मोटिवेशनल

Inspirational Quotes with Pictures in Hindi | इन्स्पीरेशनल कोट्स पिक्चर्स के साथ

Inspirational Quotes with Pictures in Hindi

Inspirational Quotes with Pictures in Hindi : ऐसे विचार पढ़िए जो आपकी निराशा को आपके दिमाग से कई दूर भगा दे और आपको हल्का महसूस कराए. अगर आप सच में शांति चाहते हैं तो जितने भी फ़िज़ूल के भार आपने अपने जीवन में ला रखे हैं जैसे चिंता, डर, भय इन सभी भावनाओं से मुक्ति पा लीजिये. तभी आप हल्का महसूस करेंगे और अच्छा महसूस करेंगे 🙂

Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi

 

माना दुनियाँ बुरी है सब जगह धोखा है,
लेकिन हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है.
रिश्तो की सिलाई अगर भावनाओ से हुई है
तो टूटना मुश्किल है..
और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है..!!

 

न मैं गिराऔर न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..!
पर.. लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे…!!”
सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं जी गया.
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है ..
फिर भी वो उस डाली पर बैठता है क़्योकीउसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है. “…..!!

 

अगर इंसान शिक्षा के पहले संस्कार
व्यापार से पहले व्यवहार
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो
जिन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी..!!

 

सुकून उतना ही देना, प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि, औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि, प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि, बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि, बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, कि, औरों पर बोझ न बन जाए..!!

 

ज़िंदगी में तुम्हारे पास दो रास्ते होते है या तो जीत जाओ या फिर हार को हरा दो.

 

“चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।”

 

तुम अभी सही रास्ता नहीं देख पा रहे हो इसका मतलब ये नहीं है की ये सही रास्ता है ही नहीं |

 

“अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये।”

 

जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।”

 

“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।”

 

“अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।”

 

“कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर(मंजिल) दिल में बसा हो.”

 

जो खेले वो ही खिले नहीं तो आधा रास्ता हांफ के जिए.

 

सफलता का मतलब है- लगातार असफलता मिलने पर भी अपने उत्साह को न खोना

 

मेरे पास चॉइस थी की में भगवान् को दोष दु उसके लिए जो मेरे पास नहीं है या धन्यवाद दु उसके लिए जो मेरे पास है |

 

 

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

 

 

 

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं, हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।

 

 

 

Sab Kuch Mil Jaaye to Jine Ka Kya Maza,
Jine Ke Liye Ek Kami Bhi Zaruri Hai.

 

 

जिस पेड़ की आप छावँ में बैठे है उसे पहले किसी ने लगाया है

 

जब तुम किसी सफल व्यक्ति को देखते हो तो उसकी ख्याति को देखते हो न की उसने कितनी क़ुरबानी दी उसको

 

मेरी कोई policy नहीं है मैं हर दिन अपना बेस्ट try करता हु.

 

सफलता पाने का सबसे पहला कदम – हमें पहले अपने पर विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं

 

 

इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं.

 

“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।”

 

“पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।”

 

“कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है।”

 

“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।”

 

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।

 

 

 

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.

 

Also Check : Best Inspirational Quotations

 

ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये, ये मायने रखता है की आप यहाँ हैं।

 

 

 

Sab Kuch Mil Jaaye to Jine Ka Kya Maza,
Jine Ke Liye Ek hasi Bhi Zaruri Hai.

 

 

बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, पर आप चाहते हैं की कोई ऐसा हो जो गाड़ी खराब हो जाने पर आपके साथ बस में जाने को तैयार रहे।

 

 

 

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|

 

अगर आप सही राह पर चल रहे हैं और आप चलते रहने के लिए इच्छा रखते हैं, तब अंततः आप प्रगति करेंगे।

 

 

आत्म-विश्वास, आत्म-ज्ञान और आत्म-संयम यही तीन जीवन को परम शक्ति सम्पन्न बना देते हैं।

 

 

मैंने ये सीखा है कि डर का ना होना साहस नहीं है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है। बहादुर वह नहीं जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय पर विजय पाता है।

 

Also Check : Poem in Hindi on Mother

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

3 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago