चींटी और कबूतर
Ant and Dove : Moral Stories for Kids in Hindi

Moral Stories for Kids in Hindi : गर्मी का दिन था, एक चींटी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में थी. काफ़ी देर तक चलने के बाद, उसे एक नदी दिखाई पड़ी. नदी तक पहुँचने के लिए उसे किनारे से घास के उपर से जाना था. जब वह घास के उपर से चल रही थी, तब ग़लती से उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गयी.
वह पानी में डूब ही जाती अगर एक कबूतर, जो की वहीं एक पास के पेड़ में था, ये सब देख रहा था. उसने जब ये देखा की चींटी मुसीबत में है, उसने तुरंत एक घास का टुकड़ा लिया और नदी मे गिरा दिया जहाँ वो चींटी पानी मे डूब रही थी. उसने तुरंत घास के टुकड़े को पकड़ लिया और उसपे चढ़ गयी.थोड़ी सी देर बाद घास का टुकड़ा तैरते तैरते किनारे पर आ गया.
जब चींटी कबूतर को धन्यवाद देने उसके पास पहुँची, उसने देखा एक शिकारी जाल लेकर उसे फसाने के इरादे से आगे बढ़. रहा है. चींटी ने तुरंत उसकी मंशा को भाँप लिया और उसके पैरों पे जोरों से काट लिया.कबूतर ये सब देखकर अपनी सुरक्षा के लिए उड़ गया.
इसके बाद दोनो ने एक दूसरे का शुक्रिया अदा किया.
Moral of the Story : हमे एक दूसरे की भलाई करती रहनी चाहिए. तभी कोई हमारी भी मदद करेगा.