A Right Match (Love Story in Hindi) | एक दम सही मैच (बेहतरीन रोमांटिक प्रेमकहानी)
A Right Match (Love Story in Hindi) | एक दम सही मैच (बेहतरीन रोमांटिक प्रेमकहानी) : एक दम सही मैच – ये जरुरी नहीं हैं की हर चीज़ एक दम परफेक्ट हो ..
“वो लड़की एक डॉक्टर है और वो लड़का एक इंजीनियर।” करन ने एक जोड़े की तरफ इशारा करते हुवे कहा।
“अच्छा? लेकिन तुम इतने यकीन के साथ कैसे कह सकते हो?” अमीषा ने पूछा
करन ने आत्मविश्वास से जवाब दिया,
Also Check : लडकियां क्यूँ समझ नहीं पाती | Why Girls don’t understand (LoveStory)
A Right Match (Love Story in Hindi) | एक दम सही मैच (बेहतरीन रोमांटिक प्रेमकहानी) : “अच्छा, ध्यान से देखो अब!
उसने अभी अभी बिसलेरी का पानी आर्डर किया हैं और वो लड़का थोड़ी देर पहले ही मेरे सामने टंकी का पानी पी रहा था।
वो सभ्य और सामाजिक लग रही हैं और जरा उस मोटे की तोंद तो देखो।
वो लड़की अपने साथ किताब लेकर आई हैं और वो लड़का खाली हाथ है।
चूंकि वो बहुत पढ़ती भी होगी इसलिए उसे चश्मा भी लगा हुआ है, उस लड़के को देखो उसके पास कोई चश्मा नहीं है।
और आखिर में, उस लड़की ने हेल्थी खाना आर्डर किया हैं और उस दुसरे की प्लेट को तो देखो और साथ ही… ”
Also Check : Most Emotional Story of Old couples in love | बूढ़े आदमी का प्यार
A Right Match (Love Story in Hindi) | एक दम सही मैच (बेहतरीन रोमांटिक प्रेमकहानी) : “थम जाओ थोडा, दोस्त,” अमीषा ने करन की बात टालते हुवे कहा, “क्या तुम्हे सच में लगता है कि इंजीनियरस मोटे और लापरवाही से भरे हुवे होते हैं?”
“बेशक वो होते हैं, क्या तुम्हे ऐसा नहीं लगता?”, करन ने जवाब दिया।
उसने कहा, “मैं एक इंजीनियर हूं,”, “ये देखो मैंने बिस्लेरी के पानी का आर्डर दिया हैं, लेकिन तुमने नहीं। जैसा की तुम देख सकते हो आज ही मैंने अपने नए चश्मे पहने हैं जिस के लिए तुमने मुझे आज कॉम्प्लीमेंट भी दिया था। मैं अपने लाइब्रेरी कार्ड को भी साथ में लायी हूँ ताकि सीधा यहाँ से निकल कर लाइब्रेरी जा सकूँ अपनी फेवरेट बुक्स को पढने। लेकिन दूसरी तरफ, खुद को देखो, डॉ करन। तुम एक स्टील के गिलास में चाय पी रहे हो। और आज तुमने शेविंग भी नहीं की हैं, या मैं कहूँ की कब से नहीं की हैं। यहाँ हमारी शादी को तीन महीने हो गए है, लेकिन फिर भी … अब क्या कहूँ तुमसे … ” (-_-)
Also Check : Husband Wife Love Story in Hindi | पति पत्नी की प्रेम कहानी
करन ने अमीषा की आँखों में देखा और उसका हाथ पकड़ लिया और उससे कहा,
“और इसी वजह से मैंने तुमसे शादी की हैं। तुम मुझे अपने आप में पूरा करती हो और वो भी डॉक्टर के रूप में नहीं एक इंसान के रूप में, और इसका कारण हैं तुम्हारे अंदर की ये इतनी सारी अच्छाईयाँ और गुण।”
अमीषा कुछ कह ना सकी। दो मिनट पहले ही उसने करन से एक सवाल पूछा था कि जिसे वो उस समय अनदेखा कर रहा था। लेकिन अब उसके पास उसके सवाल का जवाब था,
“जब तुम एक डॉक्टर से शादी कर सकते थे तो तुमने मुझसे शादी क्यों की?”
Also Check : सबसे दुखभरी प्रेम कहानी | Most Sad Love Story in Hindi