प्रेरणादायक कोट्स और विचार
Inspirational Quotes in Hindi: Inspiration अथवा प्रेरणा बहुत ज़रूरी है ज़िंदगी मे successful बनने क लिए.जीतने भी महान व्यक्ति हुए है अगर हम उन सबकी बातो का अनुसरण करे ओर उनक बताए हुए Inspirational quotes को follow करे तो निश्चये ही हम अपने जीवन मे बहुत आगे बड़ सकते है, हम अपने पाठको के लिए Inspirational Quotes in Hindi का collection लाए है.कृपया इसे अपने जीवन मे follow करे ओर हमारा फ़ेसबुक पेज अवश्य लाइक करे.धन्यवाद.
Also Check: Motivational Quotes in Hindi
कुछ बहतरीन Inspirational Quotes in Hindi
मज़बूती की झंकार,
थिरकतीं जिसके मन में,
स्वस्थ रूपी पेड़,
पनपे उसके तन में.
पहनकर आलस का चोला जो आगे बढ़ता हैं।
दूसरों को देख विजय,
जो बस हाथ ही मलता हैं।
छोटासा है जीवन,
इसमें कुछ काम बड़ा तू कर्जा।
पूजा से कही अधिक बड़ा है,
अच्छे कर्मो का दर्जा।
होसकें तो सबके दिल में,
उम्मीदों के दिए जलाना।
अहम कर खुद पर,
बस अपनी ही ना चलाना।
होसके तो सबकी,
उम्मीदों पर उतरना।
नाकाम हुए जो इरादे,
फिर भी तुम ना बिखरना।
होसके तो सबसे,
उम्मीद ना लगाना।
खुद पर कर विश्वास,
अपनी ज़िन्दगी को रंगों से सजाना।
अंदाज़ कुछ अलग है मेरे सोचने को
सबको मंज़िल का शौक है और मुझे सच्चे रास्तो का |
जमीन पर बैठ के क्यो आसमान देखता हैं.
पंखो को खोल जमाना, सिर्फ उडान देखता हैं
लहरों की तो फितरत ही हैं , शोर मचाने कि
मंजिल उसी की होती है, जो नजरो मे तुफान देखता हैं.
हर पतंग जानती हैं अंत मे कचरे मे ही जाना हैं,
लेकिन उससे पहले हमे आसमा छुके दिखना हैं.
घोंसला बनाने में यूँ मशग़ूल हो गए,
उड़ने को पंख हैं, हम ये भी भूल गए.
उठो जागो!
ना रुको तब तक,
ना हो जाये लक्ष्य, प्राप्त जब तक़.
Samay Ke Saath Badal Ne Ka Hoonar To Har Koi Rakhta Hai..Janab..
Mazaa To Tab Aaye Jab Waqt Badal Jaye Aur Insaan Na Badle..!!
Agar Aap Ek Pencil Ban Kar Kisi Ki Khushiya Nahi Likh Sakte,
To Koshish Karo Ki Achcha Rubber Ban Ke Kisi Ke Gum Mita Do..!!
AMEER Itne Bano Ki Aap Kitni Bhi KEEMTI Cheez Ko Chaho Tab Kharid Sako..
KEEMTI Itne Bano K Is Duniya Ka Koi AMEER Se AMEER Bhi Apko Kharid Na Sake..!!
Dost Aur Dushman Ko Kabhi Vishwas Dilane Ki Zarurat Nahi Hoti..
Kyuki Dushman Kabhi Yakeen Nahi Karega,
Aur Dost Kabhi Shaak Nahi Karega..!!
Aasani Se Kuch Na Mile To Udas Mat Hona,
Mil Jayega Sab To Fir Koshish Kya Karoge..?
Sapney Sab Haqiqat Nahi Hote,
Agar Hoge Sab Haqiqat To Fir Sapney Kya Dekhoge..??
Aapne Gumo Ki Numaish Na Kar,
Apne Nasib Ki Yu Ajmaish Na Kar,
Jo Tera Hai Wo Tere Dar Pe Ayega Jarur,
Roz-Roz Use Pane Ki Khwaish Na Kar..
Khushiya Milti Nahi Mangne Se,
Manzil Milti Nahi Raah Par Ruk Jane Se,
Bharosa Rakhna Khud Par Aur Bhagwan Par,
Sab Kuch Deta Hai Wo Sahi Waqt Aane Par..
Aur Nahi Mili To Konsa Tumhare Baap Ki Thi..!!
“डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।”
“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।”
“अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
“आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.
मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,
खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.
अपनी कीमत उतनी रखिए….. जो अदा हो सके,
अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.
दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी,
आपकी “राय” से नहीं !
अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !!
