Child Labour in India Posters
Child Labour in India Posters : एक आन्दोलन की रचना की गयी थी जिसमे की छोटे छोटे बच्चो को सम्मलित किया गया था ताकि वो अपने अधिकारों को लाकर वो उनका भविष्य में कोई शोषण न कर सके किसी भी प्रकार से और साथ ही साथ वो शिक्षा भी ग्रहण करे जिससे की जिस अँधेरे की वजह से वो इस बाल श्रम के दल दल में फंसे हैं उससे बाहर आ सके. और ये बहुत ही ज्यादा व् बड़ी सौभाग्य की बात हैं की बाल मित्र ग्राम जो आन्दोलन हुआ.
Also Check : Essay on Child Labour in Hindi
हम धन्यवाद देंगे और आभार व्यक्त करेंगे कैलाश सत्यार्थी जी का बजिन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया और वो अभी भी उस काम को कर ही रहे हैं. इस आन्दोलन के जरिये जो जागरूकता की लहर उन छोटे छोटे बच्चो में आई हैं वो हमे भी देखने को मिली जैसे की आपने उस घटना के बारे में तो सुना ही होगा जब झारखण्ड के एक छोटे से गाँव में बच्चो ने नक्सलियों तक को challenge किया था की नक्सली अंकल मेरे स्कूल को मत उड़ाओ, मेरे स्कूल को मत गिराओ. ऐसी घटनाए हुई हैं वहां बच्चे जागरूक हो रहे हो, सबसे अच्छा काम जो हो रहा हैं जो बाल मित्र ग्राम हो रहा हैं की बच्चो में उस तरह की राजनीति नहीं प्रेरित की जा रही हैं बल्कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा हैं. बाल मित्र ग्राम के जरिये इस आन्दोलन ने अच्छा काम किया हैं.
Also Check : Poem on Child Labour in Hindi
हम चाहते हैं आप इस आन्दोलन व इस जानकारी को दूर दूर तक फैलाए. ताकि कोई भी छोटा सा बच्चा जिसे अभी अपना बचपन जीना बाकी हो कूड़ा वो भविष्य अभी कूड़े में ना खंगाल रहा हो.
यहाँ हम आपके लिए बाल श्रमिको के भारतीय posters यानी Child Labour in India Posters लेकर आएं हैं. उम्मीद करते हैं आपको अच्छे लगेंगे हमे अपने विचार comment section में बताइयेगा.
धन्यवाद! 🙂
Also Check : Stop Child Labour Quotes in Hindi
Child Labour Drawings | Child Labour in India Posters | Poster Against Child Labour | Poster Making on Child Labour | Poster on Child Labour | Poster on Stop Child Labour | Posters of Child Labour Posters Related to Child Labour | Posters on Child Labour | Stop Child Labour Poster | Stop Child Labour Posters
Also Check : Slogans on Child Labour in Hindi Language