Hindi Inspirational Quotes with Images
Hindi Inspirational Quotes with Images : पैर तभी पैर महसूस करता है जब वह जमीन को छूता है – यानी की अगर आपको ऊपर उठाना हैं, आप यदि सबसे आगे बढ़ना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे नीचे से शुरुवात करनी पड़ेगी. क्यूंकि आप ये बात समझ जाइए की सीढियों पर चढ़ते वक़्त भी सबसे निचे वाली लकड़ी क सहारा लेना ही पड़ता हैं बिना उसके आप ऊपर नहीं चढ़ सकते. अगर आप ने ये बात समझ ली तो आप ये मान लीजिये की आप अपने जीवन में सफल होने के लिए तैयार हैं. बस जरुरत हैं तो लगातार वो काम करते रहने की. और वो धर्य आप कहाँ से जुटाएंगे. इसका हल हम आपके लिए लाएं हैं. ये प्रेरणादायी कोट्स हमेशा आपको आगे बढ़ने में सहायता करेंगे. : )
Also Check : Poem for Mother in Hindi
आज तूफान आया था घर के बरामदे मेँ
उजड़ गया तिनकों का महल एक ही झोंके मेँ
उस चिड़िया की आवाज़ आज ना सुनायी दी
कई दिनो से
शायद
फिर से जूट गयी बेचारी सब सँवारने मेँबनते बिगड़ते हौंसले से बना फिर वो घोंसला
पर किसी को ना दिखा चिड़िया का वो टूटता पंख नीला
अब कैसे वो उड़े नील गगन में
जहाँ बसते थे उसके अरमान !
सबर का इम्तिहान उसने भी दिया
बचा लिया घरौंदा…
मगर कुर्बान ख़ुद को कियाघने बादलों के साये मँडराते है आज
चहुं ओर छाया है अन्धेरा
ना कोइ रौशनी , ना कोई आस्
फिर भी चला है यह मन अकेला.ना डरे यह काले साये से
ना छुपा सके इसे कोहरा
अपनी ही लौ से रोशन करे यह दुनिया
चले अपनी डगर…
हो अडिग, फिर भी अकेला …ना झुकता है यह मन किसी तूफान में
ना टूटे होंसला इसका कभी कही से
एक तिनके को भी अपनी उम्मीद बना ले…
ऐसा है विश्वास बांवरे मन का…ना थके वो , ना रुके वो
मंज़िल है दूर् , दूर् है सवेरा
चला जाए ऐसे, पथ पर निरंतर
ऐ मन , तू है चिरायु …
ये मत सोचो कि तुम्हारे पास क्या नहीं है;
बल्कि, उसे सराहो जो तुम्हारे पास है और जो हो सकता है।
“अपनी किस्मत पे नाज करना अच्छा नहीं होता
हमने बारिश में भी जलते हुए घर देखें हैं.”
“गिरते रहो, भटकते रहो, सीखते रहो लेकिन कभी हार मत मानो ।”
“सफल होना है तो अंतिम साँस तक लड़ते रहे ।”
“प्रतिभा कड़ी मेहनत के बिना कुछ भी नहीं है ।”
“नाकामयाबी से लड़ते रहो, गिरने के बावजूद हर बार उठते रहो, बार-बार प्रयास करते रहो और कभी हिम्मत मत हारो ।”
“कामयाब इन्सान खुश रहे ना रहे ।
खुश रहने वाले इन्सान कामयाब जरुर होते हैं ।”
“कोशिश करते रहें, कभी विश्वास करना मत छोड़े, कभी हार मत माने आपका दिन ज़रुर आएगा ।”
” है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है, दे! लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत भी जरुर दे ।”
”जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे ये दुनिया बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी ।”
“मुश्किले वो चीजें होती हैं, जो हमें तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता ।”
Is Duniya Me 2 ‘Poudhe’ Ese He Jo Kabhi Murjhate Nahi,
Aur Agar Jo Murjha Gaye To Fir Uska Koi ‘Ilaaj’ Nahi..
1 – ‘NISWARTH PREM’2 – ‘ATUT VISHWAS’
मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है।
‘Samay, Satta, Sampatti Aur Sharir Sadaa Saath Nahi Dete..’
“Sant, Samjan, Satsang Aur Sambandh Sadaa Saath Dete Hai..”
मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है की लोग हंसें।
Also Check : Jallianwala Bagh Essay in Hindi
Har 1 Rishta 1 ‘Madhpude’ Ki Tarah Hota Hai,
Meetha, Madhur…Par Chhedo Nahi Tab Tak..!!
“कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।”
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो | और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है |
“क्या मैं अपने दुश्मनों से दोस्ती करके अपने दुश्मनों को खत्म नहीं कर रहा हूँ ?”
जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो
सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है
हमेशा अपना best करो | जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो
इस बात से मतलब नहीं है की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रुकते नहीं
जहां तुम हो वही से शुरू करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो |
“अरे जो सोये हुए, हो डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ओटो चलाना पड़ रहा है टैक्सी चलानी पड़ रही है चलाओ ना क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है ।”
मैं झूठ बोल सकता हूँ कि मेरी बीवी मेरे लिए खाना बनाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी बीवी ने कभी खाना बनाना नहीं सीखा लेकिन उसके पास घर पे बहुत अच्छे कुक्स हैं।
Tum Kitne Bhi Achche Kam Karo,
Kitne Bhi Achche Bano, Imaandar Bano,
Par Duniya To Sirf Tumhari Ek Galti Ki Hi Raah Mein Rehti Hai,So, Live with your way..!
विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
Zindagi Me Hamesha Sabki Jarurat Rakho,
Par Kabhi Kisi Ki Kami Nahi,
Kyunki,
Jarurat Aur Bhi Koi Puri Kar Sakta Hai,Par “KISI KI KAMI KOI PURI NAI KAR SAKTA”
Also Check : Mahavir’s Incredible Lesson For Life in Hindi