बूढ़े आदमी का असीम प्रेम | Old Couple Love Story in Hindi
बूढ़े आदमी का असीम प्रेम | Old Couple Love Story in Hindi : “अच्छा चलो, अब जल्दी से कुछ मागो।” भीड़ से कोई चिल्लाया।
शिव ने बात मानी और थोड़ी देर के लिए आँखे बंद कर के भगवान् से कुछ माँगा।
अगले ही पल में, रेनू ने उसका हाथ पकड़ा और साथ में मिलकर उन दोनों ने केक काटा।
उस रात बाद में, जब रेनू ने उससे पूछा कि उसने भगवान् से क्या माँगा। एक मुस्कुराहट के साथ, शिव ने केवल तीन शब्द कहे, “चालीस साल और।”
“क्या तुम पक्का श्योर हो?” रेनू ने उत्सुकता से सवाल पूछा।
Also Check : Old Couples in Love
“मैं कभी इससे ज्यादा श्योर ना कभी किसी चीज़ के लिए हुआ हूँ और ना कभी होऊंगा।” राज ने आत्मविश्वास से और थोडा हंस कर जवाब दिया।
रेनू थोडा सा शरमाई और उसने अपने बुड्ढ़े आदमी को गले से लगा लिया लेकिन शिव ने रेनू से ये नहीं पूछा की उसने क्या माँगा क्यूंकि मन के अंदर वो जानता था की रेनू की ख्वाइश भी शिव से कुछ अलग नहीं हो सकती। लेकिन उस समय, शादी की 40 वीं सालगिरह की रात को, चार बंद आँखों ने भगवान से सिर्फ एक ही इच्छा मांगी वो थी हमेशा प्यार से साथ रहने का सपना।
Also Check : True Love Stories in India
ज़िन्दगी में जो कोई भी आपके करीब हैं उन्हें हमेशा अपने दिल के पास रखिये. उम्र मायने नहीं रखती किसी के साथ के लिए, किसी के साथ की वजह से ही तो उम्र बढती है और जीने का असली मजा आता हैं. अपने अपनो की असली कीमत अभी से समझ जाइए क्यूंकि जब उनका साथ छोड़ने के बाद तन्हाई गले लगाती हैं तो बहुत घुटन होती हैं. इस बात को जितना जल्दी समझ सके उतना ही अच्छा होगा, आपके लिए और आपके अपनों के लिए. यदि हमारी ये छोटी सी कहानी पसंद आई हैं. तो हमे कमेंट सेक्शन में जरुर बताए.
धन्यवाद! 🙂
Also Check : Cutest Love Story in Hindi
this is the best story i have ever read . what is life – this story tells . i don’t know who written this , but i m sure he is very good person and seen the world and get the meaning of life in his/her small age .
love and respect for you dear .