रास्ते में आएंगी रुकावटें बहुत, मगर तू बढ़ते जाना
रोकेगा ज़माना तुझे पर तू चलते जाना
जब रहेगी सामने मंज़िल तेरे
तो रुकावटों पर नज़र भी नहीं जा पाएगी
रास्ते हो जाएंगे आसान तेरे जब सपनो में भी मंज़िल नज़र आएगी |
हमको मिटा सके ये किसी मुश्किल में दम नहीं
हमसे ज़माना खुद है , हम ज़माने से नहीं |
मंजिल मिले न मिलये ये तो मुक्कदर की बात है |
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है
तुफानो में चलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं |
इंसान मंज़िल बदल देता है रुकावटों को देखकर ,
मंजिल्ये इंसान बदल देती हैं उनके इरादों को देखकर .
हरने वाले और जीतने वालो में बस फर्क इतना है
हरने वाले मुश्किलों को देखते है , और जीतने वाले मंज़िलो को .
बहुत गुरुर है तुझे ए तूफ़ान
मुझे भी इस दरिया को पर करना है |
शर्त लगा लो तुम हमसे ए मुसीबतों या तो तुम हमें छोड़ जाओगी या मज़िल खुद हमें ले जाएगी|
हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.
पागलो के झुंड में समजदारी
दिखाना भी पागलपन है !
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा.
हिम्मत बताई नहि,
दिखाई जाती है.
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो,
सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह.
“खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का।”
“लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”
“जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।”
“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”
“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”
“आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”
“चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।”
“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।”
“जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो खुश रहते हैं।”
“पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।”
“कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है।”
“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।”
“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।”
“कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं।”
“अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।”
मज़िल उन्ही को मिलती है जिनके इरादों मजबूत होते हैं
वर्ना सपने तो बहुतो ने देखे होते हैं |
“आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”
दुःख पर ध्यान दोगे , दुखी रहोगे ,
सुख पर धन दो सुखी हो जाओगे
जसि पर ध्यान दोगे वैसे ही हो जाओगेअभी न पूछो कहाँ जाना है अभी तो हमने चलने का इरादा किया है |
कभी न हारेंगे हम ये बस अपने से वादा किया है |ज़िन्दगी बहुत छोटी है दोस्तों
चाहे है कर काट लो चाहे रोकर
“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”
जब चारो तरफ कल अँधेरा छ जाये
रौशनी की कोई किरण नज़र भी न आये .
तो पूछना खुद से क्यों चल रहा था तू
और अगर जवाब दिल को छू जाये
तो एक बार फिर उठना और चलना .
और तब तक नहीं रुकना जब तक मंज़िल नहीं मिल जाये |
“सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”
खून ठंडा न पढ़ जाये तोडा उबाल रखा करो |
आगे बढ़ना है तो मन में थोड़े सवाल रखा करो |
आएंगी मुश्किलें शफर – ए – ज़िन्दगी में बहुत
उनसे निकलना न है तो बुजुर्गो की मिसाल याद रखा करो
किसी से लड़ने और बहस करने में तुम्हारा ही नुक्सान है
खुद से लड़ाई रखा करो और हृदय को विशाल रखा करो
“मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”
बिकती है ख़ुशी कहि न गम बिकता है
लोग गलत फहमी में हैं की कही मरहम बिकता है
इंसान ख्वाईशो से बना हुआ एक ज़िंदा परिंदा है
उम्मीद से ही घायल है , उम्मीद पर ही ज़िंदा है |
“स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।”
जब भी कभी आपको लगता है, की मज़िल तक पहुंचना बहुत मुस्किल है| तो अपने आपको को याद दिलाये की कोई भी success आसानी से नहीं मिलती, उसके लिए बहुत मेहनत की ज़रूरत होती है | और इन कवितायों को बार बार दोहराए जो आपको हौसले से भर देगी आप अपनी मज़िल की तरफ दुगनी रफ़्तार से चल देंगे और सफलता आपकी होगी |
“जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।”
“”बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत।”
“एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में उन सपनों को सच कर दिखाएँ।”
“जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।”
“जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success ।”
नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो।”
“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”
“खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का।”
“लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”
“जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।”
“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”
“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”
“आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।”
“अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये।”
“चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
Also Check: Inspirational Status Messages
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|
खुद पीछे रहना और दूसरों को आगे कर नेत्रित्व करना बेहतर होता है,खासतौर पर तब जब आप आप कुछ अच्छा होने पर जीत का जश्न मना रहे हों. आप तब आगे आइये जब खतरा हो.तब लोग आपके नेत्रित्व की प्रशंशा करेंगे. – Nelson Mandela
Also Check: Inspirational Quotes with Pictures
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये. बेकार की सोच में मत फंसिए,अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए. औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने इन्ट्यूशन को मत डूबने दीजिए. वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो. बाकि सब गौड़ है. – Steve Jobs
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
Also Check: Inspirational Status Messages in Hindi