Hindi Short Film Stories | छोटी – छोटी प्यार की कहानियाँ

Hindi Short Film Stories

Hindi Short Film Stories : बाहर बारिश हो रही थी, पूजा अपने कमरे में अकेले बैठी थी उसकी सुंदर काली आँखे सिर्फ खिड़की की ओर ही झाँक रही थी. उस गुमसुम कमरे को बारिश की टिप – टिप करती हुई बूंदों की आवाजों ने भर दिया था. पूजा को वो हर एक पल याद आ रहा था जब वो पागलो की तरह राहुल के साथ पिछले साल की बारिश में भीग रही थी,

Also Check  : A Story that will Change Your Life in Hindi

Hindi Short Film Stories

Hindi Short Film Stories

नाच रही थी फिर थोड़ी देर बाद दोनों उस गुमसुम सी सड़क में जहाँ कोई नहीं था एक दुसरे का हाथ पकड़ कर धीरे – धीरे चलने लगे थे उस समय राहुल अपनी बिल्ली के बारे में बता रहा था की कैसे वो उसे पेड़ से निचे उतारने के चक्कर में खुद पेड़ से गिर गया था और थोड़ी देर बाद बिल्ली आराम से निचे आ गयी थी और राहुल के मुहं के सामने आकर प्यार से म्याऊँ करने लगी जिसपर पूजा बहुत जोर जोर से हंसने लगी थी उस जगह बारिश की बूंदों को पूजा की हंसने की आवाज़ का साथ मिल गया था. और हँसते हँसते उसका पैर फिसला और वो निचे गिर गयी थी जिसपर दोनों बहुत जोर जोर से हंसने लगे थे.

Also Check  : Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

Hindi Short Film Stories

आज पूजा अकेली थी उस की आँखों में वो सब बाते लहरों की तरह तैर रही थी आज उसे वो सब याद कर के हंसी तो नहीं आई लेकिन उस दिन की तरह आँखों में आंसू भर गए थे फर्क सिर्फ इतना था की उस समय वो हँसते हँसते पेट के दर्द के आंसू थे और आज अकेलेपन से दिल में दर्द के आंसू.

अचानक से फ़ोन में vibration की आवाज़ सुनाई देती हैं जिस पर लिखा था “राहुल calling”

Hindi Short Film Stories

Hindi Short Film Stories

पूजा देख कर मुस्कुराती हैं और फ़ोन उठाती हैं लेकिन उसके कुछ बोलने से पहले ही राहुल कहता हैं “पूजा जल्दी से आँखे बंद कर के कुछ भी wish मांगो”

Also Check  : Merry Christmas Story in Hindi

Hindi Short Film Stories

पूजा घड़ी देखती हैं और उसे कुछ समझ नहीं आता की राहुल ऐसा क्यूँ कह रहा हैं वो उससे पूछती भी हैं. “अभी! इस समय क्यूँ लेकिन?”

 

“अभी 11:30 PM बज रहे हैं जल्दी से कुछ मांगो.” राहुल ने जोर दिया.

पूजा ने लकिन नहीं माना और उसके offer को नकार कर कहा “तुम विश्वास करते हो इन wish मांगने और पूरी होने जैसी चीजों पर”

राहुल ने एक दम से जवाब दिया “अगर कोई भी wish तुमसे जुडी हो तो मैं हर wish पर विश्वास करता हूँ.”

Also Check  : Mothers Day Story in Hindi

Hindi Short Film Stories

Hindi Short Film Stories

ये सुनकर पूजा के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान तो आ गयी थी लेकिन उसने राहुल को फ़ोन पर ये चीज़ जाहिर नहीं होने दी. और कहा की “छोड़ो! मैं इन सब wishes जैसी चीजों में यकीन नहीं करती, अब romantic बनने की कोशिश मत करो. तुम्हारा प्यार – व्यार सब झूठ हैं, तुम झूठे हो.”

“क्यों?” राहुल ने पूछा.

“क्यूंकि.. अहा… जाने दो bye!” पूजा ने अपनी अधूरी बात कही और फ़ोन काट दिया. वो राहुल पर किसी वजह से गुस्सा थी.

“पर, hello! सुनो तो!, अरे सुनो न!” राहुल अपनी बात कहना चाहता था लेकिन पूरी नहीं कह पाया. थोड़ी देर बाद उसे पता चला दूसरी तरफ से फ़ोन कट चूका हैं.”

Also Check  : Amazing Antarctica Facts in Hindi

Hindi Short Film Stories

अगले 10 मिनट तक राहुल लगातार पूजा को call करता रहा लेकिन एक बार भी पूजा ने उसका फ़ोन नहीं उठाया.

कुछ देर बाद घड़ी की तीनो सुइंयाँ एक साथ एक जगह पर मिल चुकी थी. अभी घड़ी में 12:00 AM बज चुके थे.

 

पूजा का फ़ोन दोबारा से vibrate होना शुरू हो गया उसने इस उम्मीद के साथ फ़ोन की तरफ देखा की राहुल का फ़ोन हैं लेकिन वो नहीं था. उसने गुस्से में फ़ोन काट दिया. उसका whatsapp messages से भर चूका था. लेकिन राहुल की तरफ से कोई एक message नहीं आया था. तब तक पूजा अपना सब्र खो चुकी थी उसने राहुल को फ़ोन किया “तुम्हे पता हैं क्या! मैं अब तुमसे और भी ज्यादा नफरत करने लग गयी हूँ, आज मेरा birthday हैं. चलो मैंने समझा उस time जब तुमने कहा की आज तुम मुझसे मिलने नहीं आ सकते लेकिन मुझे लगा कम से कम तुम 12 बजे तो तुम ही सबसे पहले मुझे call करोगे और तुम्हारे कहने पर मैंने wish भी यही मांगी थी की तुम…. जाने दो, नफरत हो गयी हैं मुझे तुमसे राहुल! bye.”

Also Check  : The Secret in Hindi

Hindi Short Film Stories

वो इतने गुस्से में थी की उसने ये भी नहीं सुना की राहुल उससे कुछ कहना चाहता था और phone काट दिया.

अगले ही पल उसे एक message आया जिसमे लिखा था “दरवाज़ा तो खोलो लेकिन 🙁 ”

उस रात, बारिश गवाह थी उस खूबसूरत wish की जो 11:30 पर ली गयी थी और कुछ देर बाद सच्चाई में बदल गयी. प्यार की wish.

Also Check  : नौकरी करने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि पैसे बनाना भूल जाएँ

Hindi Short Film Stories

Hindi Short Film Stories

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.