HindPatrika एक नयी शुरुआत। HindPatrika Journey Started
HindPatrika एक नयी शुरुआत। HindPatrika Journey Started : हैलो दोस्तों! आज Hindpatrika में यह मेरा पहला पोस्ट है। और इस post की शुरुवात मैं इसको बनाने की वजह से करना चाहूँगा. और वो वजह ये हैं की मेरे अंदर इतना आत्मविश्वास हैं की ये साईट एक दिन top साइट्स और कुछ मशहूर साइट्स की रैंकिंग list में होगी ही होगी. और इस आत्मविश्वास की वजह भी मैं आपको बताऊंगा लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूँ की ये साईट मेरे लिए अब बहुत मायने रखती हैं, बहुत अहम हैं ये साईट मेरे लिए क्युकी इसको बनाने के लिए मैंने बहुत पापड़ बेले हैं जो की बहुत ही रोचक और मजेदार हैं और वो सब बाते मैं आपको तब बताऊंगा जब ये साईट असल में चलना शुरू हो जाएगी. मैं बस अब अपना पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ इस साईट पर देना चाहता हूँ और मैं पूरी कोशिश करूँगा की आपको एक एक लेख पढने में मजा आएं. आप कहानियो के पात्रो में डूब कर अच्छे से कहानियो का मजा ले सके. मैं मेहनत करूँगा की आपको एक quality साइट दे पाऊं. मैं इस साईट को किसी भी तरह की content सीमा में नहीं बांधूंगा. यहाँ पर किसी भी विषय को लेकर कंटेंट डाला जाएगा. बस आप मेरा साथ
दीजियेगा. किसी भी प्रकार की कमी अगर आपको कहानियो में, लेखो में, Success स्टोरीज में या अन्य किसी विषयों में देखने को मिलती हैं तो मुझे comment section में जाकर जरुर सूचित कीजियेगा क्युकी मुझे आपके feedback की उतनी ही ज्यादा जरुरत हैं जितनी की एक भूले भटके राहगीर को अपने मंजिल में पहुचने की होती हैं. आशा करता हु आप सब मेरा साथ देंगे.
मैं इस तरह की ब्लॉग बनाने का बहुत पहले से ही सोच रहा था लेकिन कभी समय नहीं रहने के कारण यह ब्लॉग आज भले ही थोडा देर से किन्तु तैयार हो ही गया हैं. वो कहते हैं न ‘देर आये पर दुरस्त आएं’ क्युकी देर आने की कारण ही मैं सोच पाया की मैं इसमें किस किस तरह का कंटेंट डालूँगा और कैसे ये साईट एक दिन top साइट्स की list में होगी. खैर आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं इस वेबसाइट को बनाने की वजह के बारे में मैं अभी तक कई वेबसाइट बना चूका हु लेकिन यह मेरा पहला ब्लॉग है जो English भाषा में ना हो कर Hinglish में होगा जिसमे हम दोनों भाषाओ का प्रयोग करेंगे.
जिसे हम आमतौर पर बोलने में भी इस्तेमाल करते हैं. और इसे Hinglish में बनाने के पीछे भी एक वजह हैं जो यह हैं की असल में मैं एक हिंगलिश ब्लॉग से Inspire हुआ हूँ (AchiKhabar) ये एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट हैं जो हिंदी का content provide कराती हैं और जब मैंने उस वेबसाइट की शुरुवात के बारे में पढ़ा तो मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूँ. मैं एक Web Developer हूँ और जब मैने उस ब्लॉग को देखा तो मैं surprise हो गया, उस ब्लॉग और उस के चाइल्ड ब्लॉग की पेज व्यूज 1 मिलियन को भी क्रॉस कर गए थे, यह सच में बहुत surprise कर देने वाली बात थी और मैने इस तरह का ब्लॉग पहले कभी नही देखा था, ऐसा नही है की मैने कभी हिंदी ब्लॉग बनाने की नही सोची लेकिन मैने Semrush में कही बार रिसर्च की लेकिन मुझे कुछ अच्छे results नही मिले हिंदी keywords के लिए.
इस वजह से इस आईडिया पर कभी काम करने का मन ही नही हुआ, लेकिन फिर जब मैने Acchi Khabar और इस तरह के कुछ और ब्लॉग्स की पड़ताल की तो रिजल्ट बहुत shocking थे इने पढ़ने वालो की संख्या बहुत ज्यादा थी। उन्ही ब्लॉग्स से Inspire हो कर मैने आज इस ब्लॉग को Finally तैयार कर ही दिया, अब देखते है कितना सफल होगा यह सफर। इस ब्लॉग को रन करने के लिए मेने बहुत लोगो से मदद माँगी लेकिन फ़िलहाल अभी तक किसी ने हाँ नहीं की। लेकिन मैं आप के लिए यहा हमेशा अपडेट करता रहूगा 😀
आते रहियेगा धन्यवाद!