Child Labour Drawings
Child Labour Drawings : बाल मजदूरी को लेकर हमारा ये concept होना चाहिए की वो बाल श्रमिक ना बने बल्कि पढाई करे. जिन लोगो ने बच्चो में democracy के प्रति ज्ञान जगाया उनमे ही leadership quality पैदा करने की कोशिश हुई. इस चीज़ के लिए गाँव में एक बाल पंचायत बनाई गयी हैं और उस बाल पंचायत में चुनाव होता हैं और चुनाव के बाद जो सरपंच ग्राम प्रधान होता हैं वो उस चुनाव के निर्णय को मान्यता देती हैं यानी उनकी बातो को भी उन्हें पंचायत में सुनते हैं. और कई बार लोगो के पास ढेर सारी ऐसी कहानियाँ हैं जिससे पता चलता हैं की वो बच्चे अपनी शिकायते नियम से करते हैं.
Also Check : Slogan on Child Labour in Hindi
अभी हाल ही में एक रिपोर्ट पढ़ी की एक बच्ची जो वहां (बाल पंचायत) की कार्यकर्त्ता जो स्कूल में पढ़ती थी. और वो सरपंच थी बाल पंचायत की तो उसने DM को चिट्ठी लिखी की हमारा स्कूल में जो टीचर हैं वो समय पर नहीं आते कभी कभी तो आते ही नहीं हैं, हमारे स्कूल की बिल्डिंग गिरी हुई हैं और इस तरह की चीज़े लिखी हुई थी तो इस पपर तुरंत कार्यवाही हुई और DM ने इसका समाधान किया इसी तरह से राजस्थान की एक लड़की ने कहा की हमारे गाँव में बाल विवाह हो रहे हैं जा कर समझाया तो नहीं माने इसलिए DM को चिट्ठी लिखी तो ये भी एक तरीका हैं की आप उन्हें बच्चो को grow करिए तैयार करिए जो उनको कहे की जाइये आप स्कूल में बगावत कीजिये गलत चीजों के खिलाफ.
Also Check : Slogan in Child Labour in Hindi
तो ये कुछ इस तरह के विचार और ideas हमारे मन में आने चाहिए जिससे की हम छोटे छोटे बच्चो को ज्ञानवान और इस देश की एक अमूल्य कड़ी बना सके और हर बच्चा अपनी अपनी ओर से अपने राष्ट्र को सहयोग प्रदान करे.
यहाँ हम आपके लिए child labour drawings लेकर आएं हैं. आशा करते हैं आपको ये पसंद आएंगी
धन्यवाद! 🙂
Also Check : Slogan Against Child Labour in Hindi
Child Labour Drawings | Child Labour in India Posters | Poster Against Child Labour | Poster Making on Child Labour | Poster on Child Labour | Poster on Stop Child Labour | Posters of Child Labour Posters Related to Child Labour | Posters on Child Labour | Stop Child Labour Poster | Stop Child Labour Posters