Best Inspirational Quotations in Hindi
Best Inspirational Quotations in Hindi : जब तुम पैदा हुवे थे तो तुम रोये थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था, अपना जीवन ऐसे जियो की तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ. यानी की कुछ ऐसा कर के जाओ समाज कल्याण के लिए. आज हम आपके साथ बाटेंगे Best Inspirational Quotations in Hindi यानि की प्रेरणादायी quotes हिंदी में. 🙂
Also Check : Poems on Mother in Hindi
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे,
तू छोड़ ये आंसू उठ हो खड़ा, मंजिल की ओर अब कदम बढ़ा,
हासिल कर इक मुकाम नया, पन्ना इतिहास में जोड़ दे,
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे।
उठना है तुझे नहीं गिरना है, जो गिरा तो फिर से उठना है,
अब रुकना नहीं इक पल तुझको, बस हर पल आगे बढ़ना है,
राहों में मिलेंगे तूफ़ान कई, मुश्किलों के होंगे वार कई,
इन सबसे तुझे न डरना है, तू लक्ष्य पे अपने जोर दे,
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे।
चल रास्ते तू अपने बना, छू लेना अब तू आसमान,
धरती पर तू रखना कदम, बनाना है अपना ये जहाँ,
किसी के रोके न रुक जाना तू, लकीरें किस्मत की खुद बनाना तू,
कर मंजिल अपनी तू फतह, कामयाबी के निशान छोड़ दे,
घुट-घुट कर जीना छोड़ दे, तू रुख हवाओं का मोड़ दे,
हिम्मत की अपनी कलम उठा, लोगों के भरम को तोड़ दे।
कोई आपके लिए रूपये खर्च करेगा तो कोई,
समय खर्च करेगा, समय खर्च करने वाले,
व्यक्ति को हमेशा अधिक महत्व और सम्मान देना क्योंकि,
वह आपके पीछे अपने जीवन के वो पल खर्च,
कर रहा है जो उसे कभी वापिस नही मिलेंगे…!!
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी…
और मिलने का मज़ा भी आयेगा..!!
ये मत सोचो कि तुम फेल हो गए;
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सीखा और तुम क्या कर सकते हो।
सभी चिडियों को बरसात में छाव मिल जाती है केवल बाज़ ही बदलो से ऊपर उठ पता है |
ये मत सोचो कि तुमने क्या गलतियाँ कीं;
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सही किया और क्या सही कर सकते हो।
जो कभी न कभी हारा हैं उसे ही जीतने की असली कीमत पता होती हैं.
मैं हज़ार बार गिरा पर हज़ार बार गिरने से अगर मैंने प्रयास करना छोड़ दिए तो क्या में कभी उठ पाउँगा? कभी नहीं , अगर मैं हज़ार बार गिरता हु तो फिर हज़ार बार उठूंगा और हर बार तुम्हे यही कहूँगा कि मेरी कोशिश जारी हैं.
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके से तुम्हे जिंदगी जीने पर मजबूर कर देंगे|
अगर तुमने चमत्कार नहीं देखे तो खुद एक चमत्कार बन जाओ|
यदि आप वही करते हैं जो आप हमेशा से करते आये हैं, तो आपको उतना ही मिलेगा जो हमेशा से मिलता आया है.
केवल वही यात्रा असम्भव है जो अभी तक आपने शुरू नहीं की.
तुम्हे सपने देखने होंगे, तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे |
छात्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है प्रश्न करना उन्हें प्रश्न करने दे |
मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये।
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट, अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
सपनें देखो , सपनें विचारों में बदलते हैं और विचार काम में |
महान कार्य ताकत से नहीं बल्कि लगातार तत्पर (लगे) रहने से होते है |
तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते .
अगर तुमने सपना देखा है तो तुम इसे कर सकते हो .
दर्द दर्द है पर डर सबसे बढ़ी बीमारी है ये आदमी के व्हीलचेयर पर होने से ज़्यदा खतरनाक है|
इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी गलती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, तुम तब भी उन लोगो से बहुत आगे हो जो हार के डर से कोशिश ही नहीं करते.
हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से अधिक महत्त्वपूर्ण है.
बस ये बात हमेशा दिमाग में रखो:
“मेरी कोई policy नहीं है मैं हर दिन अपना बेस्ट try करता हु.”
न भुत की सोचो न भविष्य की चिंता करो , अपने दिमाग को वर्त्तमान मे लगाओ
कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशी को पाने का कोई भी शार्टकट नहीं है|
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए।
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर.!
Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi
मनुष्य नश्वर है। उसी तरह विचार भी नश्वर हैं। एक विचार को प्रचार-प्रसार की ज़रुरत होती है। जैसे कि एक पौधे को पानी की। नहीं तो दोनों मुरझा कर मर जाते हैं।
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सीखने का सबसे बड़ा श्रोत हैं।
Also Check : Best Inspirational Quotations
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
आप कभी हार मत मानिये, विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीत नहीं सकते।
जिस व्यक्ति मे आत्म-निर्भरता है, वह सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए समस्त व्यवस्था कर लेता है। ऐसा ही व्यक्ति चरित्रवान एवं बुद्धिमान कहा जाता है।
Also Check : Mahavir’s Incredible Lesson For Life in Hindi
मैं इस वजह से सफल नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं सफल हूँ| मैं इस वजह से सफल हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं सफल हूँ”
मैं अन्य व्यक्तियों की राय में क्या हूँ, मैं उसकी इतनी चिन्ता नहीं करता हूँ जितनी इस बात की कि मैं स्वयं अपनी दृष्टि में क्या हूँ। मैं अपनी क्षमता पर धनवान बनना चाहूँगा, न कि उधार माँग कर।
Also Check : Hindi Poem on Maa