दिवाली की प्यारी कहानी | Diwali Ki Pyari Kahani
दिवाली की प्यारी कहानी | Diwali Ki Pyari Kahani : दीपावली शब्द का अर्थ हैं जलते हुवे दीयो की माला. दीवाली को रौशनी का त्यौहार कहा जाता हैं. दक्षिण भारत ओर नेपाल में दिवाली को राक्षस राजा लंकासुर पर भगवान् कृष्णा की विजय के रूप में मनाया जाता हैं, गुजरात में इस त्यौहार पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं, बंगाल में ये देवी काली की पूजा के रूप में मनाया जाता हैं, उत्तर भारत और बाकी जगहों में दिवाली भगवान राम की वापसी की ख़ुशी में मनाया जाता हैं.
Also Check : Motivational Quotes in Hindi with Pictures
दिवाली की प्यारी कहानी | Diwali Ki Pyari Kahani : जब वे 14 वर्ष तक जंगल में रहे और रावण को हराने के पश्च्चात अयोध्या लौटे थे तब लोगो में उनकी वापस आने की ख़ुशी में जगह जगह प्रसन्नता की लहर दौड़ पड़ी थी . कहानियाँ चाहे जो भी हो, दिवाली का ख़ास कारण होता हैं बुराई पर अच्छाई की विजय पर, अँधेरे पर उजाले की जीत पर, और अज्ञानता पर ज्ञानता की विजय.
Also Check : National Anthem of India in Hindi
दिवाली की प्यारी कहानी | Diwali Ki Pyari Kahani : ये सिर्फ टीवी के आगे बैठ कर बिताने वाला दिन नहीं हैं और पटाखों से सावधानी भी इस दिन ख़ास जरुरी हैं. इसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं जैसे पानी से भरी बाल्टियां ओर कम्बल तैयार रखे ताकि कही आग लगे तो उससे बचा जा सके, एक बार में केवल एक ही पटाखा जलाए ओर केवल एक ही व्यक्ति इसे करे बाकी लोग दूर से देखकर आनंद ले और सुरक्षित रहे, कभी भी कोई पटाखा अपने हाथ में पकड़ कर मत जलाना, पटाखे जलाने के बाद अपने हाथ और पैर अच्छी तरह धोये क्यूंकि पटाखों में जहरीले केमिकल होते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं.
Also Check : Inspirational Quotes Happiness
दिवाली की प्यारी कहानी | Diwali Ki Pyari Kahani : आशा हैं रौशनी का ये त्यौहार दुनिया के हर कोने में शांति और समृद्धि का उजाला भर देगा. हम चाहते हैं हैं दिवाली नए सपने, नयी उम्मीदे लेकर आएगी और सबकुछ चमकदार ओर सुंदर बना दे और ये आपके लिए हमेशा रहने वाली ख़ुशी लाएगी. आप सभी को दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाये.
Also Check : Inspirational Quotes with Pictures