बाल दिवस की बेहतरीन कविताओं का संग्रह | Children’s Day Poems in Hindi

बाल दिवस की बेहतरीन कविताओं का संग्रह | Children’s Day Poems in Hindi

बाल दिवस की बेहतरीन कविताओं का संग्रह | Children’s Day Poems in Hindi : हमारे माता – पिता, शिक्षको को अपना आचरण इतना उन्नत करना चाहिए जिसे देख कर बच्चे उन से सीख सके ओर एक बेहतरीन नागरिक बन सके. अगर हम समाज में वोट देने का अधिकार 18 वर्ष की उम्र तय करते हैं की वे अपना नेता किसे चुने ठीक इसी प्रकार चाहे वो करियर हो, उनकी शिक्षा हो अथवा उनका धर्म हो एक अवस्था आने पर उसे स्वयं चुनने का अधिकार हमे देना चाहिए.

Also Check : Republic Day Speech in Hindi

Children's Day Poems in Hindi

बाल-दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।
जगह-जगह पर मची हुई खुशियों की रेलमपेल ।
बरस-गांठ चाचा नेहरू की फिर आई है आज,
उन जैसे नेता पर सारे भारत को है नाज ।
वह दिल से भोले थे इतने, जितने हम नादान,
बूढ़े होने पर भी मन से वे थे सदा जवान ।
हम उनसे सीखे मुसकाना, सारे संकट झेल ।
हम सब मिलकर क्यों न रचाए ऐमा सुख संसार
भाई-भाई जहां सभी हों, रहे छलकता प्यार ।
नही घृणा हो किसी हृदय में, नहीं द्वेष का वास,
आँखों में आँसू न कहीं हों, हो अधरों पर हास ।
झगडे नही परस्पर कोई, हो आपस में मेल ।
पडे जरूरत अगर, पहन ले हम वीरों का वेश,
प्राणों से भी बढ़कर प्यारा हमको रहे स्वदेश ।
मातृभूमि की आजादी हित हो जाएं बलिदान,
मिट्टी मे मिलकर भी माँ की रक्खें ऊंची शान ।
दुश्मन के दिल को दहला दें, डाल नाक-नकेल ।
बाल दिवस है आज साथियो, आओ खेलें खेल ।

Children’s Day Poems in Hindi

Also Check : Mehndi ki Design

बाल दिवस की बेहतरीन कविताओं का संग्रह | Children's Day Poems in Hindi

Nehru Chacha Tumhey Salaam
Aman Shanti Ka De Paigaam
Jag Ko Jang Sey Bachaya
Hum Bachon Ko Bhi Manayaa
Janamdivas Bacchon Key Naam
Nehru Chacha Tujhey Salaam
Desk Ko Di Hein Yojnaayen
Loha Aur Ishpaat Banaaye
Bandh Baney Bijali Nikali
Nehron Sey Kheton Mein Haryaali
Pragati Ka Dia Inaam
Nehru Chacha Tumhey Salaam.
Happy Children’s Day

Children’s Day Poems in Hindi

Also Check : Jokes in Hindi

बाल दिवस की बेहतरीन कविताओं का संग्रह | Children's Day Poems in Hindi

कितनी प्यारी दुनिया इनकी, कितनी मृदु मुस्कान।

बच्चों के मन में बसते हैं,
सदा स्वयं भगवान।

एक बार नेहरू चाचा ने,
बच्चों को दुलराया।

किलकारी भर हंसा जोर से,
जैसे हाथ उठाया।
नेहरूजी भी उसी तरह,

बच्चे-सा बन करके।

रहे खिलाते बड़ी देर तक
जैसे खुद खो करके।
बच्चों में दिखता भारत का,
उज्ज्वल स्वर्ण विहान।
बच्चे मन में बसते हैं,
सदा स्वयं भगवान।
बच्चे यदि संस्कार पा गए,
देश सबल यह होगा।
बच्चों की प्रश्नावलियों से,
हर सवाल हल होगा।
बच्चे गा सकते हैं जग में,
अपना गौरव गान।
बच्चे के मन में बसते हैं,
सदा स्वयं भगवान।

Children’s Day Poems in Hindi

Also Check :Mutton Biryani Recipe in Hindi 

बाल दिवस की बेहतरीन कविताओं का संग्रह | Children's Day Poems in Hindi

(बाल दिवस है आने वाला,
खुशियों से मन बहलाने वाला,
दिल में नई उमंग जगाने वाला,
चाचा नेहरु की याद दिलाने वाला,
नेहरु जी को था बच्चों से प्यार,
रखते थे वो उनका ख्याल,
बच्चे भी करते थे उनसे बड़ा प्यार,
चाचा -चाचा कहते, देते थे सत्कार.
आओ बच्चों आज हम यह प्रण करें,
बाल दिवस पर अच्छे बाल बनने के संकल्प करें.
फूलों की तरह महकें,
खुशियों से बगिया हमारी सदा चहके,
बाल दिवस है आने वाला,
चाचा नेहरु की याद दिलाने वाला)!!!

Children’s Day Poems in Hindi

Also Check : Body Parts in Hindi

‘प्रभात’
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम
अमन-शांति का दे पैगाम

जग को जंग से बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
जन्मदिवस बच्चों के नाम
नेहरू चाचा तुम्हें सलाम

देश को दी हैं योजनाएं
लोहा और इस्पात बनाए

बांध बने बिजली निकाली
नहरों से खेतों में हरियाली

प्रगति का दिया इनाम
नेहरू चाचा तुम्हें प्रणाम

Children’s Day Poems in Hindi

Also Check : Short Stories For Kids in Hindi

Children's Day Poems in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.