक्षा।
Also Check : Good Thoughts about Success
उद्योग में रत मनुष्य कभीकभार नहीं अपितु काल परिस्थिति से महान बनाता है और जीवन सुखमय जीता है |
बिलकुल सही कहा आपने सुखमंगल जी. 🙂
आदरणीय आपको कोटि कोटि बधाई !
“सुविचार”
लोगों से कुछ हटकर चल।
सत पथ पर डटकर चल।।
लीक पुरानी बदलते चल।
लोगों में बदलकर चल।।
होते लोग बहुत आयामी।
उद्देश्य को लक्ष कर चल।।
लक्ष अनेकों दुनिया में ।
तू अर्जुन सा लक्षकर चल।।
मेहनत की परवाह न कर।
निज लक्ष पर निसाना कर।।
-सुखमंगल सिंह ‘मंगल’जुलाई11,
2018, बुद्धवार