India’s Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी)

India’s Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी)

India’s Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी) : खान घायल और अकेला था। उसकी टीम के हर आदमी की गोली लगने की वजह से मौत हो चुकी थी। लड़ाई करते समय उसने अपनी बंदूक कही खो दी थी। लेकिन किसी भी तरह, वह इमारत के अंदर प्रवेश करने में कामयाब रहा।

चूंकि वह बंदूकहीन और घायल था, अब उसके पास केवल एक ही रास्ता बचा था और वो था बम को ब्लास्ट करना। उसने भगवान और अपने देश का शुक्रियादा किया उन सब चीजों के लिए जो उसे आज तक मिला था। आखिर में, उसने स्वयं विस्फोट वाला बटन दबाया जिससे की पूरी बिल्डिंग धमाके से धराशाही हो गयी और जितनी भी उसमे जाने थी अब सब जा चुकी थी।

Also Check : Patriotism Story In Hindi | एक सिपाही

India's Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी)

India’s Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी)

अगले दिन, समाचार पत्र के शीर्षक पर कुछ इस तरह की लाइने हेडलाइंस बना रही थी:

खान का फिर से हमला। भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत

‘रोहित अब वापस फॉर्म में लौट आया हैं’ – बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दी जिसमे उन्होंने पांच विकेट लिए। निश्चित रूप से, उनका जबरदस्त गेंदबाजी हमले से विपक्षी टीम का पार पाना असंभव रहा।

समाचार पत्र में ऐसी कोई हैडलाइन नहीं थी जिसमे ये लिखा हो की:

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का सबसे जोरदार हमला.

“अफगान के रेगिस्तान में, मेजर खान और उनकी टीम ने पुरानी इमारत को खत्म कर आतंकवादी शिविर को वही गायब और आतंकवाद को वही धराशायी कर दिया था।”

Also Check : लडकियां क्यूँ समझ नहीं पाती | Why Girls don’t understand (LoveStory)

India's Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी)

India’s Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी) : बेशक, भारतीय बहुत खुश थे भारतीय क्रिकेट टीम को खेलता देखकर और उनकी तारीफ़ सुन कर. वही दूसरी तरफ एक वॉर मिशन को चुपचाप सफल कर आये थी हमारी भारतीय सेना की एक छोटी सी टीम बस अगर कुछ गंवाया था तो वो थी उन्होंने अपनी जाने. खान और उनकी टीम भले ही लोगो के बीच याद नहीं करी जाएगी लेकिन उन महान शहीदों में जरुर आएगी जिनपर पूरा देश फ़िदा हैं और उनका क़र्ज़ चुकाने की किसी में क्षमता नहीं हैं. हमे अपने देश के वीर जवानो पर गर्व हैं.

Also Check : Inspirational Quotes Happiness | Most Inspirational Words

India's Fight | भारत की लड़ाई (आँखों में आंसू ला देने वाली कहानी)

 

जिनके मुस्तकबिल से ये चमन हरा-भरा है
जिनके ही कारण सुरक्षित ये अपनी धरा है,
कारगिल के दुर्गम जगहों को बचाया देकर
जान अपनी, अमर है हर जवान वो कहाँ मरा है?

ख़ून की हर बूँद से सींचा है इसे हम जवानों ने
दुश्मन यहाँ आ न पाये है इतना दम जवानों में,
जान क्या है? इस वतन की मिटटी की धरोहर है
धरा पर लुटाने को जान ले हाथ में, वो लड़ा है,

हर कोई देखता है स्वार्थ जवान ऊपर है स्वार्थ के
कोई बनता है जवान वो काम आता है परमार्थ के,
अपने बीवी बच्चों को हर कोई चाहता है परन्तु
दूजों की रक्षा हेतु जो जान दे वो सचमुच बड़ा है,

देश करता है नमन देश के ऐसे बहादुर जवानों को
मौत है शमा गर मिलना है उससे इन परवानों को,
वतन की राह पर जहाँ शहीद होते हैं जवान हँसते-हँसते
ऐसे देश का सूरज मित्रों न डूबा बस हरदम चढ़ा है|

Also Check : Whatsapp status in Hindi attitude 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.