Blood Donation Slogans in Hindi
Blood Donation Slogans in Hindi : रक्त दान एक ऐसा पुन्य हैं जिसे अगर आप जिंदगी में कुछ भी करे तो उससे ज्यादा पुन्य आपको किसी और चीज़ से नहीं कमा सकते और एक बात याद रखियेगा अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में लिख पाना मुमकिन नहीं हैं.
Also Check : Environment Speech in Hindi
रक्तदान ! जरूरतमंद को जीवन दान
Rakt Daan Jeewan Bachata Hai,
3 Maheene Mein Ek Baar Rakt Daan Karein!
Blood Donation Slogans in Hindi
रक्तदान कीजिये |
मानवता के हित में काम कीजिये ||
Diya Rakt Na Vayarth Jayega,
1 Din Mein Wapis Aayega!
मेरा दिल कहता है एक बात |
रक्तदान करो हरबार ||
Rakt Daan ! Achha Lagta Hai!
रक्तदान सबसे बड़ा दान |
जो है एक पुण्य का काम ।।
Blood Donation Slogans in Hindi
Rakt Daan Hai Prani Pooja, Iske Jaisa Na Koi Daan Dooja!
अगर करना हो पुण्य काम,
देरी न करिये, कीजिये रक्तदान ||
Rakt Ka Daan Karo, Jeewan Ka Kalyan Karo!
रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी |
रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी ||
Rakt Daan Bachaye Praan!
गुप्तदान की छोड़िये बात |
शीघ्र रक्तदान की करिये बात ||
रक्तदान कीजिए, शिविर लगाइये,
इस तरह पूरी दुनिया में मानवता के मन्दिर बनाइये।.
Also Check : Importance of Water in Hindi
चिन्ता में सुखाया रक्त, क्रोध में जलाया रक्त, हिंसामें बहाया रक्त, अब रक्तदान करके, धन्य कीजिए रक्त।
Blood Donation Slogans in Hindi
धनदाता एक दिन याद रहता है, वस्त्रदाता एक माह याद रहता है,
ग्रन्थदाता एक वर्षयाद रहता है, पर रक्तदाता (Blood donor) जीवनभर याद रहता है।
भगवान् की दिया अल्प नहीं होता,
रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता.
केवल केसर-चन्दन से ही प्रभु की पूजा मत करते रहिए।
कभी जीवन में एक बार रक्तदान(Blood donation) करके प्रभु-पूजा का नया आनन्द लीजिए।
रक्तदान इन्सानियत की पहचान,
आओ करें रक्तदान.
प्यार से बच्चे खुश, आदर से बड़े खुश,
दया से पशु खुश, पर रक्तदान (Blood donation) से स्वयं प्रभुखुश।
Blood Donation Slogans in Hindi
यदि करना हो मानव सेवा |
रक्तदान है उत्तम सेवा |
बच्चो के लिये कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लियेकीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान (Blood donation)
रक्तदान मानव कल्याण |
रक्तदानी है महान ||
Also Check : 5 Benefits of Water in Hindi
जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त (Blood) दे वह जीवनदाता।
आपका रक्तदान,
जरूरतमंद को जीवनदान |
बहेगा तू, दौड़ेगा तू,
इस तरह आम आदमी की साँस में।
तेरा एक कतरा खून चमकेगा,
इस तरह इन्सानियत (Humanity) के आकाश में।
रक्तदान करने मै कभी पीछे मत हटना |
रक्तदान करके दुर्घटना ग्रस्त का जीवन बचाना ||
जिन्दगी में एक बार रक्तदान (Blood donation)अवश्य कीजिए,
गुजारिश है हमारी, खुदा (God) आपको खुश रखे, ये दुआ है हमारी।
Blood Donation Slogans in Hindi
रक्तदान को बनाइये अभियान |
रक्तदान करके बचाइये जान ||
आपका रक्तदान (Blood donation) निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा।
सचमुच, आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा।
मानवता के हित मे काम कीजिये |
रक्तदान मे भाग लीजिये ||
दधीची ने देवों को बचाने के लिये अपनी हड्डियों का दान कर दिया था, शिवि ने कबुतर को बचाने के लिये अपनीजांघ का मांस दान कर दिया था, भामाशाह ने देश को बचाने के लिये अपना सर्वस्व दान कर दिया था। क्या हम किसी की जान बचाने के लिये अपना एक युनिट (Unit) रक्त (Blood) भी दान नहीं कर सकते?
रक्तदानी महा दानी |
अन्धविश्वास की छोड़िये बात |
रक्तदान की करिये शुरुआत ||
Blood Donation Slogans in Hindi
दुनिया को वरदान देने के कारण ही भगवान महान् कहलाते है। रक्तदान (Blood donation) करना अपने आप मेंही मानवता के लिये वरदान है।जो रक्तदान करते है, वे भगवान भले ही न हो पर महान् तो जरूर होते है।
रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे |
रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे ||
कोई अगर मुझसे पूछे कि दुनिया में सबसे बड़ा दान (Donation) कौनसा है, तो मेरा जवाब होगा-जीते जी रक्तदान (Blood donation)और मरने के बाद नेत्रदान (Donation of eyes)। हमारे रक्त से किसी मरते हुए को जीवन (life) मिल जाए और हमारी आँखो से किसी नेत्रहीन को जीवन की रोशनी मिल जाये, तो खुद ही सोचिए-इससे बड़ा सौभाग्य और पुण्य (Good luck and Saintly) क्या होगा।
आप है ईश्वर की अमूल्य कृति |
रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति
आपका खून दुसरों का जीवन है.
रक्तपात (Bloodshed) कोई आतंकवादी ही करता है,
पर रक्तदान (Blood donation)तो वही कर सकता है
जिसके दिल में दया (Mercy), करूणा और मानवता (Humanity) का झरना बहता है।
रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा दान है न दूजा.
Blood Donation Slogans in Hindi
रक्त (Blood) को पसीने के रूप में हर कोई बहाता है।
बड़भागी है वो, जो किसी का जीवन बचाने के लिये अपना रक्त (Blood) बहाता है।
Also Check : Why You Should Wake up Early
रक्तदान एक फर्ज है, यही हम सब का धर्म है.
जैसे धरती पर नदियाँ बहती है, वैसे ही धमनियों में रक्त बहता है।
नदियाँ परोपकार (Philanthropy) करते हुए बहती है, सोचिए,
हमारी धमनियाँ क्या परोपकार का पुण्य कमा पाती है ?
मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान,
समय – समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान.
हजारों वर्षों तक इन्सान ने इन्सान का खून (Blood) बहाया,
धरती के इतिहास में पहली बार मौका आया कि इन्सान का खून (Blood) इन्सान के काम आया।
रक्तदान है सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम.
Raktdan insaniyat ki pahachan, aavo kare raktadan.
Blood Donation Slogans in Hindi
खुद की एक पहचान बनाये,
चलो रक्तदान कराये.
Bhagwan ki diya alpa nahi hota,
raktdan ka koi vikalpa nahi hota.
लोग नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये.
पर सूई कोई नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये.
Raktdan kijiye rashtriy akatmata badhaiye
अपने खून का दान करे, इस जीवन का कल्याण करे.
Blood Donation Slogans in Hindi
Apaka khun dusaro ka jivan hain.
रक्तदान है बहुत जरुरी, इससे नहीं होती कमजोरी.
रक्तदान जीवनदान हैं.
मिले खून मेरा तुम्हारा तो खून बने हमारा.
रक्तदान कीजिए राष्ट्रिय एकात्मता बढाइये.
भगवान् की दिया अल्प नहीं होता, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता.
खून खून का रिश्ता नाता जुदा ना करेगा कोई भी फरिश्ता.
Blood Donation Slogans in Hindi
रक्तदान इन्सानियत की पहचान,
आओ करें रक्तदान